मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार, मल्लिका दुआ पर एक कमेंट कर फंसते नजर आ रहे हैं। कॉमेडी शो 'The Great Indian Laughter Challenge' में मल्लिका दुआ पर अक्षय ने कमेंट करते हुए कहा कि “आप बेल बजाओ मैं आपको बजाता हूं”।
लेकिन उनका ये कमेंट मल्लिका के पिता और मशहूर पत्रकार विनोद दुआ को पसंद नहीं आया। इसलिए विनोद दुआ ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को बेवकूफ कहते हुए सबक सिखाने की धमकी दे डाली।
विनोद दुआ ने पोस्ट किया, “मैं इस बेवकूफ अक्षय कुमार को सबक सिखाऊंगा क्योंकि उसने अपनी को-वर्कर मल्लिका दुआ को बोला कि “आप बेल बजाओ मैं आपको बजाता हूं”। ये उसका सेंस ऑफ ह्यूमर और भाषा है। स्टार प्लस...जाग जाओ..”। खैर विनोद दुआ ने अपनी ये पोस्ट डिलीट कर दी है।
Sorry to quash your hunger for sensationalism but Facebook and perhaps a copyright claim had it removed. Find something better to do. pic.twitter.com/c9zwEslJgA
— Mallika Dua (@MallikaDua) October 26, 2017
दरअसल इस कॉमेडी शो में जब कोई कंटेस्टेंट अच्छी परफॉर्मेंस देता है तो उसके लिए एक घंटा बजाया जाता है। ऐसे में राजस्थान के एक कंटेस्टेंट श्याम रंगीला की आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के बाद अक्षय कुमार ने मल्लिका दुआ को घंटा बजाने के लिए स्टेज पर इंवाइट किया। जब मल्लिका ने घंटी बजाई तब अक्षय कुमार, जो कि उस समय उनके पीछे खड़े थे, ने कहा, “आप बेल बजाओ मैं आपको बजाता हूं।”
Unacceptable behaviour! Male actors still get away with making sexually colored remarks under the guise of ‘comedy’. #MeToo @MallikaDua pic.twitter.com/IwZLS9XQMB
— SheSays (@SheSaysIndia) October 25, 2017
इस एपिसोड को स्टार प्लस ने ऑनएयर नहीं किया है। लेकिन इस मामले पर पत्रकार विनोद दुआ ने अक्षय कुमार से माफी की मांग की है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।