बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान हिन्दी सिनेमा जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती थी। उन्होंने अपनी बोल्डनेस से पूरी इंडस्ट्री को अपना दीवाना बना रखा था। बड़े से बड़े एक्टर उनके दीवाने थे। लेकिन जीनत का दिल आया शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता संजय खान पर। लेकिन देखते ही देखते कुछ समय बाद दोनों के बीच में मनमुटाव होने लगा। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि संजय खान ने एक बार जीनत को खूब पीटा था।
शूटिंग के दौरान हुई थी मुलाकात
फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान जीनत अमान और संजय खान को एक दूसरे से प्यार हो गया था। इस बात की खबर जब लोगों को पता चला तो लोगों का भी दिल टूट गया। लेकिन बता दें ये लव स्टोरी कभी भी खुशनुमा नहीं बन पाई। दोनों के बीच में मनमुटाव बहुत जल्द ही हो गया था। देखते ही देखते मनमुटाव से यह कब मारपीट में बदल गया, किसी को पता भी नहीं चला।
आखि क्यों संजय ख़ान मारा करते थे जीनत को
बता दें कि एक बार नहीं बल्कि कई बार संजय खान ने जीनत अमार को मारा था। हैरान करने वाली बात यह है कि जब भी संजय खान सबके सामने जीनत को मारा करते थे, तब कोई भी जीनत को बचाने आगे नहीं आता था।
इसे जरुर पढ़ें-Birthday Special: निजी जिंदगी में परेशान रही हैं ज़ीनत अमान, जानिए उनके जर्नलिस्ट से मॉडल और फिर एक्ट्रेस बनने की कहानी
संजय खान करते थे जीनत को परेशान
कहा जाता है कि जीनत अमान लोनावला में शूटिंग कर रही थी। इस दौरान संजय खान जीनत को कॉल करके कहते है, कि मुझे अब्दुल्ला फिल्म का एक गाना फिर से शूट करना है। बता दें इस गाने की शूटिंग पहले भी हो चुका था। जीनत ने संजय से कहा कि वह फ्री नहीं है, क्योंकि वह किसी और फिल्म की तैयारी में लगी हैं। जिसको सुन संजय खान और भी ज्यादा गुस्सा हो गया थे।
इसे जरुर पढ़ें-नहीं टिक पाई थी जीनत अमान और संजय खान की शादी,जानें कैसे हुआ था लव स्टोरी का द एंड
जीनत अमान को संजय खान की पत्नी ने खूब सुनाई थी बातें
जब संजय खान को गुस्से में देखकर जीनत अमान उनसे मिलने निकल गई। उसके बाद जो हुआ उसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जैसे ही जीनत अमान होटल पहुंची संजय खान ने उन्हें बगल के कमरे में ले गए और उनकी खूब पिटाई की। जीनत अमान की चीखें सुनकर संजय खान की पत्नी उस रूम में आई और जीनत को बचाने के बजाय संजय को और भड़काने लगी।
खून से लथपथ हो चुकी थी जीनत अमान
बता दें कि उस दौरान उस होटल में कई लोग मौजूद थे। कई लोगों को जीनत की चीखें सुनाई दे रही थी। इसके बावजूद किसी ने भी जीनत को बचाने की कोशिश नहीं की। जब वहां के कुछ प्रबंधक जीनत के पास गए तो उन्होंने देखा कि जीनत की आंखों से खून आ रहा था। बता दें इस घटना के बाद करीब आठ दिनों तक जीनत का इलाज चलता रहा।
जानें क्यों नहीं की थी पुलिस कंप्लेंट
इतना कुछ होने के बाद भी जीनत अमान ने संजय खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट नहीं करवाई थी। संजय खान ने उस दौरान जीनत को इतनी बुरी तरीके से पीटा था कि वह पूरी तरीके से लहूलुहान हो चुकी थी। लंबे समय तक इलाज चलने के बाद भी उन्हें बेड रेस्ट पर रहना पड़ा था।इतना कुछ होने के बाद भी एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी।
संजय खान ने जीनत की तोड़ी थी पसलियां
आपको बता दें कि उस दौरान डॉक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ''यह पहली बार नहीं जब संजय खान जीनत को मारे है, इससे पहले भी संजय खान ने इतनी जोर से जीनत को लात मारा था कि उनकी पसलियां टूट गई थी। और उनकी आंखें पूरी तरीके से काले हो गएो थे''।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों