70-80 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होनें अपने दौर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी हैं। 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' और 'दम मारो दम'गाने ने उन्हें रातों-रात शोहरत दिलाई। वह इतनी खूबसूरत थी कि जो भी उन्हें एक बार देख ले तो उनका दीवाना हो जाए।
हालांकि, उनकी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी उतल-पुथल थी। उनका दिल उस समय के एक्टर संजय खान पर आ गया था। दोनों के अफेयर की खबरों से उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं। चलिए जानते हैं कैसे शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी।
इस फिल्म से हुई पहली मुलाकात
साल 1980 में आई फिल्म अब्दुल्लाह में संजय खान और जीनत अमान ने एक साथ काम किया था। इसी फिल्म के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जानना शुरू किया और फिर शुरुआत हुई प्यार की। हालांकि, इसके बाद बॉलीवुड में उनके अफेयर से लेकर शादी तक की खबरें आनी शुरू हो गई।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होनें जैसलमेर में सजंय खान से चुपके से शादी रचाई थी। हालांकि, यह शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए। हालांकि, जब वह संजय खान से शादी कर रही थीं तब उन्हें बहुत लोगों ने चेतावनी दी थी।
लेकिन सिने ब्लिट्ज पत्रिका के अनुसार,उन्होनें यह कहकर संजय खान की साइड ली कि मैं उनसे प्यार करती हूं, क्या आप लोगों को यह समझ नहीं आता? मैं उनका हमेशा साथ दूंगी और एक दिन उन्हें किंग बनाकर रहूंगी।
संजय खान थे पहले से शादीशुदा
जिस दौरान जीनत का दिल संजय खान पर आया था, तब वह पहले से शादीशुदा थे और उनके 3 बच्चे भी थे। इसके बावजूद भी संजय ने उनसे शादी रचाई थी। (अमिताभ और रेखा अफेयर)
इसे भी पढ़ें:Throwback: इस वजह से कुछ समय के लिए गौरी खान ने कर लिया था शाहरुख खान से Breakup
इस कारण से टूटा रिश्ता
हुआ कुछ यूं था कि अब्दुल्लाह फिल्म की शूंटिग के बाद एक रोज संजय खान ने जीनत को फोन लगाकर एक गाने की शूटिंग के लिए बुलाया। लेकिन जीनत उस समय बाकि प्रोजेक्टस में बिजी थीं, जिसके कारण उन्होनें शूट के लिए मना कर दिया।
यह बात सुन सजंय खान फोन पर ही जीनत अमान को खूब सुनाने लगे। लेकिन इसके बाद जीनत संजय के घर गईं और वहां जाकर उन्हें पता चला कि संजय ताज होटल गए हैं। जिसके बाद जीनत भी वहां पहुंची और उन्होनें संजय को मनाना शुरू कर दिया और दोनों में बहस होने लगी।
इसके बाद जो हुआ शायद इसके बारे में जीनत ने कभी सोचा भी नहीं होगा। बहस के दौरान गुस्से में संजय खान ने स्टाफ के सामने ही जीनत को मारना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होनें सजंय से अपना रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
इसे भी पढ़ें:Happy Wedding Anniversary: अमिताभ बच्चन- जया बच्चन की शादी के पीछे ये थी खास वजह
दूसरी शादी में भी रहीं परेशान
सजंय खान से रिश्ता तोड़ने के बाद साल 1985 में जीनत ने मजहर से शादी रचाई। हालांकि, वह अपनी दूसरी शादी से भी परेशान थी। लेकिन फिर भी उन्होनें अपना घर बसाने की सोची। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए, जिनका नामअजान और जहान है। लेकिन कहते है न किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। साल 1998 में उनके पति मजहर की मृत्यु हो गई। इसके बाद उन्होनें कभी किसी से अपना दिल नहीं जोड़ा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों