भारत में कोरोना वायरस के इन्फेक्शन के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। इस वक्त में लोग अपने घरों में आराम से रहें, इसके लिए टीवी पर बहुत से पुराने हिट शोज दिखाए जा रहे हैं। इसी क्रम में टीवी पर रामायण का दोबारा टेलीकास्ट किया जा रहा है। और एक बार फिर से इस शो को पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर काफी एक्साइटमेंट जाहिर किया जा रहा है। इस शो में राम, सीता, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के साथ कैकेयी का किरदार भी बहुत पॉपुलर हुआ था। कैकेयी का किरदार निभाया था अपने समय की चर्चित बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस पद्मा खन्ना ने। पद्मा खन्ना ने रामायण में दशरथ की रानी कैकेयी का किरदार निभाया था। पद्मा खन्ना ने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रामायण के एक सीन की शूटिंग के दौरान पद्मा फूट-फूट कर रोई थीं।
पद्मा खन्ना ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से कैकेयी के किरदार में जान फूंक दी थी। रामायण शो में दिखाया गया कि दासी मंथरा के बहकावे में आकर कैकेयी राजा दशरथ से बहुत नाराज़ हो जाती हैं और क्रोध में आने पर कोप भवन में चली जाती हैं। अपने बेटे भरत को अयोध्या का राजा बनाने के लिए महाराजा दरशथ से वह अपने उन दो वचनों को पूरा करने के लिए कहती हैं, जो उन्होंने देवासुर संग्राम के दौरान दशरथ ने दिए थे। एक वचन में कैकेयी दशरथ के बड़े बेटे राम के लिए 14 साल का वनवास मांगती हैं और दूसरे वचन में बेटे भरत को राजा बनाने की बात कहती हैं। रामायण का यह सीन बहुत ज्यादा इमोशनल कर देने वाला था। महाराजा दशरथ बेटे राम को प्राणों से भी ज्यादा प्रिय थे, इसीलिए वह बार-बार अपनी रानी को वचन वापस लेने के लिए कहते हैं, बार-बार विनती करते हैं, लेकिन कैकेयी ने अपना निर्णय नहीं बदला। ' पद्मा खन्ना ने इस सीन को बिल्कुल रियलिस्टिक बना दिया था। उन्होंने इसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश की, लेकिन इसकी शूटिंग होने के बाद वह खुद को संभाल नहीं पाईं और इसके बाद वह घंटों रोटी रहीं। सिर्फ पद्मा खन्ना ही नहीं, इस शो के डायरेक्टर रामानन्द सागर भी शूटिंग के दौरान इमोश्नल हो गए थे।
इसे जरूर पढ़ें: 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली किस सीन को शूट करने के बाद फूट-फूट कर रोईं थीं, जानिए
View this post on Instagram
12 साल की उम्र से ही फिल्मों मे काम शुरू करने वाली पद्मा खन्ना ने 70 और 80 के दशक में कई चर्चित फिल्मों में काम किया। पद्मा खन्ना ने 70 के दशक की फिल्मों में अपने कैबरे डांस के लिए खासतौर पर चर्चित हुईं और इसी वजह से उन्हें कैबरे क्वीन के तौर पर जाना जाने लगा। 1970 में पद्मा ने सुपरहिट फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में एक डांस नंबर किया, जो काफी चर्चित रहा था।
इसे जरूर पढ़ें: सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए
हालांकि पद्मा ने अलग-अलग भाषाओं की करीब 400 फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में डांसर के रोल ही ऑफर हुए। इनमें 'लोफर', ' जान-ए-बहार', 'पाकीजा' जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म 'आज की राधा' और 'टैक्सी चोर' में पद्मा ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से भी दर्शकों को काफी इंप्रेस किया।
View this post on Instagram
पद्मा खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सौदागर में यादगार भूमिका निभाई थी। फिल्म में पद्मा ने अमिताभ की पत्नी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का गाना 'सजना है मुझे सजना के लिए' काफी ज्यादा चर्चित हुआ था।
फिल्मों में लंबे समय तक काम करने के बाद पद्मा ने 90 के दशक में फिल्म डायरेक्टर जगदीश सिडाना से शादी कर ली थी। सिडाना से पद्मा खन्ना की मुलाकात फिल्म 'सौदागर' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में सिडाना असिस्टेंट डायरेक्टर थे। शादी के बाद पद्मा ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और अमेरिका रहने लगीं। पदमा के दो बच्चे हैं। बेटी नेहा और बेटा अक्षर। हालांकि पद्मा वापस भारत आना चाहती थीं, लेकिन अपने बच्चों की परवरिश की खातिर उन्होंने अमेरिका ही रहने का फैसला किया।
Image Courtesy:Twitter(@NFAIOfficial), Instgram(@bestofbollywood8, @timelessindianmelodies, @bollywoodirect)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।