आजकल ऑनलाइन का जमाना है। घर की शॉपिंग से लेकर अपना जीवनसाथी चुनने तक में लड़कियां इंटरनेट की मदद लेती है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि इंटरनेट से दुनिया को उंगलियों पर समेट दिया है। सोशल मीडिया के चलन ने ब्लाइंड डेट व ऑनलाइन डेटिंग के चलन को काफी बढ़ा दिया है। यह देखने व सुनने में भले ही रोमांचक लगे लेकिन वास्तव में ऑनलाइन डेटिंग करते समय आपको बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है। लेकिन इंटरनेट के जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान भी हैं। दरअसल, आनॅलाइन दुनिया में किसी व्यक्ति की असलियत को पूरी तरह से समझ पाना संभव नहीं है। वर्चुअलिटी और रिएलिटी में बहुत बड़ा फर्क होता है। वर्चुअल वर्ल्ड में कोई भी व्यक्ति खुद की मनचाही इमेज पेश कर सकता है। ऐसे में लड़कियों को बेहद संभल-संभलकर कदम बढ़ाना होता है। अगर आपको भी ऑनलाइन कोई पसंद आ गया है और आप उसे डेट करने का मन बना रही हैं तो आपको उसे हां बोलने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ बेहद जरूरी बातों के बारे में-
अच्छी तरह करें रिसर्च
एक बात हमेशा याद रखें कि ऑनलाइन वर्ल्ड में बाहरी तौर पर देखने में सबकुछ अच्छा लगता है, लेकिन वास्तव में वही सच हो, यह जरूरी नहीं है। इसलिए अगर आपको कोई अच्छा लग रहा है और आप उसे डेट करना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि आप पहले उस व्यक्ति के बारे में पूरी रिसर्च करें। आजकल हर व्यक्ति कई सोशल साइट्स पर अवेलेबल है, इसलिए आप अलग-अलग साइट की मदद से उस व्यक्ति की रियल आईडेंटिटी को वेरिफाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Relationship Tips: जानिए क्यों एक रिश्ते में आत्मसम्मान है बेहद जरूरी
शेयर करें पिक्चर्स
कुछ लोग अपनी सोशल साइट पर किसी एक्टर, एक्टर्स या नेचर की पिक्चर्स लगाते हैं, जिससे पता ही नहीं चलता कि वास्तव में वह व्यक्ति कौन है। इसलिए सिर्फ किसी की बातों से ही उस पर भरोसा ना करें। बल्कि आप उससे तस्वीर शेयर करने के लिए कहें। इससे आपको दो लाभ होंगे। सबसे पहले तो आपको पता चलेगा कि वह व्यक्ति देखने में कैसा है और आप जैसा सोच रही थी, वह आपकी उम्मीदों से कितना मेल खाता है। इसके अलावा तस्वीर होने से आपके लिए उसके बारे में अच्छी तरह जान पाना भी आसान होगा। ऑनलाइन डेट करने के भी होते हैं कुछ नियम, पहले जान लें इसे
रहें फ्रैंक
चूंकि ऑनलाइन डेटिंग के दौरान दोनों व्यक्ति एक-दूसरे की बातों पर ही भरोसा करते हैं, इसलिए कभी भी झूठ का सहारा ना लें। आप जो भी महसूस करें, उसे फ्रैंक होकर अपने फ्रेंड के साथ शेयर करें। रिश्ते की शुरूआत में दो लोग एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से इतना अधिक जुड़े नहीं होते, इसलिए अगर उस समय सच्चाई के साथ सारी बातें की जाएं तो बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
इसे भी पढ़ें:पार्टनर को कमिट करने से पहले एक बार खुद से जरूर पूछें यह सवाल
तय करें सीमाएं
ऑनलाइन डेटिंग में सुरक्षा एक बेहद महत्वपूर्ण व गंभीर विषय है, इसलिए किसी भी पहलू पर इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर आप किसी को पसंद करने लगी हैं, तो बिल्कुल भी जल्दबाजी ना करें। पहले उस व्यक्ति को अच्छी तरह जान लें। साथ ही अपनी दोस्ती की भी कुछ सीमाएं तय करें। जहां तक हो सके, खुद की व अपने परिवार की पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचें। शुरूआत में बस उतना ही बताएं, जितना आवश्यक हो।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों