किसी को डेट करना भले ही आसान हो, लेकिन जब बात कमिटमेंट की होती है तो यकीनन काफी सोच-समझकर कदम बढ़ाना चाहिए। कमिटमेंट के लिए एक ठोस आधार की जरूरत होती है और जब आपको किसी पर इतना भरोसा हो जाए कि आप उसके साथ अपनी पूरी जिन्दगी बिता सकती हैं, तभी आपको कोई कमिटमेंट करना चाहिए। कहा भी जाता है कि रिश्ता बनाना बेहद आसान है, लेकिन उसे बनाए रखना काफी मुश्किल है। इसलिए किसी को पसंद करना, उसे प्रपोज करना या फिर उसे डेट करते समय आपको भले ही उतना सोचना ना पड़े, लेकिन कमिटमेंट यूं ही नहीं करना चाहिए, क्योंकि आपके एक गलत कदम से आपको पूरी जिन्दगी पछताना पड़ सकता है।
रिश्ते की शुरूआत में भले ही आप दोनों एक-दूसरे के साथ कमिटमेंट के बारे में भले ही ना सोचें, लेकिन एक समय के बाद दोनों ही पार्टनर अपने रिलेशन को आगे बढ़ाने के बारे में सोचते हैं। वैसे तो अपने पार्टनर को कमिट करने के लिए hard and fast rules नहीं हैं, लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में आपको एक बार विचार जरूर करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको अपने पार्टनर से कमिट करने से पहले अपने माइंड में क्लीयर कर देना चाहिए-
इसे भी पढ़ें:इन संकेतों से पहचानें कि आपका बॉयफ्रेंड है dominating
अतीत की यादों से बाहर
बहुत से लोगों का एक अतीत होता है। भले ही वह एक नए रिश्ते में बंध जाएं, लेकिन फिर भी अपने अतीत की यादों से बाहर नहीं निकल पाते। भले ही वह आपको बेहद प्यार करें, लेकिन फिर भी वह अपने एक्स के वापिस आने की उम्मीद मन में रखते हैं या फिर किसी ना किसी रूप में अपने एक्स के साथ जुड़े रहना चाहते हैं। ऐसे में आपको अपने पार्टनर से कमिट करना समझदारी नहीं है। पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पार्टनर ने अपनी पुरानी यादों को पीछे छोड़ दिया है और वह आपको और इस रिश्ते को पूरी तरह से अपनाने के लिए तैयार है। इसके बाद ही आप कोई कदम बढ़ाएं।अगर पार्टनर गुजर रहा है career crisis से, तो ऐसे करें उसकी मदद
बेहतर इंसान
जब दो लोग एक रिश्ते में होते हैं, तो वह ना सिर्फ खुद के लिए, बल्कि एक-दूसरे की बेहतरी के लिए भी प्रयास करते हैं। वह अपने साथ-साथ अपने पार्टनर को भी आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर को कमिट करना चाहती हैं तो पहले आप इस बात पर विचार करें कि क्या आपका पार्टनर भी आपके लिए पॉजिटिव थिंकिंग ही रखता है। वह भी आपको ना सिर्फ सक्सेसफुल बल्कि बेहतर इंसान बनाने में भी मदद करता है। जब आपको इसका जवाब हां में मिले, तभी आप अपना कदम आगे बढ़ाएं।पार्टनर के साथ करें ट्रेवलिंग, रिलेशन में आएंगे यह जबरदस्त बदलाव
इसे भी पढ़ें:यह संकेत बताते हैं कि अभी serious relationship के लिए आप नहीं हैं तैयार
खुद से करें सवाल
जब आप किसी व्यक्ति के साथ अपनी पूरी जिन्दगी इनवेस्ट करने के बारे में सोचती हैं तो यह वक्त है कि कुछ पल रूककर खुद से कुछ सवाल करें। इनमें सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि आप अपने पार्टनर से कमिटमेंट क्यों करना चाहती हैं। हर लड़की का जवाब यकीनन अलग होगा। क्या आप उस इंसान को पसंद करती हैं और आपको लगता है कि वह आपके लिए परफेक्ट है या फिर आप अपने एक्स को दिखाना चाहती हैं कि उसके बिना भी आप बेहद खुश हैं या फिर आपको अपने पार्टनर की आदत हो गई है और आप पर उस पर इमोशनली डिपेंडेंट हैं। इस तरह पूरी ईमानदारी से खुद से सवाल करें। आपको जवाब तो मिलेगा ही, साथ ही इस बात का भी पता चलेगा कि कमिटमेंट करने का कारण वास्तव में वाजिब है भी या नहीं। अगर आपको लगता है कि वह व्यक्ति आपके लिए परफेक्ट है, तभी अपने पार्टनर से कमिटमेंट करें।
Image Credit:(@ all iamge-freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों