समय को लेकर एक बात बिल्कुल सत्य है और वह है कि वह कभी भी एक जैसा नहीं रहता। फिर चाहे बात पर्सनल लाइफ की हो या प्रोफेशनल लाइफ की। कई बार ऐसा होता है कि वह career crisis से गुजरता है और उस समय उसके सामने अंधकार छा जाता है। जब आपके पार्टनर के साथ ऐसा होता है तो ना तो आपको और ना ही आपके पार्टनर को समझ में आता है कि आप दोनों इस मुश्किल समय से बाहर कैसे निकलेंगे। वैसे career crisis कई रूप में आ सकता
है। करियर संकट होने का मतलब हमेशा नौकरी छूटना नहीं है, यह एक ऐसा समय भी हो सकता है कि आपका पार्टनर dead-end जॉब में खुद को फंसा हुआ पाए या फिर उसे अपनी जॉब, बॉस या वर्क एनवायरनमेंट से डील करना काफी मुश्किल होता है। हालांकि आपके पार्टनर के लिए स्थिति कितनी भी खराब क्यों ना हो, लेकिन आप उसे इस career crisis से बाहर निकलने में उसकी मदद कर सकती हैं। अमूमन पार्टनर के साथ career crisis होने पर लड़कियां बुरी तरह परेशान हो जाती हैं और अपने पार्टनर के साथ ब्लेम गेम खेलती हैं, लेकिन आप इसकी जगह अपने पार्टनर की मदद करें। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे रीके बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर को career crisis से निकलने में मदद कर सकती हैं-
खुद को रखे शांत
अगर आपके पार्टनर की जॉब चली जाती है या फिर वह किसी तरह के career crisis से गुजरता है तो ऐसे में सिर्फ उसका ही नहीं, बल्कि आपका भी पैनिक होना लाजमी है। अपने नकारात्मक विचारों को नियंत्रित करें और खुद को व अपने पार्टनर को शांत रखने का प्रयास करें। इस स्थिति में अपने पार्टनर के साथ ब्लेम गेम खेलने की जगह आप उससे चर्चा करें कि वह इस स्थिति से कैसे बाहर निकल सकता है। साथ ही आप उस स्थिति में बाहर निकलने में अपना सहयोग किस तरह दे सकती हैं, इस पर भी चर्चा जरूर करें।
बनें बैकबोन
पति-पत्नीएक-दूसरे के पूरक होते हैं और किसी भी मुश्किल घड़ी में वह एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े होते हैं। चूंकि अब आपका पार्टनर career crisis से गुजर रहा है तो यह जरूरी है कि आप उसकी बैकबोन बनें। यहां सपोर्ट बनने का मतलब सिर्फ आर्थिक रूप से मदद करना ही नहीं है, इस स्थिति में व्यक्ति भावनात्मक रूप से भी काफी कमजोर हो जाता है और ऐसे में उसके मन में नकारात्मक विचार ही आते हैं। इसलिए घर की आर्थिक जिम्मेदारी उठाने के साथ-साथ आप अपने पार्टनर से जितना हो सके, सकारात्मक बातें करें। जब वह आशावादी बनेंगे तो चीजें काफी हद तक खुद-ब-खुद ठीक होने लगेंगी।यह छोटे-छोटे हैक्स बनाते हैं आपके रिश्ते को सक्सेसफुल
इसे भी पढ़ें:अगर शादी को बनाना है खुशहाल, तो विवाह से पहले जरूर करें कपल काउंसिलिंग
दिखाएं समझदारी
यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपको काफी समझदारी का परिचय देना होता है। यह एक व्यक्तिगत संकट है। इसलिए इस बारे में अपने दोस्तों या परिवार से इस बारे में बात करने से बचें, क्योंकि इससे आपका साथी शर्मिंदा महसूस कर सकता है।
इसे भी पढ़ें:नए रिश्ते में इन चीजों को करने की ना करें भूल
जॉब हंट में करें मदद
career crisis की स्थिति में अपने साथी को यह बताने का प्रयास करें कि वह अकेला नहीं है, आप हर तरह से उसकी मदद करने के लिए मौजूद हैं। उसे अपना रिज्यूम तैयार करने में मदद करें। अगर आपका नेटवर्क मजबूत है तो उसकी मदद से आप अपने पार्टनर की नौकरी ढूंढने में हेल्प करें। इसके अलावा अगर किसी प्रोफेशनल डिग्री या शार्ट टर्म कोर्स करने के बाद उसे बेहतर जॉब मिल सकती है, तो आप उसे वह करने के लिए प्रेरित करें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@content.thriveglobal,freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों