अमूमन सभी को किसी ना किसी जानवर से प्यार जरूर होता है। घर में एक छोटा सा पक्षी या जानवर रखना आज कल सभी को बहुत भाता है। सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी जनवरी से बहुत प्यार करती है और वो चाहती है कि घर में एक छोटा सा फ्रेंडली जानवर जरूर साथ रहे। इस कड़ी में ऐसे कई एक्ट्रेस है जिनके पास डॉग या कोई और जानवर जरूर रहता है। लेकिन इन फ्रेंडली और अनफ्रेंडली जानवरों के सही से देखभाल करने के लिए एक डॉक्टर की जरूरत हमेशा पड़ती है जिसे आप सभी जूलॉजिस्ट कहते हैं।
अगर आप भी अपने करियर में एक बेहतर जूलॉजिस्ट बनना चाहती है है तो पशुओं से जुडी सभी जानकारी होना जरूरी है। अगर आपका लगाव जीव-जंतु और पशु-पक्षियों से हैं तो आप जूलॉजिस्ट बना अपना करियर संवार कर सकती है। एक अच्छा और बेहतरीन जूलॉजिस्ट बनाने के लिए आपको इससे जुडु तमाम पक्रियाओं जैसे उसके रहने, खाने-पीने, उसका विकास आदि पर आपको अच्छी नॉलेज होनी जरूरी है। तो अगर आपको जुलॉजी में अपना करियर बनाना है तो कुछ इस तरह अपना फैसला बना सकती है-
इसे भी पढ़ें:फूड स्टाइलिस्ट में करियर बना करें शानदार कमाई
एजुकेशन की योग्यता-
जूलॉजिस्ट में करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको जुलॉजी या उससे संबंधित विषयों में मास्टर डिग्री लेना जरूरी है। इस फील्ड में उन्हीं लड़की और महिलाएं को इंट्री मिलाती है जिन्होंने बैचलर (बी.ए) में बायोलॉजी पढ़ा है। इससे पहले ग्रेजुएशन में आपका साइंस, नेचुरल साइंस और जुलॉजी विषय जरूर होने चाहिए।
प्रोफेशनल कोर्स
जूलॉजिस्ट में करियर बनाने के लिए आज एजुकेशन फील्ड में ऐसे कई शिक्षा संस्था है जो जीव-जंतु और पशु-पक्षियों की नॉलेज देते हैं। अगर आप एक प्रोफेशनल डिग्री के माध्यम से जूलॉजिस्ट में करियर बनाना चाहती है तो आसानी से बन सकती है। प्रोफेशनल कोर्स से फर्क सिर्फ इतना होता है कि आपको किसी भी सरकारी संस्था में जॉब के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है हालांकि ऐसे बहुत से आप्शन है जहां प्रोफेशनल जूलॉजिस्ट की डिमांड होती है।
रिसर्च या स्पेशलाइजेशन-
जैसे-जैसे आप आगे की तरह जूलॉजिस्ट में करियर बनाने बढ़ती वैसे-वैसे इसकी आवश्यकता बढ़ती जाती है। इस फील्ड में आप किसी भी जीव-जंतु और पशु-पक्षी के बारे में स्टडी कर के उस विषय में स्पेशलाइजेशन होने का नाम कमा सकती है। जैस आप डॉग पर रिसर्च करके डॉग स्पेशलाइजेशन की डिग्री ले सकती है। वैसे ही किसी अन्य जानवर पर स्पेशलाइजेशन का डिग्री ले सकती है।
रिसर्च या स्पेशलाइजेशन का आप्शन यहां मिल सकता है-
देश में ऐसे कई नेशनल रिसर्च सेंटर और इंस्टीट्यूट है जहां आप स्टडी कर जूलॉजिस्ट में करियर बना सकती है। इन संस्थाओं के माध्यम से लाइफ में बढ़ने के मौके भी बहुत सारे मिलते हैं। ओशियानोग्राफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, म्यूजियम, चिड़ियाघर ,द नेशनल कलेक्शन फॉर इंसेक्ट्स वॉटर अफेयर्स एंड इंवायरन्मेंटल अफेयर्स जैसे देश में कई संस्था है जहां जूलॉजिस्ट में रिसर्च या स्पेशलाइजेशन का मौका मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें:विश्व के 20 सबसे महंगे बाजार की सूची में दिल्ली का खान मार्केट
जूलॉजी के लिए कुछ बेस्ट कॉलेज-
भारत के प्रमुख शहरों में ऐसे बहुत से विश्वविद्यालय है जहां जूलॉजी के लिए शिक्षा दी जाती है. उन्हीं संस्था में से कुछ नाम इस प्रकार है जहां आप अपना करियर बना सकती है-
- मैत्रेयी कॉलेज (दिल्ली)
- गार्डन सिटी कॉलेज, इंदिरा नगर (बेंगलुरु)
- दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज (नई दिल्ली)
- सेंट अलबर्ट्स कॉलेज (कोची)
- पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऑफ साइंस (हैदराबाद)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों