हर रिश्ते को बेहद प्यार, केयरिंग व अंटेशन की जरूरत होती है। रिश्ते की शुरूआत में भले ही व्यक्ति अपने पार्टनर पर पूरा ध्यान दें, लेकिन समय बीतने के साथ भी रिश्ते में वही प्यार व मजबूती हो, ऐसा जरूरी नहीं है। कई बार रिश्तों पर वक्त की धूल लग जाती है। ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि आप अपने रिश्ते के उपर जमी उस धूल को हटाकर एक बार फिर से रिश्ते को तरोताजा कैसे बनाएं। आमतौर पर लोग अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए जीवन में कई तरह के समझौते भी करते हैं, लेकिन सिर्फ समझौते ही रिश्ते में प्यार की गारंटी नहीं हो सकते।
रिलेशन में प्यार व खूबसूरती बनाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि रिश्तों का भविष्य बड़ी-बड़ी बातों से नहीं बल्कि छोटी-छोटी चीजों से तय होता है। ऐसे में आप अपने रिश्ते को सक्सेसफुल बनाने के लिए कुछ रिलेशनशिप हैक्स की मदद ले सकती हैं। यह हैक्स आपके रिश्ते में प्यार व खूबसूरती बनाए रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
स्वीकारें गलती
कहते हैं कि इंसान गलतियों का पुतला होता है और एक रिश्ते में रहते हुए हम सभी कुछ गलतियां करते हैं। लेकिन आमतौर पर देखने में आता है कि हम लोग गलती करने के बाद उसे स्वीकारने की जगह खुद को जस्टिफाई करने में लग जाते हैं। अमूमन व्यक्ति को लगता है कि अगर वह अपनी गलती स्वीकार करेगा तो इससे उसे दबकर रहना पड़ेगा। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं होता। गलती करने के बाद उसे सहजता से स्वीकार कर लेना और फिर उस गलती को दोबारा ना दोहराने से रिश्ते में प्यार बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें:कभी ना कभी इन बातों को लेकर हर कपल के बीच होती है fight
टीम की तरह करें काम
एक रिश्ता वास्तव में एक टीम वर्क होता है। यदि आप दो अलग-अलग लोगों के रूप में काम करते हैं तो आप उम्मीद नहीं कर सकते कि आपका रिश्ता सफल होगा। भले ही आप दोनों के तर्क व सोचने का तरीका कितना भी अलग हो, लेकिन फिर भी आप दोनों को यह विश्वास होना चाहिए कि आप दोनों अपने रिश्ते और एक-दूसरे की बेहतरी के लिए हमेशा एक टीम की तरह काम करेंगे। इससे आपको अपने स्वार्थ से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और इससे आपका रिश्ता भी काफी मजबूत व सक्सेसफुल बनेगा।पार्टनर के बारे में यह 5 अहम बातें आपको जरूर जाननी चाहिए
कम्युनिकेशन हो ओपन
एक रिश्ते का भविष्य दोनों व्यक्ति के आपसी कम्युनिकेशन पर भी निर्भर करता है। इसलिए आप यह कोशिश करें कि आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन एकदम ट्रांसपेरेंट हों। इससे रिश्ते में एक भरोसा पैदा होता है। साथ ही जब आप दोनों एक-दूसरे से अपनी परेशानी व खुशियां दोनों शेयर करते हैं तो इससे रिश्ते में गलतफहमियां पैदा होने की संभावना नहीं रहती। वहीं दूसरी ओर, ओपन कम्युनिकेशन आपके मन में भी एक विश्वास पैदा करता है कि आप कोई भी बात बिना झिझक के अपने पार्टनर से शेयर कर सकती हैं और वह आपकी भावनाओं को समझकर आपका साथ देंगे। इस तरह का भरोसा रिश्ते को मजबूती देने के साथ-साथ उसे सक्सेसफुल भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें:पार्टनर से अपने बारे में पूछें यह सवाल, रिश्ता होगा मजबूत
खुद करें पहल
अक्सर रिश्ते में समस्या पैदा होने की एक मुख्य वजह यह होती है कि हम हमेशा अपने पार्टनर से ही पहल की उम्मीद करते हैं। भले ही वह कपल के बीच झगड़ा हो या फिर किसी खास दिन को सेलिब्रेट करना हो। अमूमन हम यही सोचते हैं कि पहली पहल पार्टनर ही करे। अगर वह ऐसा करता है तो ठीक है। अगर ऐसा नहीं होता तो मन में कई तरह की नकारात्मक बातें आने लगती है। इसलिए हमेशा अपने पार्टनर से पहल की उम्मीद करने की जगह खुद भी कदम आगे बढ़ाएं। इससे पार्टनर को इस बात का अहसास होता है कि आप उसे कितना प्यार व केयर करती हैं।
Image Credit: (womennow,freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों