समाज ने सुंदरता के पैमाने को सेट कर रखा है जिस कारण सिर्फ पतली और गोरी महिलाएं ही उस पैमाने में फिट बैठ पाती हैं। अगर आपका वजन थोड़ा बी बढ़ जाए तो लोग आपको मोटे होने का ताना देने लगते हैं। हमने अक्सर देखा है कि फिल्म, टीवी ऐड में ज्यादातर पतले लोग ही होते हैं। अगर किसी भी एक्ट्रेस का वजन ज्यादा हो जाए तो वह ट्रोलिंग का शिकार हो जाती है। ऐसी ही ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं एक्ट्रेस देवोलीना।
बेली डांस पर देवोलीना हुईं ट्रोल
आपको बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' से घर-घर में फेमस हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्सा लिया था। देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो डांस कर रही थीं।। फैंस को उनका यह खास अंदाज बहुत पसंद आया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, इस डांस से प्यार हो गया है। मैंने अभी तक यह डांस पूरी तरह से नहीं सीखा है। अभी भी सीख रही हूं। लेकिन मुझे यकीन है कि जैसे ही मैं अपना डांस कोर्स पूरा करूंगी, आप सबके साथ शेयर करूंगी।'
कई लोगों ने उन्हें बढ़े वजन के कारण ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि आराम से करो वरना आपका बैकबोन पेन फिर से शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि बिग बॉस में हिस्सा लेते वक्त देवोलीना को बैकबोन पेन के कारण बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था। आपको बता दें कि सिर्फ देवोलीना ही नहीं कई टीवी एक्ट्रेसेस अपने ज्यादा वजन के कारण लोगों द्वारा ट्रोल की गई हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में-
दिव्यांका त्रिपाठी
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की मशहूर बहुओं में से एक हैं। उन्होंने 'बनू मैं तेरी दुल्हन' और 'ये हैं मोहब्बतें' जैसे फेमस शोज़ में काम किया है। साल 2018 में दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था जिसके बाद एक व्यक्ति ने एक्ट्रेस को उनके ब्रेस्ट साइज लिए ट्रोल किया था। ट्रोल करने वाले व्यक्ति को दिव्यांका ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, 'मुझे अपने ब्रेस्ट पर गर्व है और किसी भी महिला को इसके लिए शर्मिंदा नहीं होना चाहिए। भगवान ने हमें एक कारण से बनाया है। इसमें कुछ भी शर्मनाक नहीं हो सकता है। अच्छा है कि आपने यह विषय उठाया है। पहले इंसान खुद को गर्म और ठंड से बचाने के लिए कपड़े पहनता था, आज खुद को दुष्टों की नज़रों से बचाने के लिए कपड़े पहन रहा है।' इस शानदार जवाब से दिव्यांका ने बॉडी शेमिंग करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया था।
इसे ज़रूर पढ़ें- जानें कौन हैं भारतवंशी सिरिशा बांदला जो कल्पना चावला के बाद करेंगी स्पेस ट्रैवल
माही विज
माही विज टीवी का एक जाना माना चेहरा हैं। माही ने एक्टर जय भानुशाली से साल 2011 में शादी की थी। साल 2019 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के कुछ दिन बाद ही वह अपने पति जय भानुशाली के साथ बिग बॉस के सेट पर पहुंची थी और बाद में उन्होंने सलमान खान के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा- 'शर्म कर मोटी'। इस ट्रोलर को माही ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि क्या तुम्हारी मां तुम्हें जन्म देने के बाद दुबली पतली थीं? आप सभी अपनी मां को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। इस वजह से लिखने से पहले ही सोच लें।'
अंजलि आनंद
शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजलि आनंद भी इस सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। उन्हें एक यूजर ने मैसेज कर मोटी सांड कहा था। उन्होंने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था, 'वह बॉडी कॉन्फिडेंट है और कोई भी उन्हें नीचे नहीं खींच सकता है। उन्होंने आगे लिखा था कि चुप मत रहो, बोलो। उन्हें शर्म महसूस कराओ।'
इसे ज़रूर पढ़ें- जानें हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस लीला सेठ के बारे में
रिताशा राठौड़
अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ अक्सर बॉडी शेमिंग का शिकार होती रहती हैं। वह टीवी सीरियल टीवी 'बढ़ो बहू' से दर्शकों के बीच फेमस हुई थीं। रिताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरों से बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज देती रहती हैं। वह अपने ज्यादा वजन के कारण कभी भी कॉन्फिडेंस लूज नहीं करती हैं और अपने फैंस को भी यही करने की सलाह देती हैं।
हमारे समाज में एक खास तरह के रंग और रूप के लोगों को ही खूबसूरत समझा जाता है। यही कारण की हमारे मन में यह धारणा बनी हुई है कि कोई मोटी महिला एक्ट्रेस कैसे हो सकती है? वह तो समाज के सेट किए गए पैमाने में ठीक नहीं बैठती। सोशल मीडिया के जरिए लोग पब्लिक फिगर्स को आसानी से टारगेट कर लेते हैं। यह किसी भी व्यक्ति के मन को गहरा आघात कर सकता है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ जुड़ी रहें।
Recommended Video
(Image Credit: Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों