herzindagi
anand piramal isha ambani unseen pics

शादी के बाद कम ही साथ नजर आते हैं ईशा अंबानी और आनंद पिरामल, क्‍या है वजह?

आखिर क्‍या वजह है कि शादी के बाद से ईशा अंबानी और आनंद पिरामल को कभी भी एक साथ किसी अवसर पर नहीं देखा गया। 
Editorial
Updated:- 2019-11-01, 15:04 IST

ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की शादी को 1 वर्ष पूरा होने वाला है। दोनों की शादी वर्ष 2018 में 12 दिसंबर को हुई थी। शादी के बाद से अंबानी फैमिली में ऐसे बहुत सारे ईवेंट्स हुए जिनमें पूरे अंबानी खानदान को साथ देखा गया। यहां तक की अंबानी फैमिली ने भी कई सारे फंक्‍शन में हिस्‍सा लिया। मगर, इन सब में जहां अंबानी परिवार साथ नजर आया वहीं पिरामल फैमिली नदाराद दिखी। इतना ही नहीं जब दोनों फैमिली साथ में नजर भी आई तब भी ईशा अंबानी अपने पति आनंद के साथ नहीं दिखीं। दोनों अलग ही नजर आए। चलिए आज हम आपको ऐसे मोमेंट्स के बारे में बताते हैं जब ईशा और आनंद को साथ नजर आना चाहिए मगर वह साथ नहीं दिखे। 

 इसे जरूर पढ़े- Best And Worst Look: अंबानी दिवाली पार्टी में कौन लग रहा था कैसा, देखें तस्वीरें

isha ambani honeymoon pics viral

हालही में अंबानी परिवार ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थीं। इस पार्टी में पूरे अंबानी खानदान के साथ ही पिरामल फैमिली और मेहता फैमिली ने भी शिरकत की थी। इस अवसर पर ईशा अंबानी अपने ससुराल वालों के साथ ही पार्टी में आई थीं। जहां ईशा अपनी सास के साथ एक कार में बैठी थीं वहीं आनंद दूसरी कार में अपने अपने पिता के साथ आए थे। दोनों अलग-अलग कार से निकले और अनंद बिना ईशा अंबानी की ओर देखे सीधे अंदर चले गए। वहीं ईशा ने अपनी सास के साथ कुछ तस्‍वीरें क्लिक करवाईं। जानें ईशा अंबानी के ससुराल वालों के बारे में

 इसे जरूर पढ़े- ईशा अंबानी के ये 3 मेकअप लुक्स आप भी करवा चौथ पर कर सकती हैं खुद पर ट्राय

isha ambani house latest inside unseen images

ईशा अंबानी अपने भाई आकाश अंबानी की शादी के दौरान भी मां नीता अंबानी के साथ ही नजर आईं। ऐसा नहीं है कि पिरामल परिवार ने आकाश अंबानी की शादी में हिस्‍सा नहीं लिया मगर ईशा और आनंद को बहुत कम ही मौकों पर साथ देखा गया। आकाश अंबानी की शादी की तस्‍वीरों में भी आनंद पिरामल कम ही नजर आए। वहीं फैमिली फोटो में भी आनंद पिरामल नदारद दिखे। जहां आकाश अंबानी हमेशा अपनी वाइफ श्‍लोका मेहता के साथ ही नजर आते हैं और किसी भी मौके पर वह उनके साथ ही खड़े रहते हैं वहीं ईशा अंबानी हर मौके पर आनंद पिरामल के बिना ही नजर आती हैं। ईशा अंबानी के ब्राइडल मेकअप से लें टिप्स और बन जाएं खूबसूरत ब्राइड

 

 

 

View this post on Instagram

#ishaambani with mum in law well known author, scientist and industrialist #swatipiramal at Ambani #diwali bash for Mumbai Indians #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onOct 24, 2019 at 8:44am PDT

 

इस बार अंबानी परिवार में गणेश उत्‍सव भी धूम-धाम से मनाया गया था। इतना ही नहीं गणेश उत्‍सव के लिए बने इनविटेशन कार्ड में इस बार श्‍लोका मेहता और आनंद पिरामल का भी नाम लिखा गया था। ईशा अंबानी के ये 3 मेकअप लुक्स आप भी आसानी से कर सकती हैं रिक्रिएट

 

मगर, इस पूरे अवसर में मीडिया को आनंद पिरामल की एक झलक भी नजर नहीं आई बल्कि ईशा अंबानी को एक बार फिर अपनी मां नीता अंबानी के साथ ही तस्‍वीरों में देखा गया। हद तो तब हो गई जब ईशा अंबानी की बर्थडे पिक्‍स में भी आनंद पिरामल नजर नहीं आए। जबकि यह ईशा अंबानी का शादी के बाद पहला बर्थ डे था। ईशा अंबानी के इन 5 स्टाइलिश ब्लाउज स्टाइल्स से लें टिप्स

 

फिलहाल ईशा अंबानी और आनंद पिरामल को सभी साथ में एक न्‍यूली वेड कपल की तरह देखना चाहते हैं। लेकिन शायद आनंद पिरामल को ज्‍यादा फोटो क्लिक कराना बिलकुल भी पसंद नहीं है। हमें उम्‍मीद है कि 12 दिसंबर को जब ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की शादी की पहली वर्षगांठ होगी तो तब दोनों की ही साथ में अच्‍छी सी तस्‍वीर देखने को मिलेगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।