herzindagi
ambani bahu shloka new pic

Unseen Pics: नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता के कुछ अनदेखे वीडियो और तस्‍वीरें

नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता के वीडियोज और तस्‍वीरें आपने पहले नहीं देखी होंगी। इन तस्‍वीरों और वीडियों में श्‍लोका मेहता का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। 
Editorial
Updated:- 2021-03-09, 13:05 IST

वर्ष 2019 की सबसे महंगी और बड़ी शादियों में से एक नीत अंबानी और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और देश के सबसे बड़े हीरा व्‍यापारी रशेल मेहता की बेटी श्‍लोका मेहता की शादी थी। आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी के प्री वेडिंग फंक्‍शन और पोस्‍ट वेडिंग फंक्‍शन कई दिनों तक चले थे। इस आलीशान शादी को लोग अब तक नहीं भूल पाए हैं। 10 मार्च को श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी की शादी को 2 वर्ष हो जाएंगे।

इस दो वर्ष के दौरान ऐसे कई मौके आए जब नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता को लाइमलाइट में देखा गया। श्‍लोका मेहता वैसे मीडिया को कम से कम ही फेस करती हैं इसलिए उनकी तस्‍वीरें और वीडियो देखने के लिए लोगों में हमेशा ही क्रेज रहता है। आज हम आपको श्‍लोका मेहता के कुछ ऐसे वीडियोज और तस्‍वीरें दिखाएंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी।

इसे जरूर पढ़ें: दुपट्टा कैरी करने में आती है दिक्‍कत तो श्‍लोका मेहता से लें बिन दुपट्टा लहंगा पहनने के स्‍टाइल टिप्‍स

akash ambani  shloka mehta  age diffrence

इस तस्‍वीर में श्‍लोका मेहता नई नवेली दुल्‍हन के रूप में नजर आ रही हैं। वह अपने पति आकाश अंबानी के साथ हैं। यह तस्‍वीर आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता के वेडिंग रिसेप्‍शन की है। इस अवसर पर एक फोटोशूट के दौरान श्‍लोका मेहता ने फैशन डिजाइनर सब्‍यासाची का डिजाइन किया हुआ रेड लेहंगा पहना है और वह इस लुक में बेहद खूबसूतर दिख रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: साल भर की सैलरी जितना महंगा है श्लोका मेहता का ये बैग, नीता अंबानी और उनकी बड़ी बहू के पास है ऐसा बैग कलेक्शन

nita ambani bahu  shloka mehta  unseen pictures new

गौरतलब है, श्‍लोका मेहता अपने पिता के बिजनेस में तो उनका हाथ बटाती ही हैं साथ ही वह एक एनजीओ कनेक्‍ट फॉर का भी काम संभालती हैं। यह तस्‍वीर वर्ष 2016 की है। श्‍लोका इस तस्‍वीर में अपने एनजीओ टीम के साथ हैं। तस्‍वीर में श्‍लोका बेहद सिंपल-सोवर नजर आ रही हैं। नीता अंबानी की बड़ी बहूरानी श्लोका मेहता को आपने इतना काम करते हुए नहीं देखा होगा

View this post on Instagram

Plantation Drive Post(2)- #ShlokaMehta with the ConnectFor volunteers for another plantation drive in July, 2017 🌱❤ Swipe left ⬅ . 📷- (ConnectFor) #plantation #PlantTrees #NitaAmbani #MonaMehta #MukeshAmbani #IshaAmbani #AkashAmbani #Ambani #ShlokaMehtaAmbani #mumbai #Reliance #RosyBlueDiamonds #jio #akustoletheshlo #socialworker #NGO #philanthropist #philanthropy

A post shared by Shloka Ambani Encyclopedia (@shlokaakashambani_fp) onJan 10, 2020 at 1:05am PST

यह वीडियो वर्ष 2017 का है जब श्‍लोका अपने एनजीओ कनेक्‍ट फॉर के साथ मिल कर प्‍लांटेशन ड्राइव पर निकली थीं। श्‍लोका ने 70 लोगों की टीम के साथ मिल कर पौधे लगाए थे। शलोका को वीडियो में देखा जा सकता है। श्‍लोका मिट्टी खोदने के औजार को अपनी टीम में बांट रही हैं और खुद भी इस काम में लगी हुई हैं।

View this post on Instagram

[Videos] Ambani family at the Reliance Family Day 2019 held recently in Mumbai 😍 Swipe left ⬅ . Credit- (My Vlog Tap) #NitaAmbani #ShlokaMehta #IshaAmbani #AnandPiramal #MukeshAmbani #AkashAmbani #Reliance

A post shared by Shloka Ambani Encyclopedia (@shlokaakashambani_fp) onJan 4, 2020 at 12:46am PST

यह वीडियो रिलायंस फैमिली डे 2019 का है। इस ईवेंट में श्‍लोका मेहता ने भी भाग लिया था औरवह अपनी सास नीता अंबानी और ससुर मुकेश अंबानी के साथ नजर आई थीं। इस दौरान भी उनहोंने बेहद सुंदर लाल रंग का सलवार सूट पहना था।

View this post on Instagram

An unseen video of Ambani family at Devang & Nikhita's pre-wedding function earlier in March last year #devgotniked 😍😍 (All the credit for this video goes to the uploader only) #oldvideo #MukeshAmbani #NitaAmbani #ShlokaMehta #AkashAmbani #AnantAmbani #Ambani #Throwback #2018

A post shared by Shloka Ambani Encyclopedia (@shlokaakashambani_fp) onNov 29, 2019 at 10:04pm PST

इस वीडियो में भी श्‍लोका एक फंक्‍शन में नजर आ रही हैं। यह वीडियो श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी की शादी से पहले का है। वडियो में नीता अंबानी मुकेश अंबानी आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को साफी देखा जा सकता है।

वीडियो में श्‍लोका और आकाश को एक दूसरे एक डिस्‍टेंस पर देखा जा रहा है। ऐसा वीडियो देख कर ही पता चल रहा है कि श्‍लोका मेहता मॉर्डेन होने के बाद भी अपने परिवार की आइडियोलॉजी को बहुत सपोर्ट करती हैं।

akash ambani shloka mehta wedding video pic

यह तस्‍वीर भी श्‍लोका की काफी पुरानी है। इसमें श्‍लोका मेहता मेंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्‍सा लेती हुई नजर आ रही हैं। यह ईवेंट मंबई में वर्ष 2015 में आयोजित किया गया था।

nita ambani bahu  shloka mehta  unseen videos new

इस तस्‍वीर में श्‍लोका अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। इसमें श्‍लोका के दादा दादी भी हैं औश्र उनके सभी भाई-बहन भी इस तस्‍वीर में नजर आ रहे हैं।

श्‍लोका मेहता की यह अनदेखी तस्‍वीरों के साथ आप उनके परिवार के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप यह आर्टिकल जरूर पढ़ें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।