herzindagi
nita ambani bahu shloka  mehta lehenga  without dupatta fashion tips

दुपट्टा कैरी करने में आती है दिक्‍कत तो श्‍लोका मेहता से लें बिन दुपट्टा लहंगा पहनने के स्‍टाइल टिप्‍स

नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता से आप दुपट्टे के बिना लहंगा पहनने के टिप्‍स ले सकती हैं। साथ ही दूसरे सेलिब्रिटीज के भी 'लहंगा विदआउट दुपट्टा' लुकस जरूर देखें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-05, 14:42 IST

शादी या बारात में डांस करने का मजा ही कुछ और होता है। मगर, यह मजा तब किरकिरा हो जाता है जब आपका आउटफिट आपका साथ न दे। इंडियन वेडिंग में अधिकतर महिलाएं लहंगा पहनना पसंद करती हैं लेकिन लहंगे के साथ दोपट्टा कैरी करना आसान नहीं होता खासतौर पर जब आपको डांस करना है या शादी के कामकाज में हाथ बटाना है। मगर, अब दुपट्टे का फैशन आउट होता जा रहा है। हाल हि में अरमान जैन की शादी में नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता ने बिना दुपट्टे के लहंगा पहना था और उनका वह लुक काफी अच्‍छा लग रहा था।

लहंगे के साथ श्‍लोका मेहता ने बहुत ही खूबसूतर चोली पहनी थी जो उनके चार्म को और भी ज्‍यादा बढ़ा रही थी। श्‍लोका का यह लेहंगा फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था। पिस्‍ता ग्रीन कलर का यह लहंगा श्‍लोका की खूबसूरती को और भी इनहैंस कर रहा था। लहंगे पर फ्लोरल एम्‍ब्रॉयडरी थी और इसकी चोली भी बेहद स्‍टाइलिश थी। फ्रिल डिटेलिंग और हाई कट चोली श्‍लोका को बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रही थीं। इस लहंगे के साथ श्‍लोका ने दुपट्टा नहीं लिया था। 

इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी ने बेहद खूबसूरती से रिपीट किया अपना लहंगा, आप भी ले सकती हैं टिप्‍स

celebrities lehenga  without dupatta  fashion tips

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब श्‍लोका मेहता ने बिना दुपट्टे के लहंगा पहना हो इससे पहले वह अपनी शादी के संगीत के कार्यक्रम में भी बिना दुपट्टे का लहंगा पहन चुकी हैं। श्‍लोका ने अपने संगीत में फैशन डिजइनर क्रेशा बजाज का डिजाइन किया हुआ 'लव स्‍टोरी लेहंगा' पहना था। इस लहंगे की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इस पर आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की लव स्‍टोरी को एम्‍ब्रॉयडरी के जरिए लहंगे पर उकेरा गया था। इस लहंगे में 50 हजार क्रिस्‍टल लगे थे। श्‍लोका ने इस लहंगे को फ्रिंज डिटेलिंग वाली ऑफ शोल्‍डर पर्पल चोली के साथ पहना था। इस लहंगे के साथ भी श्‍लोका मेहता ने दुपट्टा नहीं पहना था। 

इसे जरूर पढ़ें: दुल्हन की सहेलियों के लिए श्लोका मेहता के ये 4 लेटेस्ट लेहंगा डिजाइंस हैं बेस्ट

 

 

 

View this post on Instagram

#aboutlastnight at the #blenderspridefashiontour2020 walked for @manishmalhotra05 Agency #versisentertainment managed by @nainas89 @poonamdamania Makeup by @mehakoberoi Hair by @amitthakur_hair ❤️❤️❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) onFeb 1, 2020 at 7:35pm PST

 

श्‍लोका ही नहीं हाल हि में करीना कपूर ने भी एक फैशन शो के दौरान फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ सिलवर कलर का लेहंगा पहना था। इस लहंगे के साथ करीना ने केप स्‍टाइल शॉर्ट चोली पहनी थी। लहंगे के साथ करीना ने गले में खूबसूरत सा ड्रॉप डिजाइन वाला नेकपीस पहना था जो उनके लहंगे की खूबसूरती को बढ़ा रहा था और उनके लुक को कंप्‍लीट कर रहा था। लहंगे के साथ करीना कपूर ने दुपट्टा नहीं लिया था। वह इस अवतार में काफी बोल्‍ड नजर आ रही थीं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Shanaya Kapoor in an Anamika Khanna. Styled by @spacemuffin27 Jewellery @amrapalijewels #shanayakapoor #anamikakhanna #anamikakhannabridal

A post shared by Anamika Khanna (@anamikakhanna.in) onFeb 4, 2020 at 6:23am PST

 

बॉलीवुड एक्‍टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भी हाल हि में अरमान जैन की शादी में अनामिका खन्‍ना द्वारा डिजाइन किए हुए क्रॉप टॉप, टेलर्ड पैंट जिस पर नोवलटी फ्लैप दिया गया था और एम्‍ब्रॉयडरी वाले केप में नजर आई थीं। इस ड्रेस के साथ उन्‍होंने ने भी दुपट्टा कैरी नहीं किया था। शनाया कपूर इस अवतार में काफी एलिगेंट दिख रही थीं। इस ड्रेस के साथ उन्‍होंने भी दुपट्टा नहीं लिया था। 

 

 

 

View this post on Instagram

@tamannaahspeaks Outfit - @ridhimehraofficial Jewelry - @kohar_jewellery Styled by - @sukritigrover #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #indianfashionblogger #delhidiaries #bollywoodstyle #tamannahbhatia #ridhimehra

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onFeb 3, 2020 at 3:38pm PST

 

इस लुक में तमन्‍ना भाटिया ने भी फैशन डिजाइनर रिद्धी मेहरा द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। व्‍हाइट कलर के इस के साथ तमन्‍ना भाटिया ने ऑफ शोल्‍डर पफ स्‍लीव्‍ज वाली चोली पहनी है।

 

लहंगे के साथ तमन्‍ना भाटिया ने दुपट्टा नहीं लिया है। अपने लुक को कंप्‍लीट करने के लिए तमन्‍ना ने गले में सुंदर सा गोल्‍डन सिल्‍वर चोकर पहना है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Modern Romance! @ananyapanday wore an off-white, tulle deco mirror skirt embroidered in gold and jewel tones paired with a mirror bralette with exaggerated, layered, statement sleeves for @theweddingjunction_show Photography by @shannonmikhaillobo Jewellery by @motisonsgroup Makeup by @makeupandhairbystacy Hair by @ayeshadevitre @sajzdot #asalbyabusandeep #ananyapanday #tulledeco #mirror #skirt #gold #jewel #bralette #statementsleeves #theweddingjunctionshow #festivecollection #silhouettes #glamorous #bridal #embroideries #stylish #beauty #fashion #designers #abujanisandeepkhosla #abujani #sandeepkhosla #motisons #motisonsjewellers #patipatniaurwoh

A post shared by Asal By Abu Sandeep (@asalabusandeep) onOct 18, 2019 at 10:38am PDT

 

बॉलीवुड में न्‍यू एंट्री अनन्‍या पांडे ने भी हाल हि में फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ off-white, tulle deco मिरर लहंगा पहना था। इस पर गोल्‍ड एम्‍ब्रॉयडरी की गई थी और यह पूरा ज्‍वेल टोन था। इस लहंगे के साथ अनन्‍या ने मिरर ब्रालेट ब्‍लाउज (बाजाउज के और डिजाइन आप यहांं देख सकती हैं।) पहना था इसकी स्‍लीव्‍ज पर लेयर्ड डिटेलिंग की गई थी। 

 

आप भी अगर आने वाले वक्‍त में किसी शादी में शामिल होने जा रही हैं तो इन सेलिब्रिटीज के लहंगा विदआउट दुपट्टा लुक से फैशन टिप्‍स ले सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।