ऐसा बहुत बार होता है जब किसी पार्टी या वेडिंग में शामिल होने के लिए आउटफिट चुनने की बारी आती है तो महिलाएं अपनी वॉर्डरोब में मौजूद ड्रेसेज को यह सोच कर रिजेक्ट कर देती हैं कि वह पहले भी इसे पहन चुकी हैं। जबकि अपने पूराने आउटफिट्स और ज्वेलरी को आप रिसाइकिल करके दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही देश के सबसे बड़े बिजनेस मैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनकी वाइफ नीता अंबानी ने भी किया, जब उन्हें अरमान जैन की शादी में जाना पड़ा। देश के सबसे अमीर घराने से होने के बाद भी नीता अंबानी और ईशा अंबानी अपनी ड्रेस और ज्वेलरी को रिपीट करने में जरा भी नहीं हिचकिचाईं।
यह बात एप्रिशिएट करने लायक है। पैसों की कोई कमी नहीं होने के बाद भी नीता अंबानी और ईशा अंबानी को अपनी चीजों को रिसाइकिल कर फैशनेबल दिखना बखूबी आता है। अगर आपको भी आने वाले वक्त में किसी शादी में शामिल होने जाना है और आप भी अपने किसी पुराने आउटफिट को ही रिपीट करने का प्लान कर रही हैं तो आपको नीता अंबानी और ईशा अंबानी से इंस्पीरेशन जरूर लेनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: करीना-करिश्मा के भाई की शादी में दिखा नीता-ईशा अंबानी का स्वैग, बाकी सेलेब्स ने ऐसे जमाया रंग
गौरतलब है, 3 फरवरी को करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन भाई अरमान जैन की शादी थी। इस शादी में बॉलीवुड की सभी बड़ी सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था। बॉलीवुड ही नहीं शादी में पूरा अंबानी परिवार भी शामिल हुआ था। शादी के इस फंक्शन में नीता अंबानी, श्लोका अंबानी और ईशा अंबानी पर ही सभी की निगाहें टिकी थीं। तीनों ही बेहद खूबसूरत अंदाज में शादी में शामिल हुई थीं। जहां नीता अंबानी ने गोल्डन लेहंगा पहना था वहीं ईशा अंबानी अबूजानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्लश पिंक लेहंगा पहना था। ईशा अंबानी ने यही लेहंगा अपने कजन की शादी के फंक्शन में भी पहना था। वहीं ईशा अंबानी ने जो नेकलेस पेहना था उसे वह पहले भी पहन चुकी हैं। यह नेकलेस ईशा अंबानी ने अपने भाई आकाश अंबानी की रोका सेरिमनी के फंक्शन में में दो अलग-अलग लुक के साथ पेअरअप किया वहीं इस बार भी उनहें डायमंड और एमरल्ड नेकलेस में देखा गया जो हू-ब-हू वैसा ही था जो नेकलेस उन्होंने अपने भाई के रोका फंक्शन पर पहना था।
इसे जरूर पढ़ें: Unseen Pics: दुल्हन की श्रृंगार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं नीता अंबानी
वहीं नीता अंबानी ने भी गोल्डन लेहंगे के साथ रानी हार पहना था। मोतियों और गोल्ड के जड़ाउ पेंडेंट वाले इस हार को वह पहले भी तरुण तिलहानी के गोल्डन लेहंगे के साथ पहन चुकी थीं। नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। गौरतलब है, अंबानी हाउस में बीते वर्ष हुई दिवाली पार्टी में भी ईशा अपने वेडिंग ट्रूजो से सब्यासाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई मिंट ग्रीन कलर की साड़ी के साथ मजंटा कलर का ब्लाउज पहन कर आई थीं। यह ब्लाउज उनके लेहंगे के साथ का था जो उन्होंने अपने पोस्ट वेडिंग फंक्शन में पहना था।
नीता अंबानी या ईशा अंबानी ही नहीं बॉलीवुड की लगभग हर एक्ट्रेस अपने आउटफिट्स को रिसाइकिल करके पहनती हैं। कुछ समय पहले ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी ननंद की साड़ी को रिसाइकिल करके पहना था। बेज और कॉपर कलर की साड़ी को ट्विंकल खन्ना ने बेहद खूबसूरती के साथ कैरी किया था।
जाहिर है पुराने कपड़ों से बहुत सी प्यारी यादें जुड़ी होती हैं। यदि उन्हें रिसाइकिल करके पहना जाए तो समय और धन की बचत के साथ फैशन में कुछ नए-पुराने का मिक्स भी देखने को मिलाता है साथ ही इससे आपकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाती हैं।
केवल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि ब्रिटिश राजघराने की बहू केट मिडलटन भी पुराने कपड़ों को दोबारा पहनने से नहीं हिचकतीं। उन्हें कई मौकों पर पुराने आउटफिट्स को रिसाइकिल करके पहने देखा गया है। कुछ दिन पहले ही BAFTA 2020 का आयोजान किया गया था जिसमें केट मिडलटन ने 8 साल पुराना गाउन पहना था। बाफ्टा के लिए इस बार dress sustainably थीम रखी गई थी। इसी थीम को फॉलो करते हुए केट भी अपनी पुरानी ड्रेस पेहनी थी। वह पहले भी कई बार अपने आउटफिट्स को रिपीट कर चुकी हैं।
इस तरह देखा जाए तो आउटफिट्स को जब देश के अमीर खानदान की बुहुएं और बेटियां रिसाइकिल करके दोबारा पहन सकती हैं तो आपको भी ऐसा करने से कतराना नहीं चाहिए बल्कि आपको इन सेलिब्रिटीज से इंस्पायर होना चाहिए।
Image Credit: Ambani Famili/Instagram, Image Credit: Viral Bhyani/Instagram, Image Credit: Twinkel Khanna/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों