सिल्क साड़ी हर भारतीय महिला की पसंद होती है। सिल्क की साड़ी में किसी भी महिला का ग्रेस व लुक अलग ही नजर आता है। वैसे किसी भी साड़ी का असली लुक उसके ब्लाउज से ही आता है। अगर आप ब्लाउज को बेहतर तरीके से डिजाइन करवाती हैं, तो प्लेन साड़ी भी खूबसूरत नजर आती है। यही कारण है कि इन दिनों लाइटवेट और सिंपल साड़ी का चलन काफी ज्यादा है और इसके साथ फैशन डिजाइनर्स से लेकर आम महिलाएं हैवी ब्लाउज डिजाइन करती हैं। जिससे पूरा गेटअप ही बदल जाता है। इसलिए अगर आपने बेहद मन से सिल्क की साड़ी खरीदी और उसके साथ आपने ब्लाउज सही तरह से डिजाइन नहीं करवाया तो यकीनन आपका पूरा लुक बिगड़ जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें-पहननी है सिल्क की साड़ी? इन पांच टिप्स की मदद से कर सकती हैं बेहतर स्टाइलिंग
अगर आप शादी के सीजन में सिल्क की साड़ी पहनने का मन बना रही हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसके साथ आप ब्लाउज को किस तरह स्टिच करवाएं, तो आप बॉलीवुड दीवाज के ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बॉलीवुड दीवाज अक्सर साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं और इसका एक मुख्य कारण उनके साड़ी के ब्लाउज का डिजाइन भी होता है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड दीवाज के ऐसे ही कुछ बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन बता रहे हैं, जो सिल्क साड़ी के साथ काफी अच्छे लगेंगे-
डीप वी नेक डिजाइन
माधुरी दीक्षित ने इस लुक में डीप वी नेक डिजाइन का ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज डिजाइन आपको साड़ी के साथ एक चिक लुक देगा। अगर वेडिंग सीजन में आप सिल्क साड़ी के साथ एक स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं तो माधुरी का यह ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
अगर आप डीप वी नेक डिजाइन ब्लाउज डिजाइन बनवाएं, तो साड़ी को ओपन या गुजराती स्टाइल में ड्रेप करें।
थ्री-फोर्थ स्लीव्स डिजाइन
यह एक सिंपल ब्लाउज डिजाइन है, लेकिन आपको एक एलीगेंट लुक देता है। इस ब्लाउज डिजाइन का एक लाभ यह है कि अगर आपकी बाजू मोटी है तो यह स्लीव्स डिजाइन आपकी बाजू की हैवीनेस को छिपाने में मदद करेगा। इस लुक में विद्या बालन ने भी थ्री-फोर्थ स्लीव्स डिजाइन का कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज पहना है। आप भी अपने लुक को एन्हान्स करने के लिए कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज पहन सकती हैं।
लीफ नेक डिजाइन
ब्लाउज का यह डिजाइन देखने में काफी ट्रेंडी लगता है। सिल्क साड़ी के साथ लीफ नेक ब्लाउज डिजाइन देखने में काफी अच्छा लगता है। इस लुक में कैटरीना कैफ ने अपने लहंगे के साथ लीफ नेक डिजाइन ब्लाउज पहना है, जो उन्हें प्रिंटेड लहंगे को काफी स्टाइलिश बना रहा है।
आप चाहें तो सिल्क साड़ी के साथ लीफ नेक डिजाइन ब्लाउज स्टिच करवाते समय ब्लाउज के ही फैब्रिक का बार्डर भी बनवा सकती हैं। इससे ब्लाउज की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी।
डीप नेक डिजाइन
डीप नेक डिजाइन ब्लाउज महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है और वेडिंग सीजन में सिल्क साड़ी के ब्लाउज के साथ आसानी से टीमअप किया जा सकता है। इस लुक में भी सोनाक्षी ने रेड कलर की प्लेन साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज डिजाइन पहना है।
इसे जरूर पढ़ें-सर्दियों में अटेंड करनी है शादी या पार्टी? तो इन माधुरी, शिल्पा, सोनम के इन 7 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन
आप भी सोनाक्षी की तरह ओपन पल्लू लुक में अपने ब्लाउज के डिजाइन को आसानी से फ्लॉन्ट कर सकती हैं। वैसे अपने ब्लाउज के डिजाइन को और भी खास बनाने के लिए आप बैक में बिग एंब्रायडिड मोटिफ या कॉन्ट्रास्टिंग फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों