फैशन डिज़ाइनर तो इंडस्ट्री में बहुत हैं लेकिन अगर हम बात करें फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी की तो वो ना सिर्फ फैशन डिज़ाइनर हैं बल्कि वो आर्टिस्ट भी हैं। वो जिस तरह की खूबसूरती की कल्पना करते उसके डिज़ाइन अपने आउटफिट्स में उतारते हैं उसे पहनने वाली कोई भी आम लड़की या बॉलीवुड सेलिब्रिटी ही क्यों ना हो वो रॉयल ही लगती है। यही वजह है कि दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक बॉलीवुड की हर फैशन डीवा ने अपनी रॉयल वेडिंग पर उन्हीं का डिज़ाइन किया हुआ खूबसूरत लहंगा पहना।
वैसे सब्यासाची मुखर्जी के डिज़ाइनर ब्राइडल लहंगे को सिर्फ लहंगा कहना सही नहीं होगा क्योंकि वो ना सिर्फ दुल्हन की पसंद को ध्यान में रखकर खास उनके लिए उनकी शादी का जोड़ा बनाते हैं बल्कि वो उसमें दुल्हन के इमोशनंस को भी जोड़ना नहीं भूलते
दीपिका पादुकोण ने रनवीर सिंहं के साथ इटली में दो अलग-अलग रीति-रिवाज़ से शादी की थी। पहले वो साउथ इंडियन ब्राइड बनी थी जिसकी साड़ी तो नहीं बल्कि दुपट्टा जरुर सब्यासाची ने डिज़ाइन किया था और दीपिका का ये लुक भी उन्होंने ही स्टाइल किया था। इसके अलावा दीपिका ने जो ब्राइडल लहंगा अपने सिंधी वेडिंग पर पहना था उसमें सदा सौभाग्यवती भव: लिखा था जिससे इस आउटफिट को सिर्फ ब्राइडल लहंगे की तरह ही नहीं बल्कि बेहद खास पीस की तरह देखा गया।
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सेलिब्रिटी से शादी की उन्होने भी दो अलग रीति-रिवाज़ से अपनी शादी राजस्थान के उम्मेद भवन में की थी और उन्होंने अपनी इंडियन वेडिंग सेरेमनी में फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का हैंडमेड डिज़ाइनर रेड ब्राइडल लहंगा पहना था। इसे खास प्रियंका की पसंद के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने सब्यासाची मुखर्जी की हैरिटेज ज्वेलरी कलेक्शन और फुटवियर भी उन्ही के खास डिज़ाइन किए हुए पहने थे।
अनुष्का शर्मा ने भी इटली में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी की थी। उन्होंने सब्यासाची का डिज़ाइनर ब्लश पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा पहना था। अनुष्का शर्मा के बाद बल्श पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा इतना ट्रेंड में आया कि उसके बाद ना सिर्फ आम लड़कियों ने बल्कि कई सेलिब्रिटीज़ ने भी इसे कैरी किया।
इंडियन बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी सब्यासाची ब्राइड ही थी। साइना ने वेडिंग रिसेप्शन पर रिच इंडिगो वेलवेट कलर बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था। सब्यासाची ने अपने इंस्टाग्राम पर साइना के लहंगे की मेकिंग स्टोरी डालते हुए ये बताया था कि साइना के लहंगे में जारदोजी, एपलिक, पर्ल और क्रिस्टल वर्क किया गया है।
फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने हालांकि ईशा अंबानी का ब्राइडल लहंगा तो डिज़ाइन नहीं किया था लेकिन ईशा अंबानी ने ही नहीं बल्कि आनंद पीरामल ने भी अपनी हल्दी सेरेमनी पर जो कपड़े पहने थे और ज्वेलरी पहनी थी उसे उन्होंने ही डिज़ाइन किया था। आनंद पीरामल का कुर्ता भी सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन किया था।
ईशा अंबानी ने हालांकि अपनी शादी के दिन फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा पहना था लेकिन शादी से पहले ईशा अंबानी ने नीता अंबानी के साथ जो अपना खास फोटोशूट करवाया था उसमें दोनों ने ही फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी के डिज़ाइनर लहंगे पहने थे।
इंडिया के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी कई बड़े सेलिब्रिटीज़ सब्यासाची मुखर्जी के आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। तो डिज़ाइनर के आउटफिट्स ही सिर्फ महंगे नहीं होते वो आपके कीमती इमोशन्स को ध्यान में रखकर जब आपके लिए खास आउटफिट डिज़ाइन करते हैं तो वो अनमोल हो जाते हैं। फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी उन्ही चुनिंदा डिज़ाइनर्स में से एक हैं जो ना सिर्फ ब्राइडल लहंगे डिज़ाइन करते हैं बल्कि वो उसमें आपके इमोशन्स को ध्यान में रखकर खास उसे आपके लिए बनाते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।