herzindagi
nia niwas viral photos

एक्ट्रेस निया शर्मा ने मुंबई में खरीदा नया घर, देखें 'निया निवास' की खूबसूरत तस्वीरें

टीवी की नागिन यानी निया शर्मा ने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Editorial
Updated:- 2021-09-15, 17:48 IST

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में निया ने मुंबई में अपना एक नया घर खरीदा है। बीते दिनों ही इस घर की गृह प्रवेश पूजा रखी गई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। सामने आई इन तस्वीरों में निया के नए घर का नजारा लिया जा सकता है। बता दें कि निया का यह घर बेहद खूबसूरत है और इससे भी खूबसूरत है उनके घर की बालकनी।


गृह प्रवेश पूजा में निया की फैमिली के अलावा उनके खास दोस्त भी शामिल हुए थे। व्हाइट थीम पर आधारित निया के इस घर को मॉडर्न टच दिया गया है। वहीं नए घर की गृह प्रवेश पूजा में निया पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दी, जहां उन्होंने व्हाइट कलर के लहंगा पहन रखा था। इस दौरान वह बेहद खुश दिखाई दे रही थी। निया ने अपने घर की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

घर का हर एक-एक कोना है बेहद खूबसूरत

nia house


निया शर्मा के इस नए घर की एंट्री गेट से लेकर मॉर्डन किचन तक, हर एक कोना बेहद खूबसूरत है। उन्होंने अपने इस अपार्टमेंट की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें आप घर हर एक कोना देख सकते हैं। व्हाइट थीम पर बेस्ड इस घर में मॉर्डन झूमर, खूबसूरत बालकनी के अलावा कई ऐसे अट्रैक्टिव प्लेस हैं, जो इस घर को खास बनाता हैं। इस घर के गृह प्रवेश की पूजा में निया शर्माने सभी रीति-रिवाज खुद पूरे करते नजर आईं। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल निया के घर की तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

इसे भी पढ़ें: हॉरर फिल्मों को देखने का रखते हैं शौक तो अब इससे कमा सकते हैं पैसे, पढ़ें पूरी खबर

गृह प्रवेश में शामिल हुए थे ये सेलेब्स

nia sharma house

निया शर्मा के घर के गृह प्रवेश पूजा में कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे, जिसमें शालीन भनोट, अमरीन, अनुराधा,नेहा स्वामी बिजलानी आदि शामिल हैं। पूजा के दौरान नियाने अपनी गर्ल गैंग के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई। निया के अलावा उनके भाई विनय शर्मा ने भी घर की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें घर की खूबसूरत झलक देखने को मिल रही हैं। वहीं निया ने अपने घर की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा-'निया निवास'। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कई टीवी सेलेब्स ने उन्हें कमेंट कर बधाई दी है। वर्क फ्रंट पर बात करें तो आखिरी बार उन्हें बिग बॉस ओटीटी पर देखा गया था। बिग बॉस ओटीटी के घर में उनका सफर सिर्फ एक दिन का ही था, जहां वह बाकी कंटेस्टेंट को चियर करती नजर आईं थी।

View this post on Instagram

A post shared by 𝒏𝒊𝒂'𝒔_𝒍𝒐𝒗𝒆𝒓 (@nias_fanclub)

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों के रिमेक हैं ये साउथ इंडियन मूवीज, देखें लिस्ट

इस साल खरीदी थी नई कार

celebs new house


आपको बता दें कि निया शर्मा ने इस साल जनवरी में Volvo XC90 D5 कार खरीदी थी। इसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था, जिसमें वह कार के कवर को हटाती नजर आ रही थी। वैसे इस मॉडल की गाड़ियां लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, लेकिन इसकी कीमत लाखों में है। बता दें कि निया शर्मा ने जो कार खरीदी थी, उसकी कीमत लगभग 87.98 लाख रुपये है। इस मॉडल की कार फीचर्स के मामले में कई महंगी और ब्रांडेड कार को टक्कर देती है।


उम्मीद है कि निया शर्मा से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।