NEET PG 2025 Registration Date:मेडिकल कोर्स यूजी की परीक्षा पास कर चुके वे छात्र जो मास्टर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे 17 अप्रैल, 2025 से इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर NEET PG 2025 रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा कर दी है। जो छात्र भारत भर में मेडिकल पाठ्यक्रमों में स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट-ग्रेजुएशन परीक्षा में बैठने के इच्छुक हैं,वह आज से आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके लिए अधिकारी natboard.edu.in पर NEET PG आवेदन पत्र 2025 ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अगर आप नीट पीजी में आवेदन करने के योग्य हैं, तो इस लेख में हम आपको योग्यता, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से लेकर एप्लीकेशन विंडो ओपन रहने की तिथि के बारे में बताने जा रहे हैं।
नीट पीजी 2025 के लिए कब तक कर सकते हैं?
भारत में स्नातकोत्तर चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल, 2025 को दोपहर 3 बजे से NEET PG के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं NEET PG 2025 आवेदन करने की आखिरी तिथि 7 मई, 2025 तक खुली रहेगी। NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून, 2025 को होगी, जिसके परिणाम 15 जुलाई, 2025 तक आने की उम्मीद है। NBEMS द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, NEET PG 2025 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-NEET 2025 का कब होगा एग्जाम, कब आएगा एडमिट कार्ड? जानिए परीक्षा से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब
पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री या भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम द्वारा मान्यता प्राप्त प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा, उन्हें परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय सीमा तक अपनी एक साल की इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। NEET PG परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु कोई निर्दिष्ट आयु सीमा नहीं है।
वे उम्मीदवार, जिन्होंने भारत के बाहर से अपनी प्राथमिक चिकित्सा योग्यता पूरी की है, उन्हें पहले विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद एमसीआई/एसएमसी के साथ रजिस्टर होना चाहिए। इसके साथ ही भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को 11 अगस्त 2025 तक या उससे पहले एक वर्ष की इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।
NEET PG आवेदन पत्र 2025 कैसे भरें?
- आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे NEET PG 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नाम, जन्मतिथि, लिंग, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे अनिवार्य विवरण दर्ज करें।
- इसके बाद वैलिड आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और फोन नंबर पर भेजा जाएगा
- NEET PG 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए अलॉट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें
- इसके बाद मांगी गए जरूरी जानकारी और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें।
- एनबीई नीट पीजी आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सभी जोड़े गए विवरणों की जांच करें और आवेदन पत्र जमा करें।
इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस कोर्स के लिए कितनी सीटें हैं मौजूद?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों