herzindagi
image

NEET 2025 का कब होगा एग्जाम, कब आएगा एडमिट कार्ड? जानिए परीक्षा से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब

NEET UG 2025 की परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स परीक्षा कब होगी इसको लेकर लाखों 4 मई को होगी. एडमिट कार्ड 1 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे. आंसर की मई के चौथे सप्ताह में और रिजल्ट जून में जारी होगा.
Editorial
Updated:- 2025-04-14, 10:28 IST

NEET 2025 Exam And Admit Card Release Date: 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने  7 मार्च को नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी थी। योग्य स्टूडेंट्स की NEET 2025 सिटी स्लिप पर्ची 26 अप्रैल, 2025 को जारी किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से NEET UG 2025 परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां समझें कब और किस तारीख को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। साथ ही जानें एमबीबीएस सीट पाने के लिए न्यूनतम नीट स्कोर कितना होना चाहिए।

कब आयोजित होगी नीट की परीक्षा (NEET UG 2025 Exam Date)

neet exam

NEET 2025 परीक्षा 4 मई, 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। NTA ने 7 फरवरी, 2025 को आवेदन पत्र के साथ आधिकारिक सूचना के माध्यम से परीक्षा तिथि की घोषणा की। NEET UG परीक्षा हमेशा पेपर-पेंसिल-आधारित मोड में आयोजित की गई है। NEET परीक्षा को ऑनलाइन या कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित करने की विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बावजूद, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने घोषणा की कि NEET 2025 परीक्षा ऑफलाइन या पेपर-पेंसिल-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।

कब जारी किए जाएगा नीट का एडमिट कार्ड (NEET UG 2025 Admit Card Release Date)

neet exam 1

नीट यूजी 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर हॉल टिकट ले जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में लिखा होगा। प्रवेश पत्र ऑफिशियल साइट पर 1 मई, 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- JEE Main 2025 की परीक्षा शुरू, जानें ड्रेस कोड से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस

कब जारी होगी आसंर की आएगी (NEET UG 2025 Answer Key)

नीट परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स आंसर की आने का इंतजार करते हैं ताकि वह अनुमान लगा सकें कि उनके कितने मार्क्स मिल सकते हैं। आमतौर पर परीक्षा के बाद, नीट की आंसर की और रिजल्ट एक महीने के अंदर जारी कर दिए जाते हैं। साल 2025 में होने वाली परीक्षा का आंसर की मई के चौथे सप्ताह में आने के आसार हैं।

एमबीबीएस सीट पाने के लिए न्यूनतम NEET स्कोर कितना होना चाहिए?

पिछले साल के NEET कटऑफ अंकों के अनुसार, भारत के किसी मानक मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने के लिए सामान्य या OBC श्रेणी के उम्मीदवार को कम से कम 500 अंक प्राप्त करने चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए, 300 से 400 का स्कोर उन्हें MBBS सीट दिला सकता है। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि यहां उल्लिखित न्यूनतम NEET स्कोर सांकेतिक है और पूर्ण नहीं है। न्यूनतम अंक या NEET कटऑफ अंक योग्यता कटऑफ, सीटों की संख्या, आवेदनों की संख्या और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग होंगे।

इसे भी पढ़ें-NEET Exam 2025: साल 2025 में होने वाले नीट एग्जाम में किए जा सकते हैं ये बदलाव, जानें बीते साल से किस तरह अलग होगी यह परीक्षा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
नीट परीक्षा 2025 का टाइमिंग क्या है?
NEET 2025 परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। 
नीट यूजी 2025 की परीक्षा कब आयोजित कराई जाएगी?
नीट यूजी 2025 4 मई, 2025 को आयोजित कराई जाएगी।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।