JEE Main 2025 की परीक्षा शुरू, जानें ड्रेस कोड से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस

JEE Main 2025 Dress Code Guidelines: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2अप्रैल से शुरू हो रही है। बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा 2025 के लिए ड्रेस कोड तैयार किया है। अगर कोई कैंडिडेट ड्रेस नियमों का उल्लंघन करता है, तो उन्हें एग्जाम सेंटर एंट्री नहीं दी जाएगी। जेईई मेन 2025 परीक्षा दिशा-निर्देश एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
JEE Main Exam Dress Code

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज JEE Main 2025 अप्रैल सत्र की परीक्षा के पहले दिन 1 का आयोजन कर रही है। JEE Main 2025 अप्रैल 2 शिफ्ट 1 की परीक्षा चल रही है और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। JEE Main 2025 अप्रैल 2 की परीक्षा शिफ्ट 2 में दोपहर 3 बजे शुरू होगी। उम्मीदवारों को केवल प्रिंटेड एडमिट कार्ड, एक आईडी प्रूफ, एक ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन, एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और एक पासपोर्ट आकार का फोटो JEE Main परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति होगी। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस दौरान ड्रेस कोड का खास ध्यान रखना होगा। इस लेख में आज हम आपको एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा 2025 के लिए क्या ड्रेस कोड तैयार किया है इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

जेईई मेन 2025 परीक्षा ड्रेस कोड

JEE Main 2025 Guidelines

जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड पर दिए गए ड्रेस कोड के अनुसार, उम्मीदवारों को मोटे तलवों वाले जूते/फुटवियर और बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। उम्मीदवार को साधारण कपड़े पहनें और कई जेब वाले कपड़े पहनने से बचें। जिन अभ्यर्थियों को धार्मिक/परंपरागत पोशाक पहननी आवश्यक है, तो वह सेंटर पर समय से पहले पहुंचे। परीक्षा देते समय असुविधा से बचने के लिए उम्मीदवारों को हल्के, आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए। किसी भी तरह का आभूषण पहनना सख्त वर्जित है। साथ ही जेईई मेन्स में बेल्ट की अनुमति नहीं है।

जेईई मेन 2025 परीक्षा के दिन फॉलो करने होंगे ये नियम

JEE Main Exam Guidelines

  • उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड के साथ स्कूल आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आपके फोटो वाला आधार कार्ड, फोटो वाला आधार, फोटो वाला राशन कार्ड, फोटो वाला कक्षा 12वीं बोर्ड एडमिट कार्ड या आपकी फोटो वाली बैंक पासबुक लाना आवश्यक होगा।
  • इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को पासपोर्ट आकार का फोटो भी लाना होगा जो उनके आवेदन के साथ अपलोड की गई फोटो से मेल खाता हो। यह परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति पत्रक के लिए है।
  • अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ डाउनलोड किए गए अंडरटेकिंग फॉर्म को भी पूर्ण विवरण के साथ भरना होगा।
  • परीक्षा केंद्र पर गेट बंद होने के समय से पहले पहुंचना सुनिश्चित करें।

जेईई मेन 2025 का एडमिट कार्ड

JEE Main Dress Code

एनटीए ने 2, 3 और 4 अप्रैल की परीक्षा के लिए जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। हालांकि 7, 8 और 9 अप्रैल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 2 अप्रैल को यानी आज, शिफ्ट 2 में और 3 और 4 अप्रैल को है, उन्हें जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और आवंटित परीक्षा केंद्र पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रिंटेड कॉपी ले जाना होगा।

इसे भी पढ़ें-JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 सेशन 2 की अप्रैल में होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP