रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट के 9 हजार पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन.... जानें अन्य जानकारी

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 24 मार्च 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार RRB ALP भर्ती 2025 के लिए आवेदन जारी किया गया है। जारी अधिसूचना में सहायक लोको पायलट के पद के लिए कुल 9900 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
RRB ALP Recruitment 2025

RRB ALP New Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर RRB ALP भर्ती 2025 के लिए आवेदन जारी कर दिया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे में सहायक लोको पायलट पद के लिए 9,900 पदों पर भर्ती निकाली गई है। बता दें कि यह भर्ती सभी रेलवे जोन को कवर करती है और इच्छुक उम्मीदवार संबंधित क्षेत्रीय RRB वेबसाइटों के माध्यम से 10 अप्रैल, 2025 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इन पदों के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, आवेदन करने से पहले, असिस्टेंट लोको पायलट के लिए तय आयु सीमा, योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में निर्धारित मानदंड के बारे में जान लें। इस लेख में आज हम आपको इन सभी जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए जरूरी तारीख

अधिसूचना के अनुसार 10 अप्रैल, 2025 को इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन की जाएगी। उम्मीदवार 9 मई, 2025 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए पात्रता मानदंड

RRB ALP Eligibility

रेलवे द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी के साथ-साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए या उनके पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। 1 जुलाई 2025 तक आयु सीमा 18 से 33 वर्ष है। आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-RRB Exam 2025: आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा की संभावित डेट सीट हुई जारी, अप्रैल में हो सकता है एग्जाम

आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 वेतन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 की घोषणा की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 9 मई, 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 2 (7वें CPC) और 19,900 रुपये शुरुआती वेतन पर रखा जाएगा।

आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

RRB Assistant Loco Pilot 2025 Details

  • आरआरबी लोको पायलट पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद CEN 01/2025 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • अब यहां पर मांगे गए विवरण का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और ओटीपी प्रोसेस को पूरा करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य में पड़ने वाले जरूर के लिए आवेदन को कंफर्म कर सबमिट करें और प्रिंट आउट लें।

आरआरबी एएलपी आवेदन शुल्क 2025

आरआरबी एएलपी आवेदन शुल्क 2025 श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है। सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करना होगा। भुगतान करने के लिए उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

आरआरबी सहायक लोको पायलट के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

RRB ALP Selection Process

आरआरबी एएलपी 2025 पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को कई स्टेज पास करना होगा, जो निम्न है-

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी I) – स्क्रीनिंग
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी II) – भाग ए (सामान्य), भाग बी (ट्रेड)
  • कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (सीबीटी) – केवल एएलपी के लिए
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

इसे भी पढ़ें-JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 सेशन 2 की अप्रैल में होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP