पहले के मुकाबले अब कैसे हो रहे हैं ज्यादा तलाक? नीना गुप्ता ने बताई यह वजह

नीना गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शादी और तलाक पर कुछ स्टेटमेंट दिए हैं जिसके बाद से वो चर्चा में हैं। 

 
neena gupta on divorce

एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा अपने विचार खुलकर साझा करती हैं। खासतौर पर महिलाओं से जुड़े विषयों पर। हाल ही में एक्ट्रेस ने शादी और तलाक से जुड़ी कुछ बातें कहीं जिसके बाद से वो एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं।

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे सालों पहले के मुकाबले अब कैसे तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए हरजिंदगी ने अन्य महिलाओं से भी बात की और तलाक के बारे में उनके विचार जानें। चलिए पहले यह जानते हैं कि नीना गुप्ता ने तलाक के बारे में क्या कहा।

जानिए नीना गुप्ता ने क्या कहा

divorce

  • नीना गुप्ता से अक्सर उनके जीवन से जुड़े सवाल किए जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल ही में हुआ। उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म वध के लिए इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू देते हुए मसाबा गुप्ता के तलाक पर बात की।
  • उन्होंने मसाबा के तलाक पर बात करते हुए कहा कि उनके पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं है। नीना गुप्ता कहती हैं कि लोगों को तलाक लेने का फैसला बकवास लगता है लेकिन यह आज के समय में भी जरूरी है।
  • उन्होंने कहा कि आज युवा लड़कियां आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं और वो पुरुष पर निर्भर नहीं हैं। इसी वजह से वह तलाक ले पाती हैं। नीना गुप्ता ने यह भी कहा कि पहले के समय में महिलाओं के पास चुपचाप सहने का कोई विकल्प नहीं होता था। इन बातों का यह मतलब नहीं है कि नीना गुप्ता शादी को गलत मानती हैं क्योंकि उन्होंने इंटरव्यू के दौरान शादी को एक अच्छा संस्थान बताया।

'तलाक लेना नहीं होता आसान'

तलाक से जुड़े फैसले पर हमनेरोहतक कीरहने वाली सीमा विज से बात की। उन्होंने कहा कि "किसी भी महिला के लिए शादी के बाद तलाक का फैसला लेना आसान नहीं होता है। खासतौर पर जब उनके बच्चे भी हो क्योंकि यह फैसला उनके बच्चों के जीवन को भी प्रभावित करता है। इसी वजह से बहुत सी महिलाएं तलाक लेने का स्टेप नहीं उठा पाती हैं।"

'अगर आप सक्षम हैं तो आप बेझिक तलाक ले सकती हैं'

indipendent women can take step for divorce

दिल्ली स्थित एओएन कंपनी में काम कर रही गरिमा बताती हैं कि जॉब सिक्योरिटी के साथ किसी भी तरह का कदम उठाने में झिझक नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप मेरी मां की स्थिति देखें जो एक होममेकर हैं तो उनके लिए तलाक लेना मुश्किल है। उन्हें नहीं पता है कि तलाक के बाद वो क्या करेंगी और उनका परिवार उन्हें एक्सेप्ट करेगा या नहीं। वो आगे कहती हैं कि मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि मैं अपना और अपने बच्चों का खर्च खुद उठाने में सक्षम हूं। यही कारण है कि आत्मनिर्भर बनना जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंःपार्टनर से तलाक लेने से पहले इन बातों पर करें जरा गौर

आपको इस विषय के बारे में क्या कहना है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP