एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा अपने विचार खुलकर साझा करती हैं। खासतौर पर महिलाओं से जुड़े विषयों पर। हाल ही में एक्ट्रेस ने शादी और तलाक से जुड़ी कुछ बातें कहीं जिसके बाद से वो एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं।
एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे सालों पहले के मुकाबले अब कैसे तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए हरजिंदगी ने अन्य महिलाओं से भी बात की और तलाक के बारे में उनके विचार जानें। चलिए पहले यह जानते हैं कि नीना गुप्ता ने तलाक के बारे में क्या कहा।
इसे भी पढ़ेंः तलाक लेने से पहले जरूर जान लीजिए ये सभी नियम
तलाक से जुड़े फैसले पर हमनेरोहतक कीरहने वाली सीमा विज से बात की। उन्होंने कहा कि "किसी भी महिला के लिए शादी के बाद तलाक का फैसला लेना आसान नहीं होता है। खासतौर पर जब उनके बच्चे भी हो क्योंकि यह फैसला उनके बच्चों के जीवन को भी प्रभावित करता है। इसी वजह से बहुत सी महिलाएं तलाक लेने का स्टेप नहीं उठा पाती हैं।"
दिल्ली स्थित एओएन कंपनी में काम कर रही गरिमा बताती हैं कि जॉब सिक्योरिटी के साथ किसी भी तरह का कदम उठाने में झिझक नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप मेरी मां की स्थिति देखें जो एक होममेकर हैं तो उनके लिए तलाक लेना मुश्किल है। उन्हें नहीं पता है कि तलाक के बाद वो क्या करेंगी और उनका परिवार उन्हें एक्सेप्ट करेगा या नहीं। वो आगे कहती हैं कि मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि मैं अपना और अपने बच्चों का खर्च खुद उठाने में सक्षम हूं। यही कारण है कि आत्मनिर्भर बनना जरूरी है।
इसे भी पढ़ेंःपार्टनर से तलाक लेने से पहले इन बातों पर करें जरा गौर
आपको इस विषय के बारे में क्या कहना है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।