हर साल फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाता है। इस साल दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रहे है नेशनल फिल्म अवार्ड्स 2019 का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से विजेताओं को सम्मानित किया। इनमें विक्की कौशल, अक्षय कुमार, संजय लीला भंसाली, आयुष्मान खुराना और कीर्ति सुरेश जैसे कलाकार शामिल हैं। दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार को अपनी हिट फिल्म 'पैडमैन' के लिए 'बेस्ट फ़िल्म ऑन सोशल इश्यू' के लिए सम्मानित किया गया। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के हाथों पुरस्कार लेते हुए अक्षय कुमार के चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आ रही थी। अक्षय को इससे पहले फिल्म 'रुस्तम' के लिए भी बेस्ट एक्टर का सम्मान मिल चुका है। इस समारोह में सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे की। हालांकि अमिताभ बच्चन खराब तबियत के चलते इस फंक्शन में शामिल नहीं हो सके। उन्हें दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था।
विक्की कौशल को 'ऊरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए मिला अवॉर्ड
सम्मान समारोह में विक्की कौशल काफी इंप्रेसिव नजर आ रहे थे। उन्हें अपनी फिल्म 'ऊरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में दमदार परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि विक्की कौशल का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है और वह भी ऐसी फिल्म के लिए, जो देशभक्ति का जज्बा जगाती है और जिसमें भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की स्टोरी दिखाई गई थी। इसी फ़िल्म के लिए आदित्य घर को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इसे जरूर पढ़ें: जाने कौन है Greta Thunberg जिसे चुना गया है Time Person Of The Year
आयुष्मान खुराना अंधाधुंन के लिए हुए सम्मानित
दिलचस्प बात ये है कि विक्की कौशल के साथ आयुष्मान खुराना को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। आयुष्मान को अपनी फ़िल्म 'अंधाधुन' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 'अंधाधुन' को ही बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड भी दिया गया। वहीं सजंय लीला भंसाली को फिल्म 'पद्मावत' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
फिल्म'पद्मावत'के 'घूमर' गाने लिए ही कृति महेश को कोरियोग्राफी के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कृति इस ईवेंट में डार्क ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आईं, जिस पर लाल बॉर्डर में वह काफी ग्रेसफुल लग रही थीं।
इन फिल्मों को मिला सम्मान
- बेस्ट शॉर्ट फीचर फिल्म : खरवस
- बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू : पेडमैन
- बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म: स्विमिंग थ्रू द डार्कनेस
- बेस्ट फिल्म क्रिटिक (हिंदी) : अनंत विजय
- बेस्ट मराठी फिल्म : भोंगा
- बेस्ट राजस्थानी फिल्म : टर्टल
- सर्वश्रेष्ठ गारो फिल्म : अन्ना
- सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म : बरम
- सर्वश्रेष्ठ उर्दू फिल्म: हामिद
- सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म: एक जे छिलो राजा
- सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म: सुडानी फ्रॉम नाइजीरिया
- सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म: महंती
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म कैटेगरी में 31 और नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में 23 अवॉर्ड्स दिए गए। दक्षिण भारत की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती' (Mahanati) फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और सुरेखा सीकरी को बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने वाली फिल्म 'बधाई हो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों