‘हाउज द जोश ?....हाई सर’ आजकल हर किसी की जुबान पर फिल्म ‘उरी’ का यह डायलॉग है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। विक्की कौशल अब तक 11 बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं जिसमें से फिल्म राजी, उरी और संजू में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया है। अगर कहा जाए कि विक्की इस वक्त युवा महिलाओं के क्रश बन चुके हैं तो यह गलत नहीं होगा।
विक्की कौशल की फिल्में जितनी पसंद की जा रही हैं उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी हर कोई जानना चाहता है। फिलहाल वैलेंटाइन डे आने से पहले विक्की कौशल ने अपनी लव लाइफ के बारे में काफी कुछ बताया है। विक्की की गर्लफ्रेंड और उनकी लव स्टोरी के बारे में हम आपको बताते हैं।
विक्की कौशल ने भले ही बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया हो मगर, उनका अफेयर एक टीवी एक्ट्रेस के साथ। जी हां, बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय विक्की कौशल अपना दिल टीवी एक्ट्रेस हरलीन सेठी को दे बैठे हैं।
हरलीन डांसर, एंकर और एक्ट्रेस हैं। वह हिप हॉप के शहजादे, एनडीटीवी गुड टाइम्स, और कई रियालिटी शो में एंकरिंग कर चुकी हैं। हरलीन ब्लू स्टार और पीयर्स जैसे प्रोडक्ट के विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं।
विक्की कौशल ने जब से इस बात को एक्सेप्ट किया है कि वह हरलीन के साथ रिलेशनशिप में हैं तब से वह काफी लाइमलाइट में आ गई हैं। हरलीन अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने डांस के कई वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।
विक्की कौशल को बॉलीवुड में आए हुए 7 सात साल बीत चुके हैं। उनकी फिल्म मचान, लस्ट स्टोरी, लव पर स्क्वार फीट ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया था। बिग स्क्रीन पर भी विक्की को काफी पसंद किया जा रहा है। एक पार्टी के दौरान विक्की कौशल को हरलीन से मिलने का मौका मिला। दोनों में थोड़ी सी बातचीत हुई और विक्की को हरलीन का एटीट्यूट, बात करने का तरीका और क्रिटिसाइज करने का तरीका बहुत पसंद आया। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, ‘ मैं हरलीन से एक पार्टी में मिला था। वहीं पहली मुलाकात हुई थी। मुझे हरलीन से बाते करना अच्छा लगता था मगर, वह मुझे कब अच्छी लगने लगीं पता ही नहीं चला।’
विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड हरलीन खूबसूरत हैं इसमें कोई डाउट नहीं है। मगर, विक्की को हरलीन की खूबसूरती से ज्यादा उनके क्रिटिसाइज करने के तरीके से प्यार है। विक्की बताते हैं, ‘हरलीन मेरी सबसे बड़ी आलोचक है। मैं भी उसका आलोचक हूं। मुझे उसकी यह आदत अच्छी लगती है। जब वह मेरे किसी काम की तारीफ करती है तो मुझे लगता है कि मैंने वाकई बहुत अच्छा काम किया होगा तब ही उसने मेरी तारीफ की। वहीं जब वह मुझे बताती है कि मेरे काम में कमी है तो मैं उस बात का भी ध्यान देता हूं उसे सुधारता हूं।’
एक इंटरव्यू के दौरान हरलीन ने बातया, ‘प्यार एक ही बार होता है, ऐसा सिर्फ फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में ही हो सकता था। इस फिल्म में भी शहरुख को दो बार प्यार हो जाता है। मेरा मानना है प्यार कितनी भी बार और किसी भी उम्र में हो सकता है।’ मगर, जब हरलीन से विक्की के बारे में पूछा गया तो ब्लश करते हुए उन्होंने बस इतना ही कहा, ‘वी आर जस्ट फ्रेंड्स’
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।