Which Mughal Emperor Grave Maintenance Is Most Expensive: इन दिनों मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। महाराष्ट्र में मौजूद औरंगजेब की मजार को हटवाने की मांग जोरों पर है। दरअसल, एक आरटीआई के सामने आने के बाद से ही पूरे देश में औरंगजेब को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस आरटीआई से खुलासा हुआ है कि औरंगजेब जैसे क्रूर शासक की कब्र की देखभाल में भी सरकार हर साल एक मोटी रकम अदा कर रही है। वहीं, दूसरी ओर छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर की देखभाल के लिए केवल 250 रुपये महीना दिया जाता है।
केंद्र सरकार का भारतीय पुरातत्व विभाग औरंगजेब की कब्र के लिए तीन साल में अब तक करीब 6.50 लाख रुपये खर्च कर चुका है। वहीं, साल 2021-22 में कब्र की देखभाल पर 2,55,160 रुपये खर्च किए गए। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि देश में किस मुगल बादशाह की कब्र की देखभाल में सबसे ज्यादा खर्च किया जा रहा है?
यह भी देखें- मुगल बादशाह अकबर की जिंदगी रही है बहुत रहस्यमयी, रोचक तथ्य जानें
भारत में मुगलों द्वारा बनाई गई कई इमारतों की देखभाल पुरातत्व विभाग द्वारा की जा रही है। इन ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण करने के लिए एएसआई हर साल मोटी रकम खर्च करता है। बहुत से मुगल बादशाहों के मकबरों की देखभाल भी एएसआई ही करती है। ये सभी मकबरे बहुत ही पुराने हैं। ऐसे में इनमें दरारों की मरम्मत और रंग-रोगन जैसे काम हर साल ही होते हैं। इन सभी कामों के लिए एएसआई द्वारा फंड जारी किया जाता है।
इन सभी विवादों के बीच सवाल ये उठ रहा है कि आखिर किस मुगल बादशाह की कब्र की देखभाल पर सबसे ज्यादा खर्च किया जाता है। मुगल बादशाहों की कब्र पर कितना खर्च किया जाता है, इसको लेकर किसी तरह का आंकड़ा तो नहीं है। हालांकि, इसको लेकर अनुमान है कि भारत सरकार सबसे ज्यादा खर्च ताजमहल के संरक्षण पर करती है। ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की कब्र मौजूद है। हर साल ताजमहल के संरक्षण के लिए लाखों रुपयों का खर्च किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 2015-16 से 2017-18 के बीच जमहल के संरक्षण और पर्यावरणीय विकास के लिए 12.46 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इसी तरह से अन्य बड़े मुगल शासकों की कब्रों की देखभाल पर भी लाखों का खर्च किया जाता है।
यह भी देखें- मुगल बादशाह खाते थे शाही सेहरी और इफ्तार, व्यंजन का नाम सुनते ही आ जाएगा मजा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Canva
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।