दिल्ली के इन पॉपुलर वेडिंग प्लानर को आप भी कर सकती हैं बुक

क्या आप भी दिल्ली के बेस्ट वेडिंग प्लानर को कम बजट में शादी करना चाहती है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

popular wedding planner

कई बार हम बजट में शादी करने का प्लान करते हैं। ऐसे में हमें सब कुछ बजट में करना होता है। बजट वेडिंग करना इतना आसान नहीं होता इसलिए हम वेडिंग प्लानर को हायर करते हैं। अगर आप भी दिल्ली में किसी वेडिंग प्लानर को हायर करना चाहती हैं तो अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आज हम आपको दिल्ली स्थित कुछ बड़े वेडिंग प्लानर के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपकी शादी काफी कम बजट में करवा सकती है। आप इनकी सहायता लेकर आसानी से अपनी शादी बजट में प्लान कर सकती हैं।

Plush Wedding Event Planner

best wedding planner in delhi

सोना रोड स्थित Plush Wedding Event Planner से भी आप अपनी शादी के लिए वेडिंग प्लानर हायर कर सकती हैं। गूगल से इनको 4.8 रेटिंग मिला हुआ है। यह कम बजट में काफी शानदार तरीके से आपकी शादी करवा देगे। वहीं इनको कस्टमर की और से भी काफ़ी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। ऐसे में आप चाहें तो इनसे भी बुकिंग करा सकती हैं। कम बजट में यह काफी अच्छे तरीके से शादी की अरेजमेंट करवाते हैं।

The Event Designer

How much does a wedding planner cost in Delhi

हौज खास स्थित The Event Designer से भी आप बुकिंग करवा सकती हैं। यह दिल्ली के बेस्ट वेडिंग प्लानर की लिस्ट में आते है। बाकी वेडिंग प्लानर के मुकाबले इनका काम आपके ज़्यादा पसंद आएंगा। वही बात अगर गूगल की करें तो गूगल पर इन्हें काफी अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है। आप इनसे बुकिंग करवा सकती है।

इसे भी पढ़ें: Budget Wedding: जानें 5 लाख के अंदर शादी करने का तरीका

Trellis Weddings

best event planners in delhi ncr

हौज़ खास स्थित Trellis Weddings से भी आप अपनी शादी के लिए वेडिंग प्लानर की बुकिंग कर सकती हैं। गूगल पर आपको इनका अकाउंट आसानी से मिल जाएंगा। ऐसे में आप आसानी से इनसे बुकिंग करवा सकती हैं। बता दें कि गूगल पर इनको 5 स्टार रेटिंग मिला हुआ हैं। ऐसे में आप सोच सकती है कि इनका काम कितना अच्छा होगा। यह आपकी वेडिंग को आपके बजट के हिसाब से ही करवाएंगे।

अगर आपको भी बजट में शादी करना है तो इनमे से किसी को भी बुक कर सकती है। ऐसे में आपको शादी की कोई भी चिंता करने की ज़रूरत नही होगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP