herzindagi
Which Songs got viral in

इंस्टाग्राम पर इस साल ये गाने हुए हैं फेमस, क्या आपने भी बनाई है इन पर रील?

इंस्टाग्राम पर इस साल फेमस हुए गानों पर शायद आपने भी रील्स बनाई हों, अगर कोई छूट गया है तो ये लिस्ट जरूर देख लें। 
Editorial
Updated:- 2022-11-27, 09:00 IST

इंस्टाग्राम अकाउंट आजकल सबसे ज्यादा समय ले रहा है। ये फैक्ट हममें से कई लोगों के लिए सच हो सकता है। इंस्टाग्राम में एंटरटेनमेंट की कमी नहीं है और चाहे आपको जिस भी तरह का कंटेंट चाहे वहां मिल जाएगा। एक रिपोर्ट बताती है कि इंस्टाग्राम पर रोज़ाना 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स कई घंटे बिताते हैं। ये धीरे-धीरे अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ रहा है। इंस्टाग्राम रील्स ने भारत में टिक-टॉक की जगह ले ली है और ऐसे में रोजाना जितनी रील्स इंस्टा पर बनाई जा रही हैं वो तो आप देख ही सकती हैं।

अगर आपने इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया है तो आपको पता होगा कि अगर यहां कोई एक गाना ट्रेंड करना शुरू हुआ तो बस फिर सभी उस गाने पर रील्स बनाना शुरू कर देते हैं। कई बार तो लोग उस गाने को यूट्यूब में खोज कर सुनना भी शुरू कर देते हैं।

तो चलिए आपको बताते हैं कि 2022 में किस तरह के गाने सबसे ज्यादा ट्रेंड हुए और इन पर रील्स बनाई गईं।

1. ज़ालिमा

फिल्म- रईस

शाहरुख खान और माहिरा खान की फिल्म 'रईस' का ये गाना इस साल काफी ज्यादा ट्रेंडिंग रहा। रील्स के मामले में तो इसके कई वर्जन देखने को मिले। इस गाने की कुछ रील्स में तो वॉइस मॉड्यूलेशन का भी इस्तेमाल किया गया। अगर आप गूगल पर ज़ालिमा गाने की रील्स देखने जाएंगी तो आपको इस साल की कई ट्रेंडिंग रील्स मिलेंगी।

2. नाइट चेंज ( Night Changes)

बैंड- वनडायरेक्शन (one direction)

आपने एक रील बहुत वायरल होते देखी होगी जिसमें 'We are only getting older baby' जैसे लिरिक्स सुनने को मिले होंगे। ये रील्स इतनी वायरल हो रही हैं कि अब हर तीसरी रील इसी गाने पर बन रही है। इसके कई पैरेग्राफ हैं, लेकिन वी आर ओनली गेटिंग ओल्डर (हम बस बूढ़े ही हो रहे हैं) बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस गाने को सुनने में बहुत ही अच्छा लगता है और आपको ये गाना यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों पर ही मिल जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by 𝓫𝓮 𝓾𝓷𝓲𝓺𝓾𝓮. (@badjokes19_)

इसे जरूर पढ़ें- Year Ender: इस साल बॉलीवुड में हुई हैं ये सेलिब्रिटी वेडिंग

3. मनीके

फिल्म- थैंक गॉड

जितना इस गाने का तमिल वर्जन वायरल हुआ था उतना ही इस गाने का हिंदी वर्जन भी वायरल हो रहा है। इस गाने का हिंदी वर्जन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'थैंक गॉड' में इस्तेमाल किया गया है जिसमें अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। इस गाने को काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी रील्स आपको इंस्टाग्राम पर आसानी से सर्च करने पर मिल जाएंगी।

मनीके की इंस्टाग्राम रील्स एकदम लेटेस्ट ट्रेंड हैं और उन्हें इस लिंक पर देखा जा सकता है

songs that were viral on instagram

4. ये जो हल्का-हल्का सुरूर है

सिंगर- नुसरत फतेह अली खान

इस गाने पर 4-5 लाख से ज्यादा रील्स बन चुकी हैं और ये मैं नहीं बल्कि इस गाने का इंस्टाग्राम लिंग कह रहा है तो आपको यहां देखने को मिल जाएगा

इस गाने को लोग दोबारा ट्रेंड कर रहे हैं और मज़े की बात ये है कि इसके कई वर्जन आपको इंस्टाग्राम पर मिल जाएंगे। मतलब अगर किसी एक वर्जन पर इतनी रील्स बनी हैं तो अलग-अलग वर्जन पर कितनी बनी होंगी ये समझ ही लीजिए।

instagram reels viral songs

5. काम डाउन

सिंगर- सेलेना गोमेज

इस गाने पर 10 लाख से भी ज्यादा रील्स बन चुकी हैं और ऐसी रील्स बहुत ही फेमस होती हैं। इसकी इंस्टा सर्च आपको यहां मिल जाएगी

ना सिर्फ सीरियस रील्स बल्कि इस गाने पर कॉमेडी रील्स भी बहुत बनी हैं। हालांकि, ये गाना अभी वायरल होना शुरू हुआ है। क्या आपने इस गाने पर रील बनाई है? नहीं बनाई तो आप भी श्री गणेश कर ही दीजिए।

6. केसरिया- डांस मिक्स

फिल्म- ब्रह्मास्त्र

केसरिया नॉर्मल सॉन्ग के साथ-साथ अब इसका डांस मिक्स भी वायरल हो रहा है। इस गाने की एक स्टेप है जिसे सभी इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। इस गाने की फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा होती जा रही है। क्या आपने बनाई है इस गाने पर रील? नहीं बनाई तो इंस्पिरेशन यहां से ले लें

7. देखा एक ख्वाब और ओ मेरी लैला मिक्स

डुअल सॉन्ग मिक्स

नए और पुराने गानों का मिक्स हमेशा ही लोगों को पसंद आता है और दो आइकॉनिक गानों को अगर चुन लिया जाए तो बात ही क्या है। 'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए' और फिल्म 'लैला-मजनू' का 'ओ मेरी लैला' गाना बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है और स्लो गाना चलते हुए फास्ट ट्रैक आना शायद लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। तभी तो देखिए ये कितना ट्रेंड होने लगा है। इससे जुड़ी रील्स आपको यहां मिल जाएंगी

8. पिंक वेनम

बैंड- ब्लैक पिंक

अब जब कोरियन ड्रामा इतने फेमस हो रहे हैं तो फिर कोरियन गानों पर रील्स भला फेमस क्यों नहीं होंगी? BTS के साथ-साथ ब्लैक पिंक बैंड भी काफी फेमस है और इस साल उनका गाना पिंक वेनम रील्स बनाने के लिए काफी फेमस रहा है। इस गाने पर अलग-अलग तरह की रील्स बहुत फेमस हुई हैं। इसकी रील्स आप यहां देख सकती हैं

इसे जरूर पढ़ें- Year Ender: साल 2022 में इन एक्ट्रेसेस ने दी गुड न्यूज, घर में गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारियां

9. आवारा हूं (रीमिक्स)

फिल्म- आवारा

फिल्म 'आवारा' और राज कपूर का ये गाना रीमिक्स होकर इस साल की शुरुआत में ट्रेंड होना शुरू हुआ था। इस गाने पर अधिकतर यंगस्टर्स की ट्रैवल रील्स बनी थीं और इस गाने को लोगों ने बहुत पसंद भी किया था। सच बताऊं तो ट्रेंड हो रहे इस गाने पर एक रील मैंने भी बनाई है। इस गाने से जुड़ी रील्स आप यहां देख सकती हैं

10. तुमसा कोई प्यारा (रीमिक्स)

फिल्म- खुद्दार

इस साल पुराने गानों को मिक्स करके नई रील्स बनाने का ट्रेंड काफी फेमस रहा और एक और गाना जो काफी ट्रेंड में रहा वो ये था। इस गाने पर 2 मिलियन से भी ज्यादा रील्स बनाई गई हैं। इस गाने को सुनना आज भी बहुत अच्छा लगता है। इसकी रील्स आप यहां क्लिक करके देख सकती हैं

तो ये थे इस साल के फेमस गाने जिन पर रील्स बहुत ज्यादा बनाई गईं। क्या कोई गाना हमसे इस लिस्ट में छूट गया? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।