अपनी शानदार एक्टिंग और अदा से देश ही नहीं दुनिया के कई दिलों पर राज करने वाली कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं हैं। जी हां, आज हम आपको बॉलीवुड की मशहूर कुछ ऐसी अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी एक्टिंग के कई लोग कायल हैं, लेकिन उनकी क्वालिफिकेशन जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं। फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी दमदार एक्टिंग से राज कर रही हैं।
वैसे तो एक्टिंग की दुनिया में कई सितारे ऐसे भी हैं, जिनके पास कोई डिग्री नहीं है, लेकिन अपने अभिनय के दम से लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। आज हम उन एक्ट्रेसेस से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जो पढ़ाई में काफी अव्वल रही हैं तो आइए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस के बारे में-
नीना गुप्ता
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में शामिल नीना गुप्ता ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं। आपको बता दें कि सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में ही नहीं पढ़ाई में भी नीना काफी बेहतर रही हैं। इन्होंने संस्कृत विषय से मास्टर्स किया है और संस्कृत से एम. फिल भी किया है। नीना गुप्ता नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली की भी स्टुडेंट रह चुकी हैं।
ऋचा चड्ढा
अपनी शानदार एक्टिंग से अभिनय की दुनिया पर राज करने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'ओए लकी ओए' से की थी, लेकिन फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मसान' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों में इनकी एक्टिंग से लोग इनके दीवाने हो गए। आपको बता दें कि इतनी दमदार एक्टिंग करने वाली यह एक्ट्रेस पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं हैं। इन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और फिर उसके बाद मुंबई के सोफिया कॉलेज से सोशल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा भी किया है।
इसे भी पढ़ें-आम जनता के लिए भगवान बने ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज
विद्या बालन
विद्या बालन को भला फिल्म इंडस्ट्री में कौन नहीं जानता है। अपनी पहली ही फिल्म 'परिणीता' से पॉपुलर हुईं। विद्या ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं। फिल्म 'कहानी' से लेकर 'डर्टी पिक्चर' में अपनी शानदार एक्टिंग से सबको दीवाना बनाया है। पद्मश्री से सम्मानित विद्या बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में भी एक हैं। इन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है और एक्टिंग में अपना करियर बनाने से पहले विद्या ने मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री भी ली है।
अमीषा पटेल
फिल्म 'कहो न प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल की एजुकेशन क्वालिफिकेशन जानकर आप दंग रह जाएंगे। इनकी पहली ही फिल्म इतनी दमदार रही थी की लोग इनकी मासूमियत और एक्टिंग के दीवाने हो गए। रीयल लाइफ में अमीषा काफी टैंलेंटेड स्टूडेंट भी रह चुकी हैं। इन्होंने इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है और साथ ही बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग में भी डिग्री ली है। 2001 में आई फिल्म 'गदर' से अमीषा काफी पॉपुलर हुईं।
इसे भी पढ़ें-अपने बच्चों को कौन से स्कूल में पढ़ाना पसंद करते हैं सेलेब्रिटीज, जानिए
प्रीति जिंटा
क्यूट अदा और एक्टिंग की वजह से प्रीति जिंटा की कई पुरानी फिल्मों को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। अपनी पहली फिल्म 'दिल से' से ही काफी मशहूर हुई प्रीति ने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे- चोरी चोरी चुपके चुपके, कोई मिल गया, कल हो ना हो, वीर-ज़ारा में काम किया है। एक्टिंग की दुनिया में काफी सक्सेसफुल रही प्रीति पढ़ाई में भी काफी आगे हैं। आपको बता दें कि प्रीति ने सेंट बेडे कॉलेज से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया है और क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।
इसे भी पढ़ें-सामंथा प्रभु से लेकर पूजा हेगडे तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं आपके फेवरेट स्टार्स
परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड की मोस्ट एजुकेटेड एक्ट्रेसेस में शामिल परिणीति चोपड़ा पढ़ाई में काफी अव्वल रही हैं। परिणिति ने यूके मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है।
इन एक्ट्रेसेस के अलावा सोहा अली खान, सारा अली खान और श्रुति हासन भी फिल्म इंडस्ट्री की पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए क्लिक करें herzindagi.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों