सुहाना खान से लेकर जाह्नवी कपूर तक, इतने पढ़े-लिखे हैं ये 9 स्टार किड्स

स्टार किड्स अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं और इनसे जुड़ी हर बात पर लोगों की नजर रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्टार किड्स कितने पढ़े-लिखे हैं?
Shruti Dixit

बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा बहस चलती रहती है। गाहे-बगाहे नेपोटिज्म की बात को लेकर स्टार किड्स को निशाना बनाया जाता है। पर इन स्टार किड्स की निजी जिंदगी भी काफी अलग होती है और ये भी हमारी तरह फेलियर और सक्सेस से गुजरते हैं। स्टार किड्स अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा होते हैं, लेकिन हो सकता है कि इनके बारे में कुछ बेसिक चीज़ें आपको न पता हों। जैसे इनकी क्वालिफिकेशन..

यकीनन सिक्के के दो पहलू होते हैं और ऐसे में हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि स्टार किड्स टैलेंटेड भी होते हैं। स्टार किड्स के फैशन, फिल्मों और गुड लुक्स की बात तो की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कितने पढ़े-लिखे हैं? आज हम आपको बताने जा रहे हैं फेमस स्टार किड्स की पढ़ाई-लिखाई के बारे में।

1 सुहाना खान-

सबसे चर्चित स्टार किड्स की बात हो और सुहाना खान का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। सुहाना खान ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है। इसके अलावा, वो इंग्लैंड के एर्डिंग्ली कॉलेज से पढ़ी हैं। सुहाना खान फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग ट्रेनिंग कोर्स कर रही हैं। वो अंडर 14 एज ग्रुप में अपने स्कूल की फुटबॉल टीम में भी शामिल हो चुकी हैं।

2 आर्यन खान-

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़े हुए हैं। इसके बाद लंदन के सेवेनओक्स स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की। 2016 में आर्यन खान ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के फिल्म स्कूल में एडमीशन लिया।

इसे भी पढ़ें:नीता अंबानी से लेकर श्‍लोका मेहता तक किसने कितनी की है पढ़ाई, जानें

3 जाह्नवी कपूर-

जाह्नवी कपूर भी उन स्टार किड्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू करने से पहले कैलिफोर्निया से एक्टिंग का कोर्स किया। वो ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट की छात्रा थीं।

4 खुशी कपूर-

अपनी बड़ी बहन जाह्नवी की तरह ही खुशी कपूर भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ी हुई हैं। वो फिलहाल न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में पढ़ रही हैं। वैसे खुशी की रुचि मॉडलिंग में ज्यादा है और वो आगे चलकर इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

5 सारा अली खान-

सारा अली खान ने अपनी स्कूलिंग बेसेंट मॉन्टेसरी स्कूल से की है। मुंबई का ये स्कूल काफी फेमस है। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन की है।

6 अनन्या पांडे-

अनन्या पांडे ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद ही इन्होंने अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। पढ़ाई को लेकर आगे के प्लान्स के बारे में अनन्या ने कुछ भी नहीं बताया है।

इसे भी पढ़ें:अनन्या पांडेय जैसी खूबसूरत त्वचा पाने के लिए जानिए उनके ब्यूटी सीक्रेट्स

7 नव्या नवेली नंदा-

नव्या नवेली नंदा अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने नव्या के ग्रेजुएट होने पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी। नव्या ने लंदन के सेवेनओक्स स्कूल से पढ़ाई की है। इसके अलावा, वो न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से हाल ही में ग्रेजुएट हुई हैं।

8 प्रनूतन बहल-

मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन अभी तक सिर्फ एक ही फिल्म 'नोटबुक' में नजर आई हैं। उन्होंने मुंबई के जॉन कैनन स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद मुंबई के ही सरकारी लॉ कॉलेज से लीगल साइंस और लॉ में ग्रेजुएशन की। इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर मास्टर्स की डिग्री हासिल की। प्रनूतन एक प्रोफेशनल लॉयर हैं।

9 अलाया फर्नीचरवाला-

सैफ अली खान के साथ 'जवानी जानेमन' में काम करने वाली अलाया ने जमनाबाई नर्सरी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। इसके अलावा वो लंदन फिल्म अकादमी से फिल्म आर्ट्स में कोर्स भी करके आई हैं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Suhana Khan Alaya F Ananya Panday Sara Ali Khan Janhvi Kapoor Khushi Kapoor Aryan Khan Education Bollywood Actress