देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों के बारे में आपके बहुत सारी बातें सुनी होंगी, मगर क्या आपको पता है कि अंबानी खानदान में किसने कितनी पढ़ाई की है। अगर नहीं पता तो हमारा यह स्लाइडशो जरूर देखें। इसे देख कर आपको यह जानकारी हो जाएगी कि अंबानी परिवार में कौन कितना पढ़ा-लिखा है।
नीता अंबानी से लेकर श्लोका मेहता तक किसने कितनी की है पढ़ाई, जानें
- Anuradha Gupta
- Editorial
- Updated - 15 Mar 2021, 17:03 IST
1 नीता अंबानी
मुकेश अंबानी की वाइफ और रिलायंस ग्रुप की मालकिन नीता अंबानी एक मिडिल क्लास गुजरात फैमिली से हैं और उन्होंने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। इतना ही नहीं, नीता एक ट्रेंड और प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांस भी हैं। नीता अंबानी शादी से पहले एक स्कूल में टीचर भी रह चुकी हैं, शादी के बाद भी कुछ समय तक नीता ने अपनी जॉब नहीं छोड़ी थी। फिलहाल नीता अंबानी अपने फैमिली बिजनेस और धीरू भाई अंबानी स्कूल का काम संभाल रही हैं।
10 राधिका मर्चेंट
राधिका ने कैथेड्रल एंड जॉन केनन और इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स में डिग्री हासिल करने के बाद ISPRAVA टीम में बतौर सेल्स एक्जिक्यूटिव काम किया है। फिलहाल राधिका अपने पिता वीरेन मर्चेंट का बिजनेस संभाल रही हैं। आपको बता दें कि विरेन ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इसके अलावा 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं।
11 जय अनमोल अंबानी
अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल ने कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल के पढ़े हुए हैं। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के वारविक बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में बीएससी किया है और सेवेन ओक्स स्कूल से आगे की पढ़ाई की है।
12 जय अंशुल अंबानी
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले जय अंशुल अनिल अंबानी और टीना अंबानी के छोटे बेटे हैं। अंशुल भी भाई जय अनमोल की तरह फेमिली बिजनेस संभाल रहे हैं।
2 मुकेश अंबानी
धीरू भाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी ने मुंबई के हिल गार्डन हाई स्कूल से पढ़ाई की है। इसे बाद मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से मुकेश ने ग्रेजुएशन की और बाद में इंस्टीट्यट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की। इसे बाद मुकेश ने वर्ष 1980 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया और अपने पिता को रिलायंस इंडस्ट्री सेटअप करने में मदद की। आज मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े बिजनेस मैन होने के साथ-साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक हैं।
3 अनिल अंबानी
अपने बड़े भाई के साथ अनिल अंबानी ने भी हिल गार्डन हाई स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूल के बाद साइंस में ग्रेजुएशन करने के लिए अनिल ने किशनचंद चेलाराम कॉलेज में एडमिशन लिया और बाद वर्ष 1983 में एमबीए करने के लिए वह पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के वॉर्टन स्कूल चले गए।
4 टीना अंबानी
टीना अंबानी की स्कूली पढ़ाई मुंबई के एमएम प्यूपिल्स स्कूल से हुई। वर्ष 1975 में ही टीना ने फेमिना टीन प्रिंसेस ऑफ इंडिया का खिताब भी जीता था। इसके बाद टीना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को करियर के रूप में चुना और साथ ही जय हिंद कॉलेज से आर्ट विषय में ग्रेजुएशन किया।
5 श्लोका मेहता
नीता अंबानी की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता भी काफी पढ़ी लिखी हैं। श्लोका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद श्लोका ने अपनी बैचलर डिग्री यूनाइटेड स्टेट के न्यूजर्सी की Princeton यूनिवर्सिटी से ली। यहां उन्होंने Anthropology में ग्रेजुएशन किया और बाद में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई की। इसके अलावा श्लोका के पास कानूनी शिक्षा में मास्टर डिग्री भी है।
6 आकाश अंबानी
आकाश अंबानी ने भी धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी की और फिर इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल करने के लिए वह यूएसए की ब्राउन यूनिवर्सिटी चले गए। वर्ष 2013 में भारत वापिस आने के बाद आकाश अंबानी ने अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर लिया।
7 ईशा अंबानी
धीरू भाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद ईशा अंबानी ने यूएसए की येल युनिर्वसिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचेलर डिग्री हासिल की और फिर न्यूयॉर्क की McKinsey & Company कुछ वक्त तक बिजनेस एनालिस्ट की जॉब की। उसके बाद ईशा ने अपने फैमिली बिजनेस का करियर के रूप में चुना।
8 आनंद पीरामल
ईशा अंबानी के हसबैंड और अंबानी खानदान के दमाद आनंद पीरामल ने कैथेड्रल एडं जॉन केनन स्कूल से पढ़ाई की और फिर मेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद आनंद एमबीए करने के लिए बॉस्टन के हार्वड बिजनेस स्कूल भी गए।
9 अनंत अंबानी
धीरू भाई अंबानी से स्कूल पढ़ाई पूरी करने के बाद अनंत अंबानी ने ग्रेजुएशन के लिए आईसलैंड की ब्राउन युनिवर्सिटी को चुना। फमिली बिजनेस के साथ-साथ अनंत अब आईपीएल में मुंबई इंडियन टीम को संभालने में मां नीता अंबानी को सपोर्ट करते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।