बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर हर मां फिक्रमंद रहती है। लेकिन आज के दौर में अगर कुछ सबसे महंगा है तो वह है बच्चों की पढ़ाई। बच्चों की पढ़ाई में बहुत से पेरेंट्स की सारी पूंजी चली जाती है। कई महंगे स्कूलों में तो बच्चों की फीस का खर्च लाखों में चला जाता है, जिसका खर्च उठाना पेरेंट्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। अगर बात बॉलीवुड सेलेब्स की हो तो वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए उन्हें अच्छे से अच्छा माहौल देना चाहते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मुंबई में रहने वाली ज्यादातर सेलेब्स अपने बच्चों को एक खास स्कूल में पढ़ाना पसंद करते हैं। इस स्कूल में एनुअल फंक्शन भी भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है।
नीता अंबानी चलाती हैं ये स्कूल
यह स्कूल है देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पिता का, जिसका नाम है धीरूभाई अंबानी स्कूल। इस स्कूल को चलाती हैं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी। नीता अंबानी का यह स्कूल बॉलीवुड सेलेब्स को सबसे ज्यादा पसंद आता है। दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स खुद भी इसी स्कूल से पढ़े हुए हैं और अब उनके बच्चे यहां पढ़ रहे हैं। नीता अंबानी के इस स्कूल में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान, आमिर खान के छोटे बेटे आजाद राव खान, ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन, ऋतिक रोशन के दोनों बच्चे ऋहान और ऋदान के अलावा और भी कई सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं।
जब यहां शाहरुख अपनी फिल्म 'स्वदेश' के गाने 'ये तारा वो तारा' पर स्कूल फंक्शन में नाचे थे तो साथ में मौजूद सारे पेरेंट्स एक्साइटेड हो गए थे। भाई अबराम का जोश बढ़ाने के लिए साथ में उनकी बहन सुहाना खान भी मौजूद थीं। कुछ वक्त पहले शाहरुख खान ने स्कूल फंक्शन में अबराम के डांस का वीडियो भी डाला था।
स्टार किड्स को पढ़ाने वाले इस स्कूल में आम लोगों के बच्चों की पढ़ाई होना लगभग ना के बराबर है। दरअसल यहां की फीस दूसरे स्कूलों की फीस की तुलना में काफी ज्यादा है। इसीलिए अगर कोई महिला यहां पर अपने बच्चे का एडमिशन भी करवाना चाहे तो इस स्कूल की फीस का खर्च शायद वह उठा ना पाए।
नीता अंबानी के इस स्कूल की फीस का खर्च लाखों रुपये में आता है। नीता ने एक इंटरव्यू में इस स्कूल के बारे में कहा था, 'जब एडमिशन का टाइम आता है तब मुझे अपना फोन स्विच ऑफ करना पड़ता है ताकि सिफारिशी कॉल्स से बचा जा सके।' नीता अंबानी की बहन ममता भी इसी स्कूल में टीचर हैं।
बांद्रा स्थित अंबानी स्कूल की शुरुआत करते वक्त ममता ने नीता अंबानी को मैनेजेरियल कामों में मदद की थी। दिलचस्प बात ये है कि यह स्कूल खोलते वक्त नीता को इस बात का डर था कि स्कूल शायद ना चले। लेकिन आज के समय में मुंबई के रईस लोग, जो अपने बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन दिलाना चाहते हैं, वे बच्चे के दाखिले के लिए अर्जी यहीं लेकर आते हैं।
लाखों में है इस स्कूल की फीस
ICSE बोर्ड पैटर्न को फॉलो करने वाले इस स्कूल की फीस इस प्रकार है-
एलकेजी से 7 वीं क्लास तक- लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए
8 वीं से 10 वीं क्लास – लगभग 1 लाख 85 हजार रुपए
8 वीं से 10 वीं क्लास (ICSE बोर्ड) –लगभग 4 लाख 48 हजार रुपए
स्कूल में हैं ये सुविधाएं
इस स्कूल में मल्टीमीडिया प्रोजेकटर्स से लैस आईटी एनेबल्ड क्लासरूम हैं। कंप्यूटर और साइंस विषयों के लिए यहां शानदार लेबोरेटजी हैं। मल्टी पर्पज ऑडीटोरियम, आर्ट्स के लिए मॉडर्न सेंटर, म्यूजिक, डांस और ड्रामा के लिए स्पेशल एक्टिविटी रूम बनाए गए हैं। बास्केट बॉल, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, क्रिकेट और जूडो जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए यहां काफी स्पेस दिया जाता है। फुटबॉल के लिए एस्ट्रो टर्फ मैदान बनाया गया है।
स्कूल में प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सों वाला एक मेडिकल सेंटर भी है। स्कूल की लाइब्रेरी में 38200 किताबें, 40 अखबार और मैगजीन्स हैं, 1600 मल्टीमीडिया सीडी/डीवीडी/ऑडियो कैसेट्स और 16 ऑनलाइन डेटाबेस उपलब्ध हैं। पूरे कैंपस में वाईफाई की सुविधा है। मॉडर्न किचन और 2 डाइनिंग हॉल्स के साथ शानदार कैफेटेरिया भी ऐसा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों