कभी-कभी एक छोटी सी पहल ही काफी होती है इतिहास लिखने के लिए और कुछ ऐसा ही हुआ साक्षी तुलसियान के साथ। उन्होंने अपने सपनों को उड़ान दी और अपनी जिंदगी को एक नई दिशा। साक्षी और आशीष तुलसियान ने 2012 में अपनी कंपनी की शुरुआत की थी और आज उनकी कंपनी 50 से ज्यादा देशों में सर्विसेज प्रोवाइड करती है। साक्षी तुलसियान ने अपनी कंपनी सिरे से शुरू किया है और इस कंपनी को बनाने की कहानी भी बहुत दिलचस्प है। साक्षी को HZ Womenpreneur Awards के दौरान स्पेशल सर्टिफिकेशन से नवाजा गया है।
साक्षी की कंपनी Posist (Restroworks का हिस्सा) रेस्त्रां टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स के बिजनेस में सबसे तेजी से ग्रो करने वाली कंपनी बन गई है। ये कंपनी ग्लोबल सॉफ्टवेयर सर्विस का हिस्सा है और इसकी सक्सेस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकती हैं कि ये कंपनी 50 से ज्यादा देशों में अपनी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रदान कर रही है। 14000 रेस्त्रां अब इसका फायदा उठा रहे हैं।
कहां से आया कंपनी बनाने का आइडिया?
अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद साक्षी ने Sapient कंपनी में दो साल काम किया और उसी समय अपनी खुद की कंपनी शुरू करने की इच्छा बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गई। सेपिएंट में उन्होंने ये सीखा कि एक काम को करने के कितने तरीके हो सकते हैं। उन्होंने रिसोर्स प्लानिंग, टारगेट, क्लाइंट बिलिंग आदि पर बहुत काम किया और उसके बाद अपना स्टार्टअप Websanchaar शुरू कर दिया। 2007 में इसकी शुरुआत हुई थी जो सभी छोटी और मीडियम स्केल इंडस्ट्रीज को वेबपेज के जरिए इंटरनेट प्रेजेंस देता था।
इसे जरूर पढ़ें- जब कीवी से बनी एक इंडियन वाइन ने जीता दुनिया का दिल; टैगे रीता की साधारण-सी दिखती खास कहानी
एक रेस्त्रां से आया बिजनेस स्टार्ट करने का आइडिया
वेब संचार की सफल पारी खेलने के बाद साक्षी और उनके पति आशीष तुलसियान ने नई दिल्ली में अपना फाइन डाइन रेस्त्रां शुरू किया। रेस्त्रां का बिजनेस सफल था, लेकिन जहां इसे मैनेज करने की बात थी तो मुश्किलें सामने आ रही थीं। वेंडर, स्टाफ, पेमेंट, सामान आदि खरीदने में बहुत दिक्कत होती थी। साक्षी को लगा कि इस प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन करने के लिए उन्हें किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत है। जब सॉफ्टवेयर की खोज की तो पता चला कि इस प्रोसेस के लिए कोई एक सॉफ्टवेयर है ही नहीं। बड़े ब्रांड्स भी मैनुअल डेटा एंट्री कर रहे हैं और रिकॉर्ड्स बना रहे हैं।
अपनी सुविधा के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाने में साक्षी और उनके पति लग गए और फिर बनी Posist कंपनी। आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बड़े मल्टीनेशनल ब्रांड्स जैसे Subway आदि भी पोसिस्ट कंपनी से जुड़े हुए हैं।
शुरुआती दौर में ही इस प्रोडक्ट की चर्चा बहुत ज्यादा हो गई और पहले 50 कस्टमर्स तो सिर्फ माउथ पब्लिसिटी के जरिए ही आ गए। इसके बाद इस जोड़े ने रेस्त्रां बिजनेस को छोड़कर फुल टाइम पोसिस्ट पर ध्यान देना शुरू किया।
इसे जरूर पढ़ें- Hz Exclusive: आयुषी जोशी को मिला स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, जानिए उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी
2012 से अब तक का सफर
साक्षी और आशीष की कंपनी पिछले 11 सालों में प्रॉब्लम सॉल्विंग सेक्टर में लीडर बन गई है। जहां तक ग्लोबल ब्रांड्स का सवाल है तो साक्षी की कंपनी Taco Bell, Subway, Carl’s Jr, Jamie's Italian, Sbarro जैसे कई रेस्त्रां चेन से जुड़ी है।
साक्षी खुद अपनी कंपनी को ग्लोबल रेस्त्रां बिजनेस में लीडर बनाना चाहती हैं। वो रेवेन्यू ग्रोथ के साथ-साथ बिजनेस ग्रोथ के कई तरीके खोजती हैं। साक्षी का सपना है कि वो अपनी मेहनत से अपनी कंपनी को एक ऐसे मुकाम पर पहुंचाएं जहां से भारत को रेस्त्रां सॉफ्टवेयर बिजनेस में एक लीडर माना जा सके।
साक्षी के जज्बे को हमारा सलाम। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कोई सवाल हैं तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों