herzindagi
after film padmavat manikarnika controversy main

पद्मावती के बाद मणिकर्णिका पर बवाल, कंगना भी हुई हमलों का शिकार

आजकल लगता है फिल्मों के साथ बवाल होना आम बात है। लेकिन ये बात समझ नहीं आ रही है कि ये बवाल फिल्मों को लेकर है या महिला प्रधान फिल्मों को लेकर? 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-06, 14:27 IST

बवाल, बवाल और बवाल...

अब फिल्म को हिट कराने के लिए एंटरटेनमेंट की नहीं बवाल की जरूरत होती है। आजकल फिल्मों से जुड़े बवाल और विरोधों को देखकर तो ऐसा ही लगता है। 

क्योंकि आजकल लगता है फिल्मों के साथ बवाल होना आम बात है। लेकिन ये बात समझ नहीं आ रही है कि ये बवाल फिल्मों को लेकर है या महिला प्रधान फिल्मों को लेकर? 

मणिकर्णिका का हो रहा विरोध

अब मणिकर्णिका को लेकर बवाल शुरू हो गया है। जबकि अभी padmaavat को लेकर बवाल थमा भी नहीं है। ब्राह्मण महासभा ने मणिकर्णिका को लेकर बवाल शुरू किया है। जिस तरह से करणी सेना ने शूटिंग का बहिष्कार किया था वैसे ही सर्व ब्राह्मण महासभा ने इस फिल्म की शूटिंग का विरोध करना शुरू कर दिया है। 

after film padmavat manikarnika controversy inside

तथ्यों से किया है छेड़छाड़ 

फिल्म की शूटिंग राजस्थान के झुनझुनु में हो रही है। वहीं इस फिल्म का विरोध किया गया है। इसके पहले इस फिल्म की कुछ शूटिंग जयपुर के आमेर किले और जोधपुर के मेहरानगढ़ में हो चुकी है। महासभा के राज्य अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने तथ्यों की छेड़छाड़ के बारे में शक होने से सोमवार को फिल्म की शूटिंग रुकवा दी  और तोड़फोड़ की। खबर मिली है कि इस तोड़फोड़ में कंगना भी हमलों का शिकार हुई हैं। 

महासभा फिल्म की शूटिंग रुकवाकर ये कंफर्म करना चाहते थे कि कहीं फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग तभी होने देंगे जब निर्माता इस बात का आश्वासन दें कि फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन न हो। एक प्रेस कॉन्फेंस में महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि अगर तीन दिन में सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो वे अपना विरोध और तेज कर देंगे। वे राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से भी मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहेंगे। 

कंगना कर रही हैं रानी लक्ष्मी बाई का रोल

इस फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मी बाई का रोल कर रही हैं। ब्राह्मण समाज ने फिल्म मणिकर्णिका में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। अभी फिलहाल राजस्थान के बीकानेर में फ़िल्म की शूटिंग होने वाली है। आगे देखते हैं कि और कितने बार ये महासभा फिल्म की शूटिंग रुकवाकर तथ्यों की जांच करना वाली है।

after film padmavat manikarnika controversy inside

सरकार को भी दे दिया अल्टीमेटम

और इसके बाद फिल्म पर राजनीति भी शुरू हो गई। क्योंकि ब्राह्मण महासभा ने राजस्थान सरकार को फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है। महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि, ‘मणिकर्णिका’ की कहानी में रानी लक्ष्मीबाई को किसी अंग्रेज अफसर की प्रेमिका बताया गया है। महासभा ने कहा है कि फिल्म के मेकर्स ये साफ करें कि फिल्म के फैक्ट्स किसी किताब से लिए गए हैं और उस किताब का नाम बताया जाए। 

Read More: मेंटली और फिजिकली फिट रहने के लिए जरूरी है कि आप थोड़ी एग्रेसिव बनें

शक है कि विवादित किताब पर आधारित है फिल्म

मिश्रा ने कहा, 'हमारे सूत्रों ने बताया है कि निर्माता रानी लक्ष्मीबाई और एक अंग्रेज के बीच में लव सॉन्ग शूट कर रहे हैं। हमें शक है कि फिल्म जयश्री मिश्रा की विवादित किताब 'रानी' पर आधारित है। 9 जनवरी को हमने निर्माता कमल जैन को चिट्ठी लिखकर लेखकों के बारे में सूचना साझा करने की मांग की थी।

फिल्म को लेकर बवाल की महिला को लेकर बवाल

आए दिन फिल्मों को लेकर विरोध होते रहते हैं। और सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ज्यादातर ये बवाल महिलाप्रधान फिल्मों को लेकर ही हो रहे हैं। ये भी एक तरीका है महिलाओं को टार्गेट करने का। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।