Hanuman ji ki Puja Vidhi 2025: मंगलवार के दिन इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, जानें नियम

Hanuman ji ki Puja Vidhi or Vrat Niyam 2025: मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए अच्छा माना जाता है। इस दिन उनकी पूजा करने से कृपा बरसती है, जिससे हमें साहस और शक्ति मिलती है। अगर आप मंगलवार को सच्चे मन और सही तरीके से हनुमान जी की पूजा करते हैं, तो आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।     
mangalwar vrat puja vidhi mantra Samagri or mangalwarvrat Niyam ()

अगर आप भी बजरंगबली का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं और उनकी कृपा अपने ऊपर बनाए रखना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन उनकी पूजा के दौरान कुछ विशेष नियमों और विधियों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। यह आपको मनचाहा फल प्रदान करेगा और आपके जीवन की सभी बाधाओं को दूर करेगा। दरअसल, हनुमान जी के प्रति आपकी जितनी गहरी आस्था है, उतनी ही महत्वपूर्ण सही पूजा विधि और नियमों का पालन भी है, जिससे आपकी पूजा सफल होती है।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, हनुमान जी की संपूर्ण पूजा विधि और नियमों का विस्तार से पालन करने से भक्त को विशेष लाभ प्राप्त होते हैं। इन नियमों में सही दिशा में बैठकर पूजा करना, सात्विक भोजन का सेवन करना, ब्रह्मचर्य का पालन करना और पवित्रता बनाए रखना शामिल है। इसके अतिरिक्त, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या बजरंग बाण का पाठ करना भी अत्यंत फलदायी माना जाता है। सही विधि से की गई पूजा से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाते हैं।

किस विधि से हनुमान जी की पूजा करें? (Hanuman ji ki Puja Vidhi)

यदि आप हनुमान जी की विशेष कृपा पाना चाहती हैं, तो उसके लिए आपको बजरंगबली की नीचे बताई जा रही विधि से पूजा करनी चाहिए। तब जाकर आपको पूजा का विशेष फल और हनुमान जी का आशीर्वाद मिलेगा।

hanumanji puja timing

  • अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें और व्रत संकल्प लें।
  • इस दिन लाल या नारंगी रंग का वस्त्र पहनें।
  • इसके बाद घर के ईशान कोण दिशा में एक चौकी रखें और उसके ऊपर हनुमान जी (हनुमान जी मंत्र) की प्रतिमा स्थापित करें।
  • पूजा के दौरान हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। साथ ही लाल चोला भी अर्पित करें।
  • हनुमान जी को लाल रंग के फूल, नारियल, गुड़ चना और पान का बीड़ा आदि भी अर्पित करें। इससे हनुमान जी जल्द प्रसन्न हो सकते हैं।
  • हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ राम जी और माता सीता का स्मरण अवश्य करें। क्योंकि इनके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है।
  • हनुमान जी की पूजा करने से पहले संकल्प जरुर लें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
  • आखिर में आपको हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर आरती जरूर करनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें - Lord Hanuman: हनुमान जी को बेहद प्रिय होते हैं ऐसे लोग

  • मंगलवार के दिन व्रत रखने के दौरान हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें। इसके बाद शाम के समय हनुमान जी का ध्यान करते हुए व्रत का पारण करें।

मंगलवार व्रत से जुड़े क्या है नियम? (Mangalwar Vrat Puja Niyam)

hanuman ji ki puja

अगर आप मंगलवार के दिन व्रत रख रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि व्रत में कभी भी नमक का सेवन न करें। ऐसा करने से व्रत खंडित हो सकता है। इसके साथ ही 21 या 45 मंगलवार तक व्रत रखना शुभ माना जाता है। उसके बाद आखिरी मंगलवार (मंगलवार मंत्र) के दिन विधिवत उद्यापन करें। आप यह व्रत किसी भी माह की शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से रख सकते हैं। इसे शुभ माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:हनुमान जी की पूजा विधि... |मंगलवार व्रत कथा...|मंगलवार के उपाय...|हनुमान जी की कथा...

अगर आप भी मंगलवार के दिन व्रत रखने की सोच रहे हैं और हनुमान जी की विधिवत पूजा कर रहे हैं, तो यहां बताए गए बातों पर विशेष ध्यान दें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मंगलवार की पूजा कैसे करनी चाहिए?

    मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। इसके लिए हनुमान जी के मंदिर जाएं और वहां उन्हें सिंदूर, चमेली का तेल, औरचना-गुड़ चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • मंगलवार व्रत के क्या होते हैं नियम?

    व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें, नमक का सेवन न करें। बाल व नाखून न काटे। लाल रंग के वस्त्र पहनें और हनुमान जी की पूजा करें।
  • हनुमान जी की पूजा में पान के पत्ते का प्रयोग करने से क्या होता है?

    हनुमान जी को पान का पत्ता बहुत प्रिय होता है और इसे अर्पित करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और हर संकट दूर होता है।
  • हनुमान जी को मंगलवार के दिन ध्वजा चढ़ाने से क्या होता है?

    हनुमान जी को मंगलवार के दिन ध्वजा चढ़ाने से अटके हुए काम बनने लग जाते हैं।
  • हनुमान जी का प्रिय मंत्र कौन-सा है?

    भगवान हनुमान जी की पूजा करते समय ऊं हं हनुमते नम: का जाप करना शुभ होता है।