मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों काफी चर्चा में है। 19 अगस्त को हेमा कमेटी रिपोर्ट के सामने आने के बाद से मॉलीवुड में हलचल मची हुई है। इसी बीच अभिनेत्री मीनू मुनीर ने भी एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए मलयालम फिल्म उद्योग में अभिनेता मुकेश और जयसूर्या पर यौन उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने मनियानपिला राजू और एडावेला बाबू पर भी अनुचित व्यवहार का भी आरोप लगाया है। आपको बता दें, यह आरोप निर्देशक रंजीत और अभिनेता सिद्दीकी द्वारा मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) में अपने पदों से इस्तीफा देने के ठीक अगले सामने आया हैं, क्योंकि उनके खिलाफ भी इसी तरह के आरोप लगाए गए थे। मीनू ने खुद बताया है कि कैसे उन सितारों ने अलग-अलग मौकों पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। फेसबुक पर एक पोस्ट में अभिनेत्री ने दावा किया कि उन चारों अभिनेताओं ने 2013 की एक फिल्म के सेट पर उनके साथ शारीरिक और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया था, जिसके कारण मजबूर होकर अभिनेत्री को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना पड़ा था। आइए अब इस मामले की पूरी जानकारी ले लेते हैं।
साल 2013 में अभिनेत्री मीनू के साथ ऐसा क्या हुआ था?
मीनू मुनीर ने फेसबुक पर लिखा, "मैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मुकेश, मनियानपिला राजू, इदावेला बाबू, जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल और विचू के हाथों शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार की घटनाओं को रिपोर्ट करने के लिए लिख रही हूं। उन्होंने कहा कि साल 2013 में, एक प्रोजेक्ट पर काम करते समय मुझे इन व्यक्तियों द्वारा शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। मैंने सहयोग करने और काम जारी रखने की कोशिश की, लेकिन उनका दुर्व्यवहार असहनीय हो गया। नतीजतन, मुझे मलयालम फिल्म उद्योग छोड़ने और चेन्नई में स्थानांतरित होने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मीनू ने न्याय के लिए मदद की लगाई गुहार
मलयालम अभिनेत्री ने इसके बारे में आगे लिखा कि 'मैंने एक अखबार के लेख में दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई थी। अब मैं उस आघात और पीड़ा के लिए न्याय और जवाबदेही की मांग कर रही हूं, जो मैंने सहन की। मैं उनके जघन्य कृत्यों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने में आपकी सहायता का अनुरोध करती हूं।'
मीनू मुनीर ने बयां कि आपबीती
मीडिया से बात चीत के दौरान मीनू ने मुकेश के साथ अपने घटिया एक्सपीरियंस को भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह 6 फिल्मों में काम कर चुकी थीं, उसके बाद उन्होंने मुकेश से एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (AMMA) की मेंबरशिप मांगी थी। इसपर मुकेश ने कहा था कि अगर उन्हें एएमएमए की सदस्यता चाहिए तो उन्हें उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे।
इसे भी पढ़ें-Hema Committee Report: आखिर क्या है हेमा कमेटी रिपोर्ट? फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं के लिए करती है काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Minu Muneer (Facebook)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों