How AI Respond On Girls Clothing: अरे देखो कैसे कपड़े पहने हैं, इतने छोटे कपड़े पहन कर बाहर जाती है इसलिए ऐसा होता है, बदन ढका नहीं तो लड़के तो पागल होंगे ही न... ऐसे न जाने कितने कमेंट्स तो महिलाओं को इसी समाज से सुनने को मिल जाते हैं। इस पितृसत्तात्मक समाज में मर्द चाहे कितनी भी गलतियां कर दें लोग आज भी महिलाओं को ही दोषी मानते हैं। समाज में खासकर लड़कियों के पहनावे को लेकर कई तरह की मानसिकता देखने को मिलती है। इसमें आज भी कोई बदलाव नहीं आया है। ऐसे में, हर सवालों के जवाब देने वाले एआई की भी हमने मदद ली। इस बीच हमने आम इंसानों के सवालों को जब एआई से पूछा कि आखिर लड़कियों को किस तरह के कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए, तो इस पर एआई ने समाज की दकियानूसी सोच को मात देने वाला जवाब दिया है। आइए इसके जवाब के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एआई से जब हमने लड़कियों को कैसे कपड़े कभी नहीं पहनने चाहिए का सवाल पूछा, तो उसने समाज की दकियानूसी सोच के बीच हैरान कर देने वाला जवाब दिया है। एआई ने इसके जवाब में बताया कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि लड़कियों को कौन से कपड़े पहनने चाहिए और कौन से नहीं। हर व्यक्ति को अपनी पसंद और कंफर्ट के अनुसार कपड़े पहनने की पूरी आजादी है। यह पूरी तरह से महिलाओं की शारीरिक बनावट, मौसम, आराम, पसंद और मौकों पर निर्भर करता है कि वह कब कहां जा रही हैं और किस तरह के गेट अप में उन्हें तैयार होना है। साथ ही एआई ने समाज को मैसेज देते हुए यह भी बताया कि कपड़ों के माध्यम से किसी को जज करना या किसी को बताना कि क्या पहनना चाहिए, यह गलत है। समाज में हमें सभी को एक-दूसरे के कपड़ों के चुनाव का सम्मान करना चाहिए। इसके अलावा एआई ने पहनावे को लेकर महिलाओं के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं।
इसे भी पढ़ें- करियर को देना चाहते हैं नई उड़ान, तो किए जा सकते हैं AI से जुड़े ये 5 कोर्स
इसे भी पढ़ें-AI ने दिखाई इंडियन मदर की ऐसी तस्वीर, क्या बस इतना ही होता है मां का रोल?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।