AI ने दिखाई इंडियन मदर की ऐसी तस्वीर, क्या बस इतना ही होता है मां का रोल?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के हिसाब से इंडियन मदर की इमेज कुछ अलग ही होती है। उसका हाव-भाव अभी भी 60 के दशक का है जो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। 

Indian Mother according to ai

आज की ताजा खबर...

डीपफेक के कुछ और मामले सामने आए

भारत में इंसानों की जगह रोबोट्स वाले कैफे खुले

क्या AI की वजह से जॉब मार्केट ठंडा पड़ सकता है?

ऐसी कई हेडलाइन्स गाहे-बगाहे आपकी नजर में आ ही जाती होंगी जहां मॉर्डन युग में तकनीक का इस्तेमाल दिखाया जाता है। यकीनन हम जिस युग में रह रहे हैं उसके बारे में शायद हमने पहले सोचा ही नहीं होगा। बचपन में जब 2024 या 2025 का ख्याल किया जाता था तब फ्लाइंग कार और एरोरेल के सपने देखा करते थे, लेकिन असलियत तो उन बचपन के सपनों से परे है। हमने तकनीकी रूप से विकास तो किया है, लेकिन क्या हमने तकनीक के हिसाब से विकास किया है?

हो सकता है मेरी बात अभी आपकी समझ में ना आई हो। दूसरे शब्दों में कहूं तो AI तकनीकी रूप से बहुत एडवांस हैं, लेकिन हम AI के हिसाब से एडवांस नहीं हैं। कम से कम भारत तो नहीं ही है। आप इंडिया की फोटोज अगर AI के जरिए देखने की कोशिश करेंगे, तो हमारी छवि अभी भी वही पुरानी आएगी। अब मदर्स डे का मौका था, तो हमने सोचा क्यों ना AI के जरिए मैं इंडियन मदर्स की कुछ तस्वीरें निकाल लूं। पर जो रियलिटी चेक मिला वह अलग ही था। दरअसल, हरजिंदगी की कैम्पेन "Maa Beyond Stereotypes" के तहत हम क्लासिक इंडियन मदर की उसी छवि को देखने की कोशिश कर रहे हैं जो स्टीरियोटाइप्स के आधार पर बनी है। समाज में तो यह कहा ही जाता है कि मां को त्याग की मूर्ति होना पड़ेगा, मां को अच्छा खाना बनाना ही पड़ेगा और भी बहुत कुछ, लेकिन यह सब कुछ AI ने भी सीखा हुआ है।

इंडियन मदर AI के हिसाब से वही 1960 के दशक में जी रही है जहां उसका काम घर संभालना और बच्चे पालना है। इतना ही नहीं, कुछ AI टूल्स तो इंडियन मदर को आजादी से पहले ही ले जा रहे हैं। इससे पहले कि कुछ और कहा जाए, एक बार आप उन तस्वीरों को देख लीजिए जो AI टूल्स से निकाली गई हैं।

इसे जरूर पढ़ें- कोकिलाबेन से लेकर अनुपमा तक, चलिए आपको मिलवाते हैं टीवी सीरियल्स की स्टीरियोटाइप 'मां' से

जब मैंने किसी एक टूल से पूछा 'How does an indian mother look like', तो इमेज कुछ ऐसी थी।

बूढ़ी और गरीब मां अपने बच्चों को हाथ में लिए दयनीय स्थिति में खड़ी है।

Gencraft AI

ऐसा ही एक्सपेरिमेंट दूसरे टूल के साथ किया और उसे कई प्रॉम्प्ट्स देने की कोशिश की जैसे-

अलग-अलग टूल्स में क्लासिक इंडियन मदर की इमेज भले ही अलग हो, लेकिन उसकी छवि कुछ-कुछ मिलती जुलती थी। यानी गहनों से लदी हुई, घर के काम करने वाली महिला, प्रॉम्प्ट 'Classic Indian Mother', तो इमेज कुछ ऐसी थी।

Image FX AI

यही प्रॉम्प्ट दूसरे AI टूल में डालकर देखा और एक क्लासिक इंडियन मदर की इमेज खोजने की कोशिश की। उस वक्त Classic Indian Mother', प्रॉम्प्ट डालने पर इमेज कुछ ऐसी थी। यहां पर मां के तीन हाथ थे जो शायद इंडियन देवी से इंस्पायर्ड थे।

classic indian mother  Nightcafe

मुझे लगा की प्रॉम्प्ट थोड़ा बदलने की जरूरत है क्योंकि अभी तक इमेज जो बनकर आ रही थी उसमें इंडियन मदर बहुत ही दयनीय दिख रही थी। ऐसे में मैंने प्रॉम्प्ट किया 'Indian mother Working', तो इमेज कुछ ऐसी थी। यानी AI के हिसाब से इंडियन मां का काम सिर्फ खाना बनाना ही है।

Nighcafe indian mother working

अब लगा कि कुछ और बदलाव चाहिए और प्रॉम्प्ट को बदलकर 'Indian Mother Work' कर दिया, तब भी इमेज में कोई खास बदलाव नहीं आया।

Nightcafe indian mother work

अब बारी थी प्रॉम्प्ट को थोड़ा और स्मार्ट बनाने की मैंने 'Indian Mother At Office' प्रॉम्प्ट दिया तब कुछ ऐसी इमेज आई।

Indian mother at office

हद तो तब हो गई जब AI से एक इंडियन मदर की हॉबी पूछी गई। AI यहां पर कन्फ्यूज हो गया। उसके हिसाब से भारतीय मदर की कोई हॉबी हो ही नहीं सकती।

Indian mother hobby

मुझे लगा कि शायद इमेज AI टूल्स इतने ज्यादा एडवांस नहीं हुए हैं, उनकी जगह कुछ अलग करना सही है। मैंने फाइनली चैट जीपीटी से पूछने की कोशिश की। उसके हिसाब से भी इंडियन मां की छवि कुछ अलग नहीं थी।

chat gpt indian mother image

इतना ही नहीं, जब उससे इंडियन मां की क्वालिटीज पूछी गई तब पता चला कि भाई मां का सबसे पहला काम होता है खाना बनाना। इसके अलावा, इंडियन मदर के लिए त्याग करना जरूरी होता है। उसे निस्वार्थ प्यार करना होगा और भी तरह-तरह की क्वालिटीज बताई गई हैं।

Chat gpt indian mother characteristics

कुल मिलाकर भारतीय मां की जो छवि AI ने बताई है उसके हिसाब से तो मां की अपनी कोई जिंदगी ही नहीं होती है। इतना ही नहीं आप गूगल पर भी इंडियन मदर की इमेज सर्च कर लीजिए नतीजा एक जैसा ही होगा।

इसे जरूर पढ़ें- फरीदा जलाल से लेकर कृति सेनन तक, CINEMAA में 'मां' के इन किरदारों से असल जिंदगी में सीख सकते हैं कुछ खास बातें

यह बात मजाक से परे हटकर सीरियस है क्योंकि हम मां के हर रूप को एक ही तराजू से तौलते हैं। यही मान्यता समाज में फैली हुई है। मां का मतलब है एक ऐसी महिला जो त्याग की मूर्ति हो। तभी शायद 'अनुपमा' को परफेक्ट इंडियन मदर समझा जाता है। खुद ही सोचिए कि एक महिला सुबह 4 बजे उठकर खाना बनाती है, घर के सारे काम करती है, घर में होने वाली हर चीज का ख्याल रखती है, पूजा-पाठ करती है, बच्चों की पसंद का सब कुछ बनाती है और फिर ऑफिस जाती है दिन भर काम करती है, वापस आकर दोबारा किचन में लग जाती है और जब बच्चे अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं तब भी वह उनके बारे में सोचती रहती है।

हमारा दिमाग इसी तरह से ग्रूम कर दिया गया है कि मां की बस इतनी ही अहमियत है। मदर्स डे पर मां के साथ स्टोरी डालकर हम खुश हो जाते हैं, लेकिन कभी यह सोचने की कोशिश नहीं करते कि 'सुपरमॉम' शब्द जिसे हमने वायरल कर दिया है वह मां पर कितना बोझ डाल सकता है। मां अपने काम छोड़कर सिर्फ बच्चों के इर्द-गिर्द घूमे और अगर वह अपने लिए कुछ भी करना चाहे, तो हम उसे गिल्टी फील करवाएं। समाज ने मां शब्द को कुछ ऐसा बना दिया है कि महिलाएं खुद यह सोचती हैं कि यह उनकी ड्यूटी ही है। बच्चों की बदतमीजी, उनका व्यवहार, उनका गुस्सा सब कुछ मां को बर्दाश्त करना ही है। मां को अपने बारे में सोचने का कोई हक नहीं और अगर गलती से मां ने अपनी कोई हॉबी रख ली या अपने बारे में सोचा, तो पूरा समाज उसे यह समझाने में लग जाता है कि वह कितनी खराब मां है।

बच्चा मां की जिंदगी का हिस्सा होता है, लेकिन उसे ही मां की पूरी जिंदगी मान लेना गलत है।

इस मामले में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

मदर्स डे 2024: इसमदर्स डेको स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करें एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP