herzindagi
mahhi vij movies and tv shows

सोशल मीडिया पर माही विज को कहा 'शर्म कर मोटी', उन्होंने ट्रोल को दिया करारा जवाब

माही विज ने सोशल मीडिया ट्रोल को करारा जवाब दिया है। उस ट्रोल ने माही के वजन को लेकर काफी खराब कमेंट किया है। 
Editorial
Updated:- 2019-11-26, 12:17 IST

मां बनने के बाद हर महिला का वजन बढ़ जाता है। पर कुछ लोगों को ये आसान सी बात समझ में नहीं आती है। उन्हें लगता है कि हर सेलेब को हमेशा परफेक्ट दिखना होता है। न सिर्फ किसी सेलेब को बल्कि आस-पास की महिलाओं को भी इस बात के लिए ताना सुनना पड़ता है। ऐसा ही ताज़ा मामला हुआ है माही विज के साथ जिन्हें उनके वजन के लिए ट्रोल किया गया। वो वजन जो मां बनने के बाद बढ़ ही जाता है। पर माही विज कहीं से भी चुप रहने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने बहुत अच्छा जवाब भी दिया।  

क्या है पूरा मामला-  

मही विज उनके पति जय भानुशाली, पराग त्यागी (शैफाली जरीवाला के पति) और उमर रियाज़ (असीम रियाज़ के भाई) बिग बॉस 13 के वीकएंड एपिसोड में आए थे। वो उस शो में पार्टिसिपेट कर रहे थे। उस मौके पर माही ने एक ओवरसाइज मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी और उसी समय माही की तस्वीरों पर ट्रोल ने उन्हें मोटा कहा। साथ ही ये भी कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए।  

mahi vij and jay bhanushali wedding photos

इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली की इन 6 जगहों पर मिलते हैं सबसे सस्ते बूट्स, स्टाइल के साथ-साथ रहेंगे बजट में 

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में माही ने अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और उन्हीं तस्वीरों में एक ट्रोल ने उन्हें मैसेज कर लिखा, 'शर्म कर मोटी'।  

माही विज ने इसपर ट्रोल को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया।  

mahhi vij trolled for weight

माही ने अपनी स्टोरी पर ही इसका स्क्रीन शॉट शेयर कर लिखा, 'क्या आपकी मां आपको डिलिवर करने के बाद पतली थी, इडियट'। इसके आगे दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'आप लोग अपनी मां को रिप्रेजेंट करते हैं जब ऐसा कुछ करते हैं, तो लिखने से पहले सोचा करिए।' 

अगस्त में माही बनी हैं मां- 

मां बनने का अहसास हर महिला के लिए अनोखा होता है और माही ने हाल ही में ये खुशी जी है। माही विज ने 21 अगस्त को अपनी बेटी को जन्म दिया है। इसी के साथ माही और जय के दो गोद लिए बच्चे भी हैं। उनका नाम खुशी और राजीव है।  

mahhi vij kids

माही विज ने तो ट्रोल को जवाब दे दिया पर ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्हें प्रेग्नेंसी के बाद अपने वजन के लिए ट्रोल किया गया है। ऐश्वर्या राय से लेकर शिल्पा शेट्टी तक सभी सेलेब्स इस मुश्किल से गुजर चुके हैं। 

 

इसे जरूर पढ़ें- मुंबई 26/11 के हमले में 24 साल की ये लड़की थी हीरो, बचाई थी 60 से ज्यादा लोगों की जान

शिल्पा शेट्टी ने खुद कहा था कि उन्हें वजन कम करने के लिए बहुत प्रेशर फील हो रहा था। इतना ही नहीं नेहा धूपिया को भी बेटी मेहर के जन्म के बाद मोटापे को लेकर काफी ट्रोल किया गया। नेहा धूपिया भी इस कारण काफी परेशान रही हैं। 

 

सोशल मीडिया ट्रोलिंग एक ऐसी समस्या है जिससे कोई सेलेब नहीं बच सका, लेकिन लोगों को कम से कम इतना तो समझना चाहिए कि किसी भी महिला को प्रेग्नेंसी के बाद उसके वजन के लिए ट्रोल करना कितना गलत है। ये नैचुरल प्रोसेस है जिसके बाद महिलाओं का वजन बढ़ ही जाता है। पर क्या ये बात सोशल मीडिया ट्रोल्स समझ सकते हैं?

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।