शो ‘शुभ कदम’ और ‘लागी तुझसे लगन’ में दिखाई दीं छोटे पर्दे की खूबसूरत अभिनेत्री माही विज को ट्रेवल करने का बड़ा शौक है। वो अपने पति जय भानुशाली के साथ आये दिन छोटी-मोटी ट्रिप्स पर जाती रहती हैं। माही ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि उनकी बड़ी इच्छा है कि वो किसी दिन सोलो ट्रिप पर भी जाएं मगर उन्होंने जब जब इसका प्लान बनाया है, किसी न किसी कारण से वो फ्लॉप हो गया है।
माही ने बताया कि उन्हें हमेशा एक्टिव रहना पसंद है, एडवेंचर पसंद है और जब भी बात आती है घूमने की तो वो सुपर एक्साइटेड हो जाती हैं और ट्रेवल करने की तैयारी भी वो खुद करती हैं। वो बहुत सी जगहें घूम चुकी हैं मगर कुछ जगहें ऐसी हैं कि वो वहां बार बार जाना चाहती हैं! आईये जानते हैं माही की ट्रेवल कहानी-
दार्जिलिंग और दुबई है फेवरेट
माही ने बताया कि वो भारत में कश्मीर, शिमला, मनाली और साउथ साइड घूम चुकी हैं। इंडिया के बाहर वो मलेशिया, थाईलैंड और सिंगापुर भी जा चुकी हैं। दार्जिलिंग और दुबई भी वो कई बार एक्स्प्लोर कर चुकी हैं मगर, ये दोनों जगहें उन्हें बहुत पसंद है। इसलिए जब भी ट्रेवल करने का डेस्टिनेशन नहीं सूझता वो दार्जिलिंग या दुबई का प्लान बना लेती हैं। इसके अलावा उन्हें मुंबई बहुत पसंद है क्यूंकि पिछले कई सालों से वो यहाँ रह रही हैं।
Read More:इन 10 देशों का ये street food है वर्ल्ड फेमस
बकेट लिस्ट में है एम्स्टर्डम और स्विट्ज़रलैंड
माही ने बताया कि वो अपने पति जय से इस बारे में बहुत बार जिद कर चुकी हैं मगर उनकी ये बकेट लिस्ट पूरी होती ही नहीं है। माहि कहती है, “वैसे जय और मैं बहुत जगह घूमें हैं मगर मेरा मन है कि मैं एम्स्टर्डम और स्विट्ज़रलैंड भी जाऊं और यहाँ हम जा ही नहीं पाते। लेकिन, मैं सोच रही हूँ कि इस साल के अंत तक मैं दोनों जगह जा सकूँ। मेरे कई दोस्त यहाँ जाकर आए हैं और उन्होंने मुझे यहाँ की कई चीज़े बताई हैं, मैं इन दो जगहों के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ।”
Read More:फैमिली के साथ इन छुट्टियों में मचाना है धमाल तो इन डेस्टिनेशन्स पर जरूर जाएं
इन पांच चीजों के बिना कहीं नहीं जाती
माही ने बताया कि उन्हें ट्रेवलिंग से जुडी हर चीज़ पसंद है, अब वो भले शॉपिंग हो या पैकिंग! और जब माही पैकिंग करना शुरू करती हैं तो सबसे पहले ये पांच चीज़ें निकालती हैं- छोटा पर्स, सैनीटायज़र, ज़रूरी कार्ड्स, परफ्यूम और लिप बाम! माहि ने कहा कि नॉर्मल दिनों में भी उनके पर्स में पॉकेट परफ्यूम और लिप बाम तो होता ही है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों