Maha Kumbh 2025: खूबसूरत आंखें या समाज की सोच, क्या है जिसने महाकुंभ में मोनालिसा को किया परेशान?

महाकुंभ 2025 से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें से एक मालाएं बेचने वाली मोनालिसा भोसले की है। लेकिन, अपनी खूबसूरत आंखों के लिए इंटरनेट सेंसेशन बनीं मोनालिसा की हाल में सामने आई एक वीडियो ने सोचने और सवाल करने पर मजबूर कर दिया है। 
Monalisa bhosle mahakumbh 2025

डिजिटल युग में रातों रात पॉपुलर होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब यह पॉपुलैरिटी किसी की जिंदगी में परेशानियों को न्योता देने लगे तो यह चिंता का विषय बन सकती है। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा भोंसले के साथ। मोनालिसा जो मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव की रहने वाली आम लड़की है। मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में मालाएं बेचने के लिए आई थी, लेकिन आज उनकी आंखों की सोशल मीडिया पर चारों तरफ चर्चा हो रही है। मोनालिसा भोंसले को उनकी आंखों ने पॉपुलर तो बना दिया, लेकिन साथ ही जी का जंजाल भी बन गई हैं।

मोनालिसा की खूबसूरत आंखें, जिसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है या फिर उनकी पॉपुलैरिटी पर यहां हम बात नहीं कर रहे हैं। हम यहां उस मुद्दे पर बात कर रहे हैं, जिसकी वजह से महाकुंभ जैसी पावन जगह पर एक लड़की को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा भोंसले भीड़ से बचती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं मोनालिसा के परिवार के लोग उन पर कपड़ा डालते और बचाते भी नजर आ रहे हैं।

खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा हुईं महाकुंभ में परेशान!

Monalisa bhosle viral girl

सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत आंखों के लिए मशहूर हुईं मोनालिसा अपने परिवार के साथ रोजगार के लिए महाकुंभ आई थीं। लेकिन, फिर उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आईं, जिसके बाद वह रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। वहीं अब आलम यह है कि महाकुंभ में जाने वाले लोग मोनालिसा को खोज-खोजकर उनके पास पहुंच रहे हैं और माला बेचने वाली लड़की के साथ तस्वीरें और वीडियो खिंचवाने के लिए उतावले हो रहे हैं। लोगों का यही उतावलापन मोनालिसा भोंसले के लिए जी का जंजाल बन गया है। यहां यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं लग रहा है कि खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा के साथ फोटो खिंचवाने के उत्साह में लोग गरिमा और सीमा भी भूल जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 'महिला के बॉडी स्ट्रक्चर पर कमेंट करना भी यौन उत्पीड़न...' केरल हाईकोर्ट ने कहा महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं ऐसे कमेंट्स

मोनालिसा के टेंट में जबरदस्ती घुसी भीड़!

monalisa bhosle beautiful eye girl mahakumbh 2025

मोनालिसा का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं और बता रही हैं कि किस तरह से 9 लोग उनके टेंट में फोटो खिंचवाने के लिए घुस गए। इतना ही नहीं, वीडियो में मोनालिसा ने यह भी बताया कि जब उन लोगों से उनके भाई ने फोन लेने की कोशिश की तब 9 लोगों ने मिलकर उनके भाई को मारा।

तमाम वीडियो के बीच यह भी खबर वायरल हो रही है कि अब मोनालिसा को उनके परिवार वालों ने वापिस घर बुला लिया है। हालांकि, वह घर लौटने की खबर में कितनी सच्चाई है यह कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन, हमारा सवाल यहीं से शुरू होता है कि आखिर कब तक समाज और भीड़ का यह मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न महिलाओं के सपनों के आड़े आता रहेगा। क्या यह सही है कि अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए मोनालिसा को महाकुंभ में रोजगार का मौका छोड़कर घर की चारदीवारी में बैठना पड़े।

इसे भी पढ़ें: सड़क तो सड़क...इंटरनेट पर भी सेफ नहीं हैं महिलाएं, बढ़ते अपराधों के बीच ऐसे रहें सावधान

आज हम यहां महाकुंभ में अपनी खूबसूरत आंखों के लिए पॉपुलर हुईं मोनालिसा की बात कर रहे हैं, कल शायद उनकी जगह कोई और होगा। तब भी क्या हमारा सो कोल्ड समाज या यू कहें लाइक्स और व्यूज पाने की चाहत वाली भीड़ इसी तरह से एक महिला के सपनों, करियर या रोजगार के सामने आकर खड़ी हो जाएगी और उसे घर की चारदीवारी में बंद होने के लिए मजबूर कर देगी।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP