सड़क तो सड़क...इंटरनेट पर भी सेफ नहीं हैं महिलाएं, बढ़ते अपराधों के बीच ऐसे रहें सावधान

इंटरनेट पर स्टॉकिंग, अनचाहे कॉल्स-मैसेज, डिजिटल थ्रेट, मॉर्फ्ड फोटो पर ब्लैकमेल और फ्रॉड्स जैसी कई चीजों का महिलाओं को सामना करना पड़ता है। ऐसे में डरने नहीं, बल्कि सावधान होने की जरूरत है।
image

कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बबर्रता ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। संसद से लेकर सड़क तक, महिला सुरक्षा को लेकर बहस भी छिड़ी। लेकिन सवाल यह है कि इस बहस के बीच क्या महिलाओं के खिलाफ अपराध रुक गए? तो जवाब ना है। कलकत्ता रेप और मर्डर केस के बाद भी अनगिनतों रेप और शोषण के मामले सामने आ चुके हैं। सड़क तो सड़क, इंटरनेट पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

हर दिन कई महिलाएं डिजीटल थ्रेट, अनचाहे कॉल्स-मैसेज, इंटरनेट मॉनिटरिंग, ट्रोलिंग और फ्रॉड्स का शिकार हो रही हैं। आमतौर पर तो, महिलाएं ऐसे मामलों को सामने भी नहीं लेकर आती हैं, जिसकी वजह से अपराध करने वालों का हौसला बढ़ता है। ऐसे में थोड़ी-सी सतर्कता महिलाओं के खिलाफ हो रहे ऑनलाइन अपराधों को कम करने में मदद कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे ऑनलाइन अपराधों के बीच कैसे सावधान रहा जा सकता है।

बढ़ते ऑनलाइन अपराधों के बीच कैसे सावधान रहें?

How can a girl be safe on social media

सोशल मीडिया पर सावधानी

सोशल मीडिया का हम बहुत ही बेखौफ होकर इस्तेमाल करते हैं। अपने डेली अपडेट्स और निजी तस्वीरों को शेयर करने से हिचकते भी नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करना भारी पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर निजी फोटो शेयर करने से बचना चाहिए, अगर आप फिर भी कोई फोटो या डिटेल्स शेयर करती हैं तो प्राइवेसी को बिल्कुल भी पब्लिक ना रखें।

इसे भी पढ़ें: पहला स्कूल घर होता है...महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिर्फ कानून नहीं, मां-बाप की सीख में भी बदलाव जरूरी

नाम करें गूगल

अपना नाम समय-समय पर गूगल पर सर्च करती रहें, जिससे आपको पता रहे कि आपका नाम कहां और किस वेबसाइट पर शो हो रहा है। अगर आपको किसी गलत साइट पर अपना नाम या तस्वीर दिखाई देती है, जिसकी आपको जानकारी नहीं है तो उसपर तुरंत रिपोर्ट करें।

अनजान लोगों को ना जोड़ें

सोशल मीडिया पर अनजान लोगों को जोड़ते समय सावधान रहें। डिजिटल युग में लोगों के आधे दोस्त इंटरनेट पर ही बनते हैं लेकिन कोशिश करें कि अनजान लोगों को सोशल मीडिया पर ना जोड़ें। और प्रोफेशनल लोगों से सिर्फ लिंक्डइन आदि पर कनेक्ट रहें।

अनचाहे कॉल्स और मैसेज

What are 10 good things about social media

कई बार ना चाहकर भी हमारा नंबर लीक हो जाता है और अनचाहे कॉल्स और मैसेज आने शुरू हो जाते हैं। अगर आपको कोई बार-बार फोन करके या मैसेज करके परेशान करता है तो तुरंत उसके खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।

इसे भी पढ़ें: भीड़ में गलत तरह से छूने से लेकर अजीब नजरों से देखने तक...... इन महिलाओं ने मेट्रो में हुई छेड़खानी के खिलाफ उठाई आवाज

वीडियो कॉल्स पर सावधान

किसी भी अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को अटेंड ना करें। अगर अटेंड करती भी हैं तो सीधा कैमरा के सामने नहीं आएं। हमेशा कैमरा को हाथ से कवर करें और स्क्रीन पर देखें कि आखिर कॉल करने वाला कौन है। अगर आपको कुछ संवेदनशील दिखता है, तो उसकी शिकायत जरूर करें। आजकल वीडियो कॉल के जरिए कई तरह के फ्रॉड्स चल रहे हैं, जिसमें कैमरा के सामने आते ही स्क्रीनशॉट ले लिया जाता है और तस्वीर को एडिट करके ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता है।

डेटिंग एप्स पर सावधान रहें

ऑनलाइन डेटिंग एप्स का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। यह जितना पॉपुलर है, उतना ही रिस्की भी है। क्योंकि अनजान लोगों के बीच यह पहचान पाना कि कौन सही है या गलत, बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में अपराधिक मानसिकता वाले लोग लड़कियों से दोस्ती करते और नजदीकी बढ़ाते हैं और फिर धमकाने या गलत तरह से इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हुए भी सावधानी बरतनी चाहिए।

निजी मोबाइल-लैपटॉप का इस्तेमाल

पर्सनल मोबाइल या लैपटॉप के अलावा किसी अन्य डिवाइस पर सोशल मीडिया लॉगइन करने से बचना चाहिए। अगर किसी कारणवश करती भी हैं, तो उसे तुरंत लॉगआउट करें और पासवर्ड भी बदलें।

सोशल मीडिया पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें। पासवर्ड बनाते समय किसी के साथ भी डिटेल्स शेयर ना करें। क्योंकि सोशल मीडिया हैक करके भी तस्वीरों और पर्सनल डिटेल्स का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर थ्रेट, अनचाहे कॉल्स-मैसेज, इंटरनेट स्टॉकिंग या अन्य किसी भी तरह का फ्रॉड होने पर हिचकना या डरना नहीं चाहिए, बल्कि साइबर सेल या पुलिस की मदद लेनी चाहिए। आपकी इसपर क्या सोच है, यह हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे जरूर शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

महिलाओं को सुरक्षा के लिए कब तक करना पड़ेगा इंतजार? सुरक्षा कोई मजाक नहीं हक है हमारा, पढ़िए ऐसी महिलाओं की स्टोरीज जिन्होंने अपने सम्मान के लिए किया Fightback और बदला समाज का नजरिया। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें HerZindagi Fightback पेज पर और बनें इस पहल का हिस्सा। #Fightback

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP