Lord Sun Yantra: सोने सा भाग्य चमका सकता है सूर्य यंत्र, जानें महत्व और लाभ

हिन्दू धर्म में यंत्रों का अत्यंत महत्व है। घर में इनकी स्थापना से जीवन की परेशियां दूर हो जाती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको सूर्य यंत्र के लाभ और महत्व बताने जा रहे हैं। 

benefits of lord sun yantra

Ghar Mein Surya Yantra Rakhne Ke Labh: यंत्रों का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व बताया गया है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, यंत्र को घर में या घर के मंदिर में स्थापित करने से जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है और भगवान को सिद्ध किया जा सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सूर्य यंत्र घर में रखने के लाभ बताने जा रहे हैं।

  • घर में उत्तर दिशा की ओर सूर्य यंत्र की स्थापना करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
  • सूर्य यंत्र की प्रतिष्ठा कर इसे धारण भी किया जा सकता है जिससे व्यक्तित्व में तेज उत्पन्न होता है।
surya yantra ke labh
  • सूर्य यंत्र को घर में स्थापित कर रोजाना पूजा करने से शुभ फलों और सूर्य कृपा की प्राप्ति होती है।
  • घर के मंदिर में सूर्य यंत्र की स्थापना करने से नवग्रह (नव ग्रह शांति का उपाय) शांत होते हैं और शुभ परिणाम दर्शाते हैं।
  • सूर्य ग्रहों के स्वामी हैं, ऐसे में सूर्य यंत्र घर में स्थापित करने से नव ग्रह दोष कुंडली में नहीं सताता है।
  • उत्तर या फिर ईशान कोण में अगर घर का मंदिर है तो सूर्य यंत्र की स्थापना से आपदाएं नष्ट हो जाती हैं।
  • नौकरी या व्यापार के स्थान पर भी सूर्य यंत्र स्थापित कर सकते हैं। इससे शुभ परिणाम मिलने लगते हैं।
  • नौकरी या व्यापार की जगह पर सूर्य यंत्र तभी लगाएं जब आप उस स्थान की शुद्धता बनाए रख सकें।
  • घर की पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र स्थापित करने से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है और मान-सम्मान प्राप्त होता है।
  • घर के मंदिर या घर की पूर्व दिशा में लगा सूर्य यंत्र धन, ऐश्वर्य और वैभवशाली जीवन का कारक बनता है।
  • सूर्य यंत्र को ताम्बे के भोजपत्र पर ताम्ब्रपत्र पर चिपकाकर फिर स्थापित किया जाए तो यह श्रेष्ठ माना जाता है।
  • तांबे के पत्र पर सूर्य यंत्र चिपकाकर स्थापित करने से घर और जीवन में सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है।
ghar mein surya yantra
  • तांबे के पत्र पर सूर्य यंत्र चिपकाकर स्थापित करने से घर का वास्तु दोष (घर से मिटाएं ये वास्तु दोष) स्वतः ही दूर हो जाता है।
  • सूर्य यंत्र को घर में स्थापित करने से नौकरी, व्यापार में उन्नति होती है और कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत मिलती है।

तो ये थे घर में सूर्य यंत्र रखने के लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP