Ganesh Yantra: घर में सुख, समृद्धि और संपन्नता लाएगा श्री गणेश यंत्र, जानें महत्व और नियम

हिन्दू धर्म में यंत्र स्थापना एवं पूजन का अत्यंत महत्व है। इसी कड़ी में आज हम आपको घर में श्री गणेश यंत्र रखने और उसकी पूजा करने के महत्व और लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

ganesh yantra benefits in hindi

Ghar Mein Ganesh Yantra Rakhne Ke Labh: हिन्दू धर्म में श्री गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है। श्री गणेश को विघ्न हरता के रूप में पूजा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि जितनी शुभ फलदायी श्री गणेश की पूजा है उससे कही ज्यादा श्री गणेश यंत्र की पूजा लाभकारी होती है।

ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आइये जानते हैं घर में श्री गणेश यंत्र स्थापित करने की संपूर्ण विधि के बारे में और साथ ही जानेंगे श्री गणेश यंत्र की पूजा से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से।

श्री गणेश यंत्र की स्थापना विधि

shri ganesh yantra at home

  • गणेश यंत्र को शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन स्थापित करें।
  • गणेश यंत्र को चतुर्थी तिथि से एक दिन पहले घर में लाकर रख लें।
  • फिर चतुर्थी तिथि के दिन यंत्र को दूध (कच्चे दूध के उपाय) से स्नान कराएं।
  • इसके बाद यंत्र को मंदिर में स्थापित करें और अक्षत चढ़ाएं।
  • फिर श्री गणेश यंत्र पर पुष्प चढ़ाएं और चंदन का टीका लगाएं।
  • श्री गणेश यंत्र में लिखे मंत्र का 108 बार जाप करें।
  • श्री गणेश का ध्यान करें और रोजाना नियमित यंत्र की पूजा करें।

श्री गणेश यंत्र के लाभ

shri ganesh yantra

  • श्री गणेश यंत्र के ग्रह स्वामी शुक्र हैं। ऐसे में श्री गणेश यंत्र को घर में स्थापित करने से शुक्र ग्रह मजबूत होंगे।
  • श्री गणेश यंत्र को घर में स्थापित करने से ख्याति, यश और मनोबल की प्राप्ति होती है।
  • साथ ही, आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा, धन में वृद्धि होगी और घर की तंगी दूर होगी।
  • श्री गणेश यंत्र की पूजा के साथ संकटनाशक गणेश स्तोत्र का पाठ अवश्य करें।
  • ऐसा करने से श्री गणेश शीघ्र प्रसन्न होंगे और अपनी कृपा बनाए रखेंगे।
  • श्री गणेश यंत्र की स्थापना से घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
  • इस यंत्र की स्थापना से व्यक्ति को बुद्धि, रिद्धि और सिद्धि का वरदान प्राप्त होता है।
  • साथ ही, इस यंत्र के शुभ प्रभाव से किसी काम में आने वाले विघ्नों का भी निवारण स्वतः ही हो जाता है।

तो ये थे घर में श्री गणेश यंत्र रखने के लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP