Lakshmi Narayan: उन्नति और अपार सफलता के लिए घर में ले आएं लक्ष्मी नारायण यंत्र, जानें लाभ और महत्व

हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ की पद्धति में यंत्रों का विशेष महत्व है। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे घर में लक्ष्मी नारायण यंत्र रखने के लाभ, महत्व और नियम के बारे में।  

lakshmi narayan yantra significance

Lakshmi Narayan Yantra Ke Bare Mein: हिन्दू धर्म में यंत्रों का विशेष महत्व है। यंत्रों की पूजा मंत्रोच्चार के समान ही प्रभावशाली मानी गई है। ऐसे में आज हम आपको ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के लक्ष्मी नारायण यंत्र को घर में रखने के लाभ, महत्व और नियम बताने जा रहे हैं।

क्या है लक्ष्मी नारायण यंत्र?

lakshmi narayan yantra ghar par

लक्ष्मी नारायण यंत्र भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के संयुक्त रूप का यंत्र है। इस यंत्र में माता लक्ष्मी की धन सिद्धि और भगवान विष्णु की विजय प्राप्ति की ऊर्जा विद्यमान है।

क्या है लक्ष्मी नारायण यंत्र की विशेषता?

लक्ष्मी नारायण यंत्र की विशेषता यह है कि इसकी पूजा से भगवान विष्णु (भगवान विष्णु के मंत्र) और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद एक साथ प्राप्त होता है। श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा संयुक्त रूप में बरसती है।

lakshmi narayan yantra ke labh

क्या है लक्ष्मी नारायण यंत्र की पूजा विधि?

  • लक्ष्मी नारायण यंत्र की पूजा विधि और स्थापना अत्यंत सरल है। सबसे पहले लक्ष्मी नारायण यंत्र घर ले आएं। फिर उस यंत्र को दूध से स्नान कराएं। इसके पश्चात यंत्र को मंदिर में स्थापित करें।
  • यंत्र पर लाल चंदन से स्वास्तिक बनाएं और अक्षत छिड़कें। इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का ध्यान कर उनके मंत्रों का जाप करें। मंत्र जाप के बाद यंत्र पर पुष्प अर्पित करें।
  • अंत में लक्ष्मी नारायण यंत्र के समक्ष हाथ जोडें और श्री हरि नारायण एवं लक्ष्मी माता से यंत्र में अपनी शक्तियां संचारित करने की प्राथना करें। यंत्र की स्थापना गुरुवार (गुरुवार के दिन न करें इन चीजों का दान) या शुक्रवार के दिन करें।
  • ध्यान रहे कि यंत्र कभी भी गंदा न हो, यंत्र को समय पर साफ करें और रोजाना पूजा कर फूल, अक्षत एवं चंदन से स्वास्तिक का निर्माण करें। साथ ही, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का ध्यान करें।

क्या है लक्ष्मी नारायण यंत्र के लाभ?

lakshmi narayan yantra ka mahatva

लक्ष्मी नारायण यंत्र को घर में स्थापित करने से व्यक्ति के जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं और उसे जीवन में सफलता, संपन्नता, सुख, समृद्धि और सम्मान की प्रबल प्राप्ति होती है। साथ ही लक्ष्मी नारायण की कृपा बनी रहती है।

तो ये थे घर पर लक्ष्मी नारायण यंत्र रखने के लाभ, महत्व और नियम। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Amazon, pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP