Lok Sabha Election 2024 : देश में होने वाले चुनाव का यूपी से क्या है गहरा कनेक्शन

इस आर्टिकल में हम आपको ये ही बताने जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव जो देश का प्रधानमंत्री को चुनने के लिए किए जाते हैं उन चुनाव का यूपी से क्या कनेक्शन है।

lok sabha election  UP

देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और ये चुनाव तय करेंगे देश में किस पार्टी की सरकार केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। वहीं इन चुनाव को जीतने के लिए सभी पार्टी जोर-शोर से तयारी कर रही हैं तो वहीं सत्ता पर काबिज बीजेपी भी इस बार के चुनाव में 400 से ज्यादा सीट लाने की बात कर रही हैं। ये चुनाव देश के प्रधानमंत्रीको चुनने के लिए हो रहे हैं लेकिन इन चुनाव का गहरा कनेक्शन उत्तर प्रदेश से है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर यूपी का देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से क्या कनेक्शन है और क्यों कहा जाता हैं कि यूपी के जरिए केंद्र की राजनीती तय होती है।

यूपी में सबसे ज्यादा लोक सभा सीट

यूपी का लोकसभा चुनाव से सबसे पहला कनेक्शन सीट की संख्या को लेकर हैं। दरअसल, बाकि राज्यों के मुकाबले यूपी क्षेत्रफल सबसे ज्यादा बड़ा हैं तो वहीं यहां पर लोकसभा सीट भी सबसे ज्यादा है। यूपी में 80 लोकसभा सीट हैं और इन सीट की संख्या जीत में संख्या में अहम रोल निभाती है।

voting in UP

सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाला राज्य होने के साथ-साथ हैं यहां पर वोटिंग का परसेंटेज भी सबसे ज्यादा हैं। उत्तर प्रदेश दूसरा सबसे बड़ा राज्य है और यहाँ पर वोटिंग कई चरणों में होती हैं। ये दोनों ही चीजें लोकसभा चुनाव में कौन-सी पार्टी जीतेगी इस बात का फैसला भी करती हैं।

इसे भी पढ़ें :Lok Sabha Election 2024: ऐसे जानिए, आपके इलाके में कौन है उम्मीदवार?

यूपी की लोसभा सीट से थे कई पीएम

देश में जब भी लोकसभा चुनाव हुए और जो भी पीएम का दावेदार रहे उनमे से कई प्रधानमंत्रीयूपी की सीट से ही चुनाव लड़ें। रिपोर्ट एक अनुसार, भारत के 15 में लगभग 9 प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश की ही लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़े थे। लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, चरण सिंह, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी ये वो प्रधामंत्री जो यूपी की लोकसभा सीट से जीत कर प्रधानमंत्री बने थे।

voting in uttar pardesh

मुद्दों का राज्य है उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य से जुड़े कई सारे मुद्दे हैं जो यहां की राजीनति में अहम रोल अदा करते हैं और ये ही वजह से इन मुद्दों की चर्चा करके पार्टियों चुनाव जीतने की कोशिश करती हैं। इसी के साथ यहां की कई साडी सीट जो कसी न किसी वजह से लोकप्रिय हुई हैं और ये मुद्दे भी चुनाव को जीतन में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें :Lok Sabha Election-2024: जानिए किन कारणों से छिन जाता है वोट डालने का अधिकार?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit : social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP