देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और ये चुनाव तय करेंगे देश में किस पार्टी की सरकार केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। वहीं इन चुनाव को जीतने के लिए सभी पार्टी जोर-शोर से तयारी कर रही हैं तो वहीं सत्ता पर काबिज बीजेपी भी इस बार के चुनाव में 400 से ज्यादा सीट लाने की बात कर रही हैं। ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री को चुनने के लिए हो रहे हैं लेकिन इन चुनाव का गहरा कनेक्शन उत्तर प्रदेश से है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर यूपी का देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से क्या कनेक्शन है और क्यों कहा जाता हैं कि यूपी के जरिए केंद्र की राजनीती तय होती है।
यूपी का लोकसभा चुनाव से सबसे पहला कनेक्शन सीट की संख्या को लेकर हैं। दरअसल, बाकि राज्यों के मुकाबले यूपी क्षेत्रफल सबसे ज्यादा बड़ा हैं तो वहीं यहां पर लोकसभा सीट भी सबसे ज्यादा है। यूपी में 80 लोकसभा सीट हैं और इन सीट की संख्या जीत में संख्या में अहम रोल निभाती है।
सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाला राज्य होने के साथ-साथ हैं यहां पर वोटिंग का परसेंटेज भी सबसे ज्यादा हैं। उत्तर प्रदेश दूसरा सबसे बड़ा राज्य है और यहाँ पर वोटिंग कई चरणों में होती हैं। ये दोनों ही चीजें लोकसभा चुनाव में कौन-सी पार्टी जीतेगी इस बात का फैसला भी करती हैं।
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: ऐसे जानिए, आपके इलाके में कौन है उम्मीदवार?
देश में जब भी लोकसभा चुनाव हुए और जो भी पीएम का दावेदार रहे उनमे से कई प्रधानमंत्री यूपी की सीट से ही चुनाव लड़ें। रिपोर्ट एक अनुसार, भारत के 15 में लगभग 9 प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश की ही लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़े थे। लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, चरण सिंह, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी ये वो प्रधामंत्री जो यूपी की लोकसभा सीट से जीत कर प्रधानमंत्री बने थे।
उत्तर प्रदेश राज्य से जुड़े कई सारे मुद्दे हैं जो यहां की राजीनति में अहम रोल अदा करते हैं और ये ही वजह से इन मुद्दों की चर्चा करके पार्टियों चुनाव जीतने की कोशिश करती हैं। इसी के साथ यहां की कई साडी सीट जो कसी न किसी वजह से लोकप्रिय हुई हैं और ये मुद्दे भी चुनाव को जीतन में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Election-2024: जानिए किन कारणों से छिन जाता है वोट डालने का अधिकार?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit : social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।