छिपकली को घर के भीतर या बाहर देखते ही लोगों के मन में अलग -अलग ख्याल आते हैं। कुछ लोग इसे देखते ही डर जाते हैं, तो कुछ लोग इसे घर के बाहर निकालने के तरीके सोचने लगते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दिखने में अजीब लगने वाला यह जीव आपके घर के लिए शुभ भी हो सकता है। अगर हम ज्योतिष की मानें तो छिपकली का दिखना या घर के किसी ख़ास हिस्से पर इसका बैठना आपके भविष्य के लिए कई तरह के संकेत दे सकता है।
यही नहीं अगर घर के मुख्य द्वार पर छिपकली नजर आ जाए तो इससे आपके जीवन के लिए कई संकेत मिलते हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें कि यदि आपके घर के मुख्य द्वार पर छिपकली दिखे तो ये कैसे आपके भविष्य के लिए शुभ हो सकती है।
यदि आप कभी घर के मुख्य द्वार से छिपकली को प्रवेश करते हुए देखते हैं तो समझें कि आपके घर में बहुत जल्द ही धन की वर्षा होने वाली है। ये इस बात का संकेत है कि आपका रुका हुआ धन वापस मिलने वाला है। ये आपके घर की समस्याओं के जल्द ही दूर होने का संकेत भी देता है। \
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी सपने में दिखती है छिपकली? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें इसका मतलब
यदि आपको कभी मुख्य द्वार पर छिपकलियों का जोड़ा दिखाई दे तो ये आपके घर में किसी अच्छी खबर का संकेत देता है। ये आपके दांपत्य जीवन के लिए भी अच्छे संकेत देता है। यदि आपके पार्टनर के साथ रिश्तों में खटास आ गई है तो मुख्य द्वार पर छिपकलियों का जोड़ा आपके लिए शुभ है।
यदि आपके मुख्य द्वार पर (मुख्य द्वार के लिए वास्तु टिप्स) हुई छिपकली दिखाई दे तो ये आपके जीवन के लिए नकारात्मक संकेत हो सकते हैं। ये इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपके घर में जल्द ही कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है। ये आपके किसी करीबी की बीमारी भी हो सकती है। ऐसी अवस्था में आपको भविष्य के लिए सचेत होने की आवश्यकता है।
अगर आप किसी नए घर में प्रवेश कर रहे हैं और आपको मुख्य द्वार पर ही छिपकली दिख जाए तो ये आपके घर के लिए नकारात्मक संकेत हो सकते हैं। ऐसी अवस्था में आपके नए घर में कोई समस्याएं हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: महत्वपूर्ण संकेत देता है छिपकली का गिरना, आप भी जानें
यदि आपको कभी घर के मुख्य द्वार पर पूंछ कटी हुई छिपकली दिख जाए तो समझें कि आपके शत्रु आप पर जल्द ही हावी होने वाले हैं और आपको धन हानि भी हो सकती है।
यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं और आपको छिपकली दिखाई दे तो समझें कि यात्रा सफल होने वाली है। आप यदि किसी नौकरी के(नौकरी के उपाय) इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। वहीं यदि आपको यात्रा पर जाते समय मरी छिपकली मुख्य द्वार पर दिख जाए तो ये अच्छे संकेत नहीं माने जाते हैं।
छिपकली का आपके मुख्य द्वार पर होना कुछ शुभ अशुभ संकेत देता है। लेकिन किसी भी अनहोनी से परेशान होने की बजाय आपको भविष्य के लिए सचेत होने की आवश्यकता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।