घर के मुख्य द्वार पर छिपकली का आना देता है कुछ खास संकेत, हो सकते हैं मालामाल

ज्योतिष के अनुसार घर में छिपकली का दिखना कई अलग संकेत देता है, लेकिन यदि घर के मुख्य द्वार पर ही इसे देखा जाए तो ये किस बात का इशारा हो सकता है। 

 

what if lizard at main door

छिपकली को घर के भीतर या बाहर देखते ही लोगों के मन में अलग -अलग ख्याल आते हैं। कुछ लोग इसे देखते ही डर जाते हैं, तो कुछ लोग इसे घर के बाहर निकालने के तरीके सोचने लगते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दिखने में अजीब लगने वाला यह जीव आपके घर के लिए शुभ भी हो सकता है। अगर हम ज्योतिष की मानें तो छिपकली का दिखना या घर के किसी ख़ास हिस्से पर इसका बैठना आपके भविष्य के लिए कई तरह के संकेत दे सकता है।

यही नहीं अगर घर के मुख्य द्वार पर छिपकली नजर आ जाए तो इससे आपके जीवन के लिए कई संकेत मिलते हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें कि यदि आपके घर के मुख्य द्वार पर छिपकली दिखे तो ये कैसे आपके भविष्य के लिए शुभ हो सकती है।

छिपकली घर में मुख्य द्वार से घुसती दिखाई दे

lizard at home meaning in hindi

यदि आप कभी घर के मुख्य द्वार से छिपकली को प्रवेश करते हुए देखते हैं तो समझें कि आपके घर में बहुत जल्द ही धन की वर्षा होने वाली है। ये इस बात का संकेत है कि आपका रुका हुआ धन वापस मिलने वाला है। ये आपके घर की समस्याओं के जल्द ही दूर होने का संकेत भी देता है। \

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी सपने में दिखती है छिपकली? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें इसका मतलब

घर के मुख्य द्वार पर दो छिपकलियां देखना

यदि आपको कभी मुख्य द्वार पर छिपकलियों का जोड़ा दिखाई दे तो ये आपके घर में किसी अच्छी खबर का संकेत देता है। ये आपके दांपत्य जीवन के लिए भी अच्छे संकेत देता है। यदि आपके पार्टनर के साथ रिश्तों में खटास आ गई है तो मुख्य द्वार पर छिपकलियों का जोड़ा आपके लिए शुभ है।

मुख्य द्वार पर मरी हुई छिपकली देखना

lizard at home meaning in astro

यदि आपके मुख्य द्वार पर (मुख्य द्वार के लिए वास्तु टिप्स) हुई छिपकली दिखाई दे तो ये आपके जीवन के लिए नकारात्मक संकेत हो सकते हैं। ये इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपके घर में जल्द ही कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है। ये आपके किसी करीबी की बीमारी भी हो सकती है। ऐसी अवस्था में आपको भविष्य के लिए सचेत होने की आवश्यकता है।

नए घर में प्रवेश के दौरान मुख्य द्वार पर छिपकली देखना

अगर आप किसी नए घर में प्रवेश कर रहे हैं और आपको मुख्य द्वार पर ही छिपकली दिख जाए तो ये आपके घर के लिए नकारात्मक संकेत हो सकते हैं। ऐसी अवस्था में आपके नए घर में कोई समस्याएं हो सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: महत्वपूर्ण संकेत देता है छिपकली का गिरना, आप भी जानें

मुख्य द्वार पर पूंछ कटी हुई छिपकली देखना

यदि आपको कभी घर के मुख्य द्वार पर पूंछ कटी हुई छिपकली दिख जाए तो समझें कि आपके शत्रु आप पर जल्द ही हावी होने वाले हैं और आपको धन हानि भी हो सकती है।

यात्रा पर जाते समय मुख्य द्वार पर छिपकली दिखना

lizard at home astrology meaning

यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं और आपको छिपकली दिखाई दे तो समझें कि यात्रा सफल होने वाली है। आप यदि किसी नौकरी के(नौकरी के उपाय) इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। वहीं यदि आपको यात्रा पर जाते समय मरी छिपकली मुख्य द्वार पर दिख जाए तो ये अच्छे संकेत नहीं माने जाते हैं।

छिपकली का आपके मुख्य द्वार पर होना कुछ शुभ अशुभ संकेत देता है। लेकिन किसी भी अनहोनी से परेशान होने की बजाय आपको भविष्य के लिए सचेत होने की आवश्यकता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP