दृष्टि धामी टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 'गीत हुई सबसे पराई' और 'मधुबाला' जैसे शोज के जरिए दृष्टि धामी घर-घर में काफी पॉपुलर हो गईं। दृष्टि को गुजराती मूल से आने वाली एक्ट्रेसेस में सबसे कामयाब माना जाता है। दृष्टि धामी की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। अक्सर इंस्टाग्राम पर उनकी खूबसूरत तस्वीरों पर ढेरों कमेंट्स और लाइक्स मिलते हैं। 'एक था राजा एक थी रानी' में दृष्टि धामी का किरदार उनके फैंस को बहुत क्यूट लगा था। अगर आप भी दृष्टि धामी की एक्टिंग पसंद करती हैं तो आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें-
दृष्टि धामी एक ऐसे गुजराती परिवार से आती हैं, जो उनके लिए बहुत प्रोटेक्टिव है और उनकी सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित रहता है, क्योंकि वह अपने परिवार में अकेली बेटी हैं। बचपन से ही उनकी परवरिश लाड-प्यार में हुई। जब भी उन्हें घर से बाहर जाना होता, तो परिवार वाले उनकी सेफ्टी को लेकर बहुत चिंतित रहते। दृष्टि ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक्टिंग में आएंगी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में उन्हें इतनी कामयाबी मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के बारे में कितना जानती हैं आप? सॉल्व करिए ये दिलचस्प क्विज
मां को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं दृष्टि धामी
View this post on InstagramThe joy you feel when you wear ur weddin outfit for the 4 th time !!!! 💃🏼
परिवार में दृष्टि अपनी मां के बहुत करीब हैं और उन्हें अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं। दृष्टि की स्कूलिंग मैरी इमैकुलेट गर्ल्स हाई स्कूल से हुई है और इसके बाद उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से सामाजिक शास्त्र में पढ़ाई की। दृष्टि टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों को गुदगुदाने-हंसाने और भावुक कर देने की क्षमता रखती हैं, लेकिन यह उनका डांस का टैलेंट था, जो उन्हें टीवी और ग्लैमर की दुनिया में खींच लाया। डांसिंग से कोरियोग्राफी और एक्टिंग तक का सफर दृष्टि के लिए बेहद दिलचस्प रहा है। 'सैयां दिल में आना रे' में उन्हें तनुश्री दत्ता के साथ फीचर होने का मौका मिला था। इसके बाद वह 'हमको आजकल है', 'तेरी मेरी नजर की डोरी', 'नचले सोड़ियो तू' जैसे कई वीडियोस में नजर आईं। जब वह टीवी इंडस्ट्री से दूर थीं, तब उन्होंने एक डांस इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी काम किया है।
इसे जरूर पढ़ें:साड़ी पहनने का है क्रेज तो दृष्टि धामी के ये 4 साड़ी लुक से लें टिप्स
पहली पेमेंट 5000 रुपये की मिली थी
अपने मॉडलिंग के दिनों में दृष्टि ने कई कमर्शियल्स में काम किया। सैफ अली खान के साथ कोलगेट, Lion Honey, Pulimoottil Silks, Vasan Eye care और Amul के विज्ञापनों में वह नजर आईं। दृष्टि को अपने काम की पहली पेमेंट ₹5000 की मिली थी।
चॉकलेट बार है पसंद
दृष्टि अपनी हेल्थ और फिटनेस के लिए काफी सजग रहती हैं, लेकिन चॉकलेट और मिठाइयां उनकी सबसे बड़ी कमजोरी हैं। चॉकलेट उन्हें जहां भी नजर आ जाती है, उसका स्वाद चखने के लिए वह उतावली हो जाती हैं। अपने पर्स में भी वह चॉकलेट बार रखना नहीं भूलतीं, हालांकि वह मलाई और ऑलिव्स से दूर रहना पसंद करती हैं।
भाता है 'नो मेकअप लुक'
कई दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह दृष्टि भी एक आम लड़की की तरह जिंदगी जीना पसंद करती हैं। अपनी प्रोफेशनल डिमांड्स के उलट दृष्टि 'नो मेकअप लुक' ज्यादा पसंद करती हैं। कैजुअल ड्रेस में रहना उन्हें पसंद है, लेकिन उन्हें स्टाइलिश बैग कैरी करने का शौक है।
घूमने की शौकीन हैं दृष्टि धामी
View this post on Instagram2M !!!!! Yaayyyy !!!! Thank u for all the love and support !!!!!! I m truly blessed !!!
दृष्टि को घूमने में भी काफी मजा आता है। अक्सर वह अपने पति के साथ वेकेशन पर जाना पसंद करती हैं। जब भी उन्हें वक्त मिलता है तो वह अपनी मनपसंद जगहों पर वेकेशन की प्लानिंग कर लेती हैं। दृष्टि के घर वाले उनके लिए काफी सपोर्टिव हैं। उनकी ननद सुहासिनी धामी उन्हें बहुत पसंद करती हैं। सुहासिनी 'यहां मैं घर घर खेली', 'आज की वाइफ है सब जानती है', 'तेरे आने से' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
दृष्टि को अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम 2' में रोल निभाने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से इंकार कर दिया था क्योंकि उनका मानना था कि वह फिल्मों के लिए अभी तैयार नहीं है। हालांकि उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। अगर कभी संजय लीला भंसाली 'ब्लैक' की सीक्वल बनाएं तो उसमें भी दृष्टि ने काम करने की इच्छा जाहिर की थी। यही नहीं, दृष्टि फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर का गीत का किरदार भी निभाने की चाहत रखती हैं। दृष्टि को प्रियंका चोपड़ा का 'फैशन' फिल्म में निभाया किरदार भी पसंद आया था।
सलमान खान और करीना कपूर हैं फेवरेट
दृष्टि को बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज पसंद हैं। सलमान खान और करीना कपूर उनके फेवरेट हैं। साथ ही वह आमिर खान, रणबीर कपूर और रानी मुखर्जी को भी पसंद करती हैं। दृष्टि धामी के करीबी दोस्त हैं। इनमें सनाया ईरानी नकुल मेहता, करण सिंह ग्रोवर, कनिका माहेश्वरी और सुनैना गुलाटी जैसे कलाकार शामिल हैं। दृष्टि का 'गीत हुई सबसे पराई' के अपने को-स्टार गुरमीत चौधरी के साथ भी दोस्ताना है। इस शो के खत्म होने के बाद भी इनकी दोस्ती कायम बनी रही।
दृष्टि की लव स्टोरी की बेहद रोमांटिक है। बिजनेसमैन नीरज खेमका के साथ उनकी प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प रही है। दोनों ने 2015 में शादी कर ली थी और इसके बाद से यह कपल हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों