साल 2018 में #MeToo पर खुलकर बोलीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, सपोर्ट मिलने के साथ सेलेब्स में जमकर हुई भिड़ंत

#MeToo पर तनुश्री दत्ता के बोलने के बाद सामने आईं कई और एक्ट्रेसेस ने सुनाई अपनी आपबीती। तनुश्री के साथ इन एक्ट्रेसेस को मिला बॉलीवुड का सपोर्ट, लेकिन इस दौरान सेलेब्स में जुबानी जंग भी खूब हुई।

year  metoo movement tanushree support from  bollywood celebs fight main

बॉलीवुड में महिलाओं का हैरसमेंट होने के मामले दबे-छुपे तरीके से सालों से सामने आते रहे हैं। लेकिन इस बारे में खुद महिलाओं की तरफ से ज्यादा रिएक्शन नहीं आया। जब कभी महिलाओं ने इस बारे में चर्चा भी की, तो उन्हें उस पर सपोर्ट नहीं मिला। लेकिन साल 2018 इस मामले में खास रहा क्योंकि इस साल बॉलीवुड की महिलाओं ने अपने साथ होने वाले सेक्शुअल हैरसमेंट और ज्यादतियों पर खामोश रहने से इनकार कर दिया। हालांकि पश्चिमी देशों में इस तरह के metoo मूवमेंट की शुरुआत साल 2017 ही हो गई थी।

हमारे देश में इस मूवमेंट की शुरूआत हुई तनुश्री दत्ता के मामले से। तनुश्री ने एक दशक पहले फिल्म हॉर्न ओके की शूटिंग के दौरान हुई आपबीती सुनाई, जिसमें उन्होंने नाना पाटेकर पर सैक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया।

year  metoo movement tanushree support from  bollywood celebs fight inside

हालांकि शुरुआत में तनुश्री को लेकर राखी सावंत सहित कुछ और सेलेब्स ने आलोचना की, लेकिन धीरे-धीरे देश में मीटू मूवमेंट जोर पकड़ने लगा। तनुश्री के #MeToo पर बॉलीवुड की कई सेलेब्स ने खुलकर उनका समर्थन किया।

Read more :बॉलीवुड में आया #metoo का तुफान, चेतन भगत से लेकर कैलाश खैर तक पर उठी उंगलियां

year  metoo movement tanushree support from  bollywood celebs fight inside

ऐश्वर्या राय, नेहा धूपिया, सोफी चौधरी और गौहर खान जैसी चर्चित सेलेब्रिटीज ने तनुश्री को पूरा सपोर्ट दिया। ऐश्वर्या राय खुद भी सलमान खान के हैरसमेंट की शिकार हुई थीं, लेकिन उस समय में इस तरह का काई मूवमेंट नहीं चला था। हालांकि ऐश्वर्या राय ने अपने साथ हुए हैरसमेंट के बारे में खुले तौर पर चर्चा की थाी। तनुश्री के खुलकर बात करने को ऐश्वर्या ने सपोर्ट किया।

तनुश्री ने अपने ऊपर लगने वाले आरोपों से बेफिक्र रहते हुए खुलकर अपनी बात कही। हालांकि नाना पाटेकर ने इस तरह की बात होने से इनकार किया, लेकिन तनुश्री के कॉन्फिडेंस और बोल्डनेस को देखते हुए कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई ज्यादती पर बात करनी शुरू कर दी। इस दौरान साजिद खान, आलोक नाथ, सुभाष घई, कैलाश खेर और रजत कपूर जैसी फिल्म उद्योग की बड़ी हस्तियों पर यौन उत्पीड़न और कुछ मामलों में बलात्कार के आरोप लगे।

Read more : #metoo पर फाइट, कंगना के लिए गौहर खान और विकास बहल की पूर्व पत्नी ऋचा दुबे ने क्या कहा, जानिए

सुभाष घई पर ड्रग देकर रेप करने का लगा आरोप

year  metoo movement tanushree support from  bollywood celebs fight inside

बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले सुभाष घई, जिन्होंने सौदागर, कर्ज, खलनायक, राम लखन, खलनायक, ताल और इकबाल जैसी शानदार फिल्में दीं, पर सैक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे। राइटर महिमा कुकरेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिन्होंने उन्होंने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में खुलकर बात की। महिमा ने बताया कि किस तरह सुभाष घई ने प्रोफेशनल वर्क के बहाने उनके नजदीक आने की कोशिश की और एक दिन रिकॉर्डिंग लेट होने पर किस तरह से उन्हें ड्रिंक ऑफर हुई, जिसमें कोई नशीली चीज मिली हुई थी। महिमा ने लिखा कि इसके बाद नशे की हालत में ही सुभाष घई उन्हें एक होटल में ले गए और उनकी जींस उतारकर उनके साथ जबरदस्ती की।

चित्रांगदा सिंह ने सुनाई अपनी आपबीती

चित्रांगदा सिंह ने ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ फिल्म में अपने साथ हुए #MeToo के बारे में बात की। चित्रांगदा सिंह ने बताया कि क्यों उन्हें कुशान नंदी की यह फिल्म छोड़ने के मजबूर होना पड़ा, किस तरह उनसे ऐसा आपत्तिजनक सीन करने को कहा गया, जो उनके लिए करना पॉसिबल नहीं था। यह बात चित्रांगदा के लिए काफी शॉकिंग थी, इस दौरान वहां फोटोग्राफ डायरेक्टर से लेकर फीमेल प्रोड्यूसर भी थीं, लेकिन किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया। आखिरकार चित्रांगदा ने यह फिल्म छोड़ दी।

रेणुका शहाणे ने आलोकनाथ पर लगाए आरोप

year  metoo movement tanushree support from  bollywood celebs fight

आलोक नाथ पर 80 से 90 के दशक में टेलीविजन की जानी मानी प्रोड्यूसर और लेखिका विंटा नंदा ने सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया। विंटा नंदा ने सोशल मीडिया पर लंबा सा पोस्ट लिखा और अपनी आपबीती लोगों को बताई। #MeToo मूवमेंट की बयार में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी आलोकनाथ से जुड़ी अपने साथ हुई ज्यादती की बात कही। उन्होंने ग्लैमर वर्ड की महिलाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि ऐसी शायद ही कोई महिला हो जिसके पास ‘मी टू’ कहानी ना हो। सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की भाभी का चर्चित किरदार निभाने वाली रेणुका शहाणे ने इस फिल्म में उनके पिता का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर आलोक नाथ के व्यवहार पर कई सवाल उठाए। रेणुका ने आलोकनाथ के बारे में यहां तक कहा कि उनकी बदतमीजियों को कवर किया गया, जिससे इस तरह के मामले बढ़े।

#MeToo पर बॉलीवुड सेलेब्स भी भिड़ गए

year  metoo movement tanushree support from  bollywood celebs fight inside

तनुश्री और उनके जैसी और एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुई ज्यादती की बात पब्लिकली कही, लेकिन इसी दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर एक-दूसरे पर निशाना साधा और खूब खरी-खोटी सुनाई। इसमें सबसे चर्चित रहीं राखी सावंत। फिल्म हॉर्न ओके प्लीज में हुई विवाद के बाद तनुश्री ने फिल्म छोड़ दी थी और उनकी जगह पर राखी सावंत को लाया गया था। अपने अपमान और उसके बाद राखी सावंत को लाए जाने पर तनुश्री ने नाराजगी जाहिर की थी। तनु श्री ने कहा, 'मेरा रिप्लेसमेंट कोई क्लासी एक्ट्रेस होनी चाहिए थी।' इसके बाद राखी सावंत ने तनुश्री के लिए काफी भड़काऊ बातें कहीं। #MeToo के जोर पकड़ने के बाद राखी सावंत ने एक बार फिर से आग उगलनी शुरू कर दी। इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर मानहानि का मुकदमा कर 10 करोड़ रुपये की मांग की है। राखी ने तनुश्री को जवाब देते हुए कहा है कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान तनुश्री द्वारा उन्हें लोवर क्लास कहने पर वह उन पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करेंगी।

कंगना रनौत ने लगाई सोनम कपूर की क्लास

year  metoo movement tanushree support from  bollywood celebs fight

एक और भिड़ंत हुई कंगना रनौत और सोनम कपूर के बीच। दरअसल कंगना रनौत ने क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल पर फिल्म बनाए जाने के दौरान जरूरत से ज्यादा करीब आने की बात कही। इस पर सोनम कपूर ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से बयान दिया, तो कंगना ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उनकी खूब क्लास लगाई। कंगना के ऐसे तेवर देखकर सोनम कपूर बैकफुट पर आ गईं और मीडिया पर गलत बयानी का ठीकरा फोड़ दिया।

रवीना टंडन ने #MeToo के बहाने निकाली पुरानी दुश्मनी

year  metoo movement tanushree support from  bollywood celebs fight inside

फिल्म 'मोहरा' बनने के समय रवीना टंडन अक्षय कुमार के लिए दीवानी थीं। उस वक्त दोनों के रोमांस की चर्चा हर तरफ होती थी। इस बात के भी कयास लगाए गए थे कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। रवीना टंडन ने तो शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का सपना भी देख लिया था, लेकिन अक्षय कुमार ने उनका दिल तोड़ दिया और ट्वींकल खन्ना का हाथ थाम लिया। रवीना टंडन इससे काफी ज्यादा हर्ट हुई थीं और लंबे वक्त तक उन्होंने पब्लिकली अक्षय कुमार की आलोचना की थी, लेकिन बाद में अनिल थडानी के साथ शादी करके उन्होंने अपना घर बसा लिया। जब #MeToo ने जोर पकड़ा तो रवीना टंडन ने इशारों-इशारों में ट्वींकल खन्ना पर निशाना साधा। रवीना टंडन ने ट्वीट कर बॉलीवुड एक्टर्स की पत्नियों और ग्रलफ्रेंड्स को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा, 'वर्कप्लेस में उत्पीड़न इसलिए होता है क्योंकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स ऐसी हैं, जो अपने पतियों की गलत हरकतें जानने के बाद भी चुप रह जाती हैं। उन एक्ट्रेसेस के पति फ्लर्ट करने के बाद एक्ट्रेसेस का करियर बर्बाद कर देते हैं और बाद में उनके इशारे पर एक्ट्रेस रिप्लेस कर दी जाती है।'

Recommended Video

#MeToo पर भले ही बॉलीवुड में भूचाल आया हो, सेलेब्स के बीच में बयानबाजी हुई हो, लेकिन इतना जरूर है कि अब एक्ट्रेसेस अपने साथ होने वाली ज्यादती और सेक्शुअल हैरसमेंट को लेकर खुलकर बोल रही हैं और उन्हें सपोर्ट भी खुलकर मिल रहा है, जो आने वाले वक्त के लिए एक पॉजिटिव तस्वीर पेश करता है। बहरहाल यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है और हम यही उम्मीद करते हैं कि रुपहले पर्दे पर दिखने वाली सेलेब्स अपनी रियल लाइफ में भी उनती ही खुशमिजाज रहें और बिना किसी डर और दबाव के काम करें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP