सेलिब्रिटी को पूरी दुनिया फॉलो करती है वो कुछ भी करते हैं, लोग उनसे इंस्पायर होते हैं। सेलेब्रिटियों में समाज के रीति रिवाजों को बदलने का दम होता है। हमारे समाज में सिंगल मदर को लेकर अलग ही धारणा बनी हुई है। जिसे इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने बखूबी बदलने की कोशिश की है और काफी हद तक सफल भी हुई हैं। इन्होंने शादी भी की लेकिन किसी कारण से उनकी शादी असफल रही जिसके बाद ये अपने बच्चों का पालन पोषण अकेले ही की हैं।
बॉलीवुड की ऐसी कई सेलिब्रिटी मॉम हैं, जो समाज का मुंह बंद करते हुए अपने बच्चों की अच्छे से परवरिश की हैं। इन मम्मियों ने अपने पर्सनल लाइफ का तमाशा नहीं बनने दिया और बहुत ही हिम्मत से अपने बच्चों का पालन कर उन्हें कॉन्फिडेंट बनाया है। इन माताओं का सफर भले ही अलग रहा हो, लेकिन समाज की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने बच्चों को खुद के दम पर काबिल बनाया है। इस लेख में आज हम बॉलीवुड की उन माताओं के बारे में बताएंगे जिन्होंने अकेले ही अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा किया है।
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। इन्होंने कई बड़े और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। नीना गुप्ता ने अपनी फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता की अकेले ही परवरिश कर उन्हें बड़ा किया है। नीना गुप्ता ने मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स से शादी किए बगैर ही बेटी मसाबा की परवरिश की है। नीना एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ साथ बहुत अच्छी और सुपर मॉम हैं, जो अपनी बेटी के साथ हर परिस्थिति में साथ खड़ी रहती हैं। नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा को अपनी अलग पहचान बनाना सिखाया है। मसाबा ने एक्टिंग के अलावा फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है।
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड अदाकारा और पूर्वमिस यूनिवर्स सुष्मिता सेनने साल 2000 में बेटी रेनी को गोद लिया था। उस वक्त सुष्मिता की उम्र महज 24 साल थी। इसके बाद सुष्मिता ने साल 2010 में अपनी दूसरी बेटी अलीसा को भी गोद लिया था। एक सोशल मीडिया पोस्ट में सुष्मिता ने कहा था की जब में 24 साल की थी तब रेनी मेरे दिल से पैदा हुई थी। यह एक बड़ा फैसला था। उस वक्त बहुत से लोगों ने इस पर सवाल उठाया और कहा कि गोद क्यों लिया? बिना शादी किए बच्चे की परवरिश करेंगी? क्या आप सिंगल पैरेंट बनने के लिए तैयार हैं आदि? इन सभी सवालों को अपने बच्चियों की अच्छे से परवरिश करते हुए सुष्मिता ने जवाब दिया। सुष्मिता से आप अपने बच्चों को नई-नई चीजें सीखने के लिए कैसे प्रेरित कर सकती हैं, ये सीख सकते हैं। सुष्मिता अपनी बेटियों को नई चीजें सीखते रहती हैं और उन्हें एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भाग लेने के लिए प्रेरित करती हैं।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने अपनी 19 साल की शादी को खत्म करते हुए अभिनेता अरबाज खान से तलाक ले लिया था। तलाक लेने के बाद समाज में महिलाओं के ऊपर अलग ही दबाव पड़ने लगता है। ऐसे में मलाइका ने अपना सिर ऊंचा कर जिंदगी जीने का फैसला लिया। तलाक के बाद मलाइका (मलाइका अरोड़ा लुक) को उनके बेटे अरहान की कस्टडी मिली, जो कि वर्तमान में यूएस में पढ़ाई कर रहा है। तलाक लेने के बाद किसी भी महिला के लिए अलग होकर अपने बच्चे की परवरिश करना आसान नहीं होता है। ऐसे में मलाइका ने अपने बेटे का अकेले पालन पोषण कर इस बात को साबित कर रहीं हैं कि एक महिला अकेले होते हुए भी लोग अपने बच्चे का पालन पोषण कर सकती हैं। मलाइका से आप अपने बच्चों को आत्मनिर्भर कैसे बनाना है ये सीख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पहले के मुकाबले अब कैसे हो रहे हैं ज्यादा तलाक? नीना गुप्ता ने बताई यह वजह
अमृता सिंह
अभिनेत्री अमृता सिंह अपने पूर्व पति अभिनेता सैफ अली खान से साल 2004 में अलग हो गईं थीं। तलाक लेने के बाद अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चे यानी अभिनेत्री सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की पूरी कस्टडी बरकरार रखी। एक इंटरव्यू में सारा से जब उनकी मां के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था कि वह अपनी मां पर इतनी निर्भर हैं कि वह उनसे दूर नहीं रह पाएंगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां बहुत ही उदार स्वभाव की महिला हैं। इन सभी बातों से आप समझ सकते हैं कि अमृता सिंह ने अपने बच्चों का कितने अच्छे से पालन पोषण कर उन्हें इंडिपेंडेंट बनाया है। अमृता सिंह ने अपने बच्चों को प्यार जताना और सबको साथ लेकर कैसे चलना है ये सीखाया। इन गुणों अपने बच्चों को सिखा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सारा अली खान से लेकर तैमूर तक, बॉलीवुड की इन हसीनाओं के बच्चे दिखते हैं हूबहू उन जैसे
श्वेता तिवारी
छोटे पर्दे की मशहूर स्टार श्वेता तिवारी को कौन नहीं जानता। उन्होंने अपने सभी मुश्किलों को खत्म करते हुए सिंगल मदरहुड को अपनाया है। श्वेता तिवारी ने बहुत ही कम उम्र में राजा चौधरी से शादी की थी। लेकिन उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक लिया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी शादी की। हालांकि, अभिनव पर भी घरेलू शोषण का दावा करते हुए श्वेता ने इस शादी को खत्म भी कर दिया। श्वेता के पहले शादी से उनकी एक बेटी पलक तिवारी है, वहीं दूसरी शादी से एक बेटा रेयांश कोहली है। श्वेता ने अपने दोनों बच्चों का परवरिश अकेले ही किया है। आज के समय में उनकी बेटी पलक बॉलीवुड के फिल्मों में काम कर रहीं हैं। आप श्वेता तिवारी से अपने बच्चों को उनके करियर पर फोकस करने और आत्मनिर्भर कैसे बनना है ये सिखा सकती हैं।
बॉलीवुड की ये सिंगल मदर आपके लिए भी इंस्पिरेशन हो सकती हैं। अगर आप भी सिंगल मदर हैं या किन्हीं कारणों से आपके पार्टनर आपके बच्चों की परवरिश में आपका साथ नहीं दे पा रहे हैं, तो आप भी इनसे इंस्पायर होकर अपने बच्चों की परवरिश कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहे हर जिंदगी के साथ....
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों