पलक तिवारी के ये एथनिक लुक देखने में लगते हैं काफी स्टाइलिश, आप भी कर सकती हैं ट्राई

स्टाइलिश दिखने के लिए अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ऑउटफिट को चुनना बेहद जरूरी होता है।

best look of palak tiwari

श्वेता तिवारी टीवी जगत की काफी जानी मानी हस्तियों में से एक हैं। एक जमाना था जब इनके तरह-तरह के लुक्स को फैन्स जमकर फॉलो किया करते थे। आज भी श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री में ही काम कर रही हैं और कई बड़े शोज का हिस्सा भी हैं। लेकिन आज हम बात श्वेता की नहीं बल्कि उनकी बेटी पलक के स्टाइल स्टेटमेंट की करने वाले हैं। जिस तरह से श्वेता मॉडर्न और क्लासी चीजें स्टाइल करना पसंद करती हैं, ठीक उसी तरह से पलक भी अपने एथनिक अंदाज से काफी फैन्स का दिल जीत रही हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पलक तिवारी के कुछ ऐसे ऑउटफिट जिन्हें आप दिवाली से लेकर वेडिंग सीजन तक के लिए ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

सिंपल शरारा सूट में पलक (Palak Tiwari In Sharara Suit)

palak tiwari sharara suit

क्लासी और मिनिमल लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरीके का लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का शरारा सूट आपको मार्केट में करीब 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएगा। ऐसी ऑउटफिट के साथ आप ज्वेलरी के लिए पर्ल वर्क या सिल्वर ज्वेलरी को चुन सकती हैं।

येलो लहंगे में पलक (Palak Tiwari In Yellow Lehenga)

Palak Tiwari In Yellow Lehenga

लहंगे पर हुआ ये बारीक वर्क इसकी खूबसूरती को और बड़ा रहा है। इस तरह का लहंगा आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। हेयर स्टाइल के लिए आप बन बना सकती हैं और उसे सजाने के लिए आप ताजे गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

साटन साड़ी में पलक (Palak Tiwari In saree)

Palak Tiwari In saree

किसी शादी या बड़े फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी लुक बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। साड़ी प्लेन और साटन की है, इसलिए ब्लाउज के लिए हैवी जरकन वर्क को चुना गया है। ऐसी ऑउटफिट के साथ आप मेकअप को न्यूड कलर में रखें। साथ ही बेस मेकअप के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल जरूर करें। इस तरह की साड़ी आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :लॉन्ग कुर्ती में दिखना है स्टनिंग तो पहले जान लें यह स्टाइलिंग रूल्स

चिकन वर्क वाला प्लाजो सेट (Palak Tiwari In Chickenkari Palazzo Set)

Palak Tiwari In Chickenkari Palazzo Set

देखने में काफी क्लासी दिखाई दे रहा है ये कुर्ती के साथ प्लाजो सेट। इस पर हुआ ये चिकन वर्क लखनऊ की शान है। आपको इस तरह का मिलता-जुलता वर्क करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ज्वेलरी के लिए आप सिल्वर ज्वेलरी को चुनें।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये पलक तिवारी के ये एथनिक लुक्स जिन्हें आप भी कर सकती हैं अपने हिसाब से ट्राई पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP